मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे – Recover Permanent Deleted Photos Mobile

आज के वक्त में अधिकतर लोग Mobile Phone का इस्तेमाल करते है और इसका एक मुख्य कारण है Mobiles का आसान और User-Friendly Interface से में इसे इस्तेमाल करना बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक सभी के लिए बड़ा आसान हो जाता है लेकिन चीज़े कितनी भी आसान हो पर इंसान से गलतियाँ तो अक्सर हो ही जाती है ऐसा इसलिए भी क्योंकि इंसान का मूल स्वाभाव ही गलतियाँ करना होता है.

अक्सर ही हमारे साथ हो जाता है के हमारे कुछ जरूरी Photos गलती से ही हमसे Delete हो जाते है ऐसा तब होता है जब या तो हम Phone की Storage सही कर रहे होते है या Albums Delete क्र रहे होते है या फिर ऐसा बच्चो के हाथो से भी हो जाता है जल्दी-जल्दी में हम एक-दो Photos देखकर सारी Album ही Delete के गलती कर देते है लेकिन उसके बाद जब हमारी Photos हमी नही मिलती तो हम उसे Recover कराने ले जाते है जहा हमारी Photos Recover भी हो जाती है.

इस तरह Pen Drive से Delete Data करे Recovery

Delete Photos Recover कैसे करे

आज हम आपको ऐसा ही एक तरीका बताने जा रहे है जिसे आप आपने Phone के सारे Delete हुए Photos को फिर से Recover कर सकते है इसके लिए कई लोग कहते है के आपको Phone को Root करना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप बिना Root किये Phone से Photos Recover क सकते है | बस ये ध्यान रखे के Photos सिर्फ Delete हुए हो न की Phone Reset हुआ हो.

Memory Card से Delete Data आसानी से करे Recovery

अगर आप आपने Deleted Photos के Phone के बदले Memory Card में लेने चाहते है तो भी आप इस तरीके से यह भी कर सकते है आपको इसके लिए एक Third-Party Application की मदद लेनी होगी जिसे आप Android Playstore ये Ios Store से Free Download कर सकते है ऐसा करके आप बड़ी आसानी से आपने Deleted Photos के Recover कर सकते है.

इस आप का नाम है Diskdigger Photo Recovery

1.आपको Diskdigger App को Install करके इसे Open करना  है.

2.इसके बाद आपको Option दिखेगा “Start Basic Photo Scan” का जिसपर के आपको पर Click करना है .

3.इसके बाद आपके Screen पर Scanning का Window आ जायेगा जहा के आप तमाम Photos को देख सके है इस Scanning में आपको थोडा Time लग सकता है.

Kharab Memory Card Ko Kaise Repair Kare

4.अब जब Scanning चल रही होगी तो जो Photos Screen पर आयेंगी उनके पास आपको एक छोटा Checkbox नजर आयेगा अब आपको जिन Photos को Restore करना है उस Checkbox पत Tick क्र दीजिये.

5.ऐसा करने से वो Photos Select हो जाएँगी इसके बाद बस आपको उपर दिए गये Recover बटन पर Click करना है.

इस तरह वापस आएंगी डिलीट हुई फोटोज

6.अब आपके सामने एक Window आयेगी जहा आपसे ये Location की मांग करेगा अब आप अणि इन Photos को Phone या Memory Card जहा भी सेव करना चाहते है बस वो Location Select कर दीजिये .ऐसा करते ही आपको आपके Phone के Notofication Bar पर Photo Recovery की Notification दिखाई देगी.

7.इसके बाद आपकी सारी Photos आपके Phone की Gallery में आ जाएँगी.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has 2 Comments

  1. dear sir muje apka post bahut achha laga hai or apne bahut hi achi trike se samjaya huaa hai thank this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *