PNB Net Banking कैसे शुरू करें? How to Activate Registration PNB Net Banking Hindi

PNB (Punjab National Bank) देश के बड़े बैंकों में एक है. देश के कई लोगों के Account इस बैंक में हैं. पहले अकाउंट में पैसे जमा करना हो या निकालना हो लोग बैंक जाकर ही ये काम किया करते थे लेकिन नेट बैंकिंग के शुरू होने से कई सारे काम आप कहीं भी बैठकर कर सकते हैं. आगे आगे हम जानते है (पंजाब नेशनल बैंक) PNB Net Banking Kaise Activate Kare ओर PNB Online internet Banking Registration की पूरी जानकारी. 

इनके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन बैंक से संबन्धित कामों को करने के लिए आपकी Net Banking Activate होनी चाहिए. PNB Mobile Banking का भी आप उपयोग कर सकते है PNB की PNB ONE Mobile Banking App कई प्रकार की बैंकिंग सुविधा देती है.

इसके लिए आप चाहे तो घर बैठे ही PNB Net Banking Account बना सकते हैं. इसके द्वारा आप घर बैठे ही Passbook, Cheque, Credit Card के लिए Apply कर सकते हैं.

पीएनबी नेट बैंकिंग अकाउंट कैसे बनाएं? How to Create PNB Net Banking Account?

PNB Online Registration Internet Banking अकाउंट बनाने के लिए दिया गया Process फॉलो करें.

– सबसे पहले PNB (पंजाब नेशनल बैंक) की Net Banking Website (https://pnbibanking.in/home.html) को ओपन करें.

– इस पर जाकर आपको Retail Banking ऑप्शन पर क्लिक करना है.

– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप New User पर क्लिक करें और नया अकाउंट बनाएं.

– नया PNB Net Banking Account बनाने के लिए आपको आपका Account Number चाहिए होगा. सबसे पहले उसे दर्ज करें.

– इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा और आपको Verify किया जाएगा. अगर आप Net Banking Account बना रहे हैं तो आपके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.

– इसके बाद आपको अपने ATM Card की Details जैसे एटीएम कार्ड का नंबर और एटीएम पिन नंबर डालकर Continue पर क्लिक करना होगा.

– जैसे ही आप Continue पर क्लिक करते हैं आपको एक PNB Net Banking User ID मिलती है. इसे लिख लें और अपने पास सुरक्षित रखें. अगर ये आपके पास नहीं रहेगी तो इसे वापस पाने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ेंगे.

– अब आपको अपना Password Set करना है. आप कोई अच्छा और Secure Password बनाए. ये पासवर्ड वो पासवर्ड होगा जो User ID के साथ आपको देना होगा.

– अब आपको एक और Password सेट करना है जिसे आप Transaction के समय उपयोग करेंगे.

– इसके बाद आपको Reset SMS Password डालना है. ये 4 अंकों का पासवर्ड होगा. जब आपको password बदलना होगा तब आपको इसकी जरूरत रहेगी.

– इसके बाद आपको नीचे I accept terms and condition के चेकबॉक्स पर क्लिक करना है और फिर continue के बटन पर क्लिक करें. आपका PNB Net Banking complete हो जाएगा और Registration Successful का मैसेज आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

PNB Net Banking कैसे लॉगिन करें? How to login PNB Net Banking?

PNB Net Banking लॉगिन करने के लिए आपको PNB की Official वेबसाइट पर जाना है और Retail Banking पर जाकर अपनी User ID और पासवर्ड डालना है. इस तरह से आप अपने PNB Net Banking अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं.

Benefits of PNB Net Banking PNB नेट बैंकिंग के फायदे 

Punjab National Bank Internet Banking के होने से आपको कई फायदे होते हैं. अगर आप इस पर अकाउंट बना लेते हैं तो आपको छोटे-छोटे कामो के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसकी मदद से Money Transfer कर सकते हैं, Mobile Recharge कर सकते हैं, Cheque Book, Passbook के लिए Apply कर सकते हैं, अपना Balance और Statement चेक कर सकते हैं. अपने अकाउंट पर निगरानी रख सकते हैं, Online PNB Retail Banking से Transaction करने पर Reward पा सकते हैं. अपने अकाउंट में छोटे-मोटे बदलाव कर सकते हैं.

Forgot PNB Net Baking Password भूलने पर क्या करें?

How to Reset PNB Net Banking Password कभी-कभी कुछ यूजर को अपनी आईडी तो याद रहती है लेकिन वे अपना पासवर्ड भूल जाते हैं ऐसी स्थिति में अपना पासवर्ड रीसेट करने में वे काफी घबराते हैं. इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही अपने नेट बैंकिंग अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले PNB की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएँ.

– यहां Retail Banking के Option पर क्लिक करें.

– इसमें अंदर आपसे आपका User ID मांगा जाएगा उसे दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें.

– इसके बाद अगले पेज पर आपको Forgot Password का ऑप्शन नजर आयेगा. उस पर क्लिक करें.

– जब आप Forgot Password पर क्लिक करते हैं तो आपसे फिर से आपकी User ID पूछी जाती है. अपनी User ID यहां सबमिट करें.

– जैसे ही आप इसे Submit करते हैं तो पीएनबी की तरफ से आपके Registered Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाता है. इस OTP को दर्ज करें और आगे बढ़ें.

– इसके बाद एक और फॉर्म खुलता है जिसमें आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल फिल करनी होती है. इसके बाद Continue पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.

– इसके बाद आपको Password Reset करने का ऑप्शन मिल जाता है.

– इस पेज पर आपको Login Password और Transaction Password दोनों तरह के पासवर्ड रीसेट करना होता है.

– इसके बाद Continue पर क्लिक करें.

– आपकी स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा की आपका पासवर्ड सफलता पूर्वक बदल दिया गया है.

– इसके बाद आप अपने नए Password के साथ अपना नेट बैंकिंग लॉगिन कर सकते हैं.

इस तरह आप PNB Net Banking New Registration कर के PNB के नेट बैंकिंग Account को बना सकते हैं और Login कर सकते हैं. अगर आप अपना पासवर्ड भूल (PNB Net Banking Forgot Password) जाते हैं तो उसका प्रोसैस भी आप जान चुके हैं.

pnb one app registration hindi

PNB ONE Mobile Banking App का उपयोग अगर आप करते हैं तो Google Play Store से डाउनलोड करने के बाद करने जैसे वेबसाइट पर जैसे Registration और Login का ऑप्शन पूछे जाते हैं आप उसी तरह से अपनी डिटेल PNB ONE App Submit करे. यहां पर भी आपको वेबसाइट पर जो फीचर दिए गए हैं वह आप अपने मोबाइल से आपको वह सारी सुविधाएं मिल जाती है.

इन सभी के अलावा यदि आपकी User ID या Customer ID आपसे गुम जाती है या आप भूल जाते हैं तो उसके लिए आपको सीधे अपनी बैंक की ब्रांच पर जाना होगा और आईडी को वापस पाने के लिए आवेदन करना होगा. इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपका काम हो जाएगा. इस असुविधा से बचने के लिए आप अपना User ID/Customer ID किसी अच्छी और सेफ जगह पर लिखकर रखें ताकि वो गुम न हो.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *