JIO ने एक बार फिर से दिया AIRTEL को करारा जवाब, इतने सस्ते हुए Plans

अगर आज के वक्त में हम शहरी इलाकों की बात करे तो लगभग हर तीसरा इंसान एक Jio यूजर है। JIo की इस ग्रोथ का सबसे बड़ा कारण है Jio का किफायती Plans और Data Services। लेकिन अब Jio के customers में लगातार होते इजाफे को देखते हुए कई और Telecom Companies भी ऐसे ही Plans दे रही है जिनमे अभी तक Airtel सबसे आगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि Airtel भी Reliance Jio से काफी मैचिंग plans दे रहा है।

और आज हम आपको Airtel और Reliance Jio के कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में बताने जा रहे है। ये बात तो हम सभी को पता है के Airtel ने अपने 149 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स को अपडेट किया है। लेकिन इस बदलाव के बाद Reliance Jio ने भी Airtel को करार जवाब दिया है। Jio ने जवाब के तौर पर आपने सभी Prepaid plans को update किया है। और इस update के बाद Reliance Jio ने India के Telecom Sector में अब तक का सबसे सस्ता 4G plan मार्केट में पेश किया है।

Jio Fiber Broadband यूजर को मात्र ₹1000 में 100 MBPS की High Speed और Unlimited Internet

आइये हम आपको बताते है Jio के main plans के बारे में। ये तो हम सभी जानते है के पहले Jio में 149 के recharge पर 1.5GB data मिलता था। लेकिन अब इस update के बाद आपको 149 रुपये में ही रोज 3GB high-speed डाटा देगा। तो आइए अब हम आपको बताते है Jio के सभी Plans के बारे में।

बता दे के Reliance Jio जहा 149, 349, 399 और 499 रुपये वाले plans में अब तक 1.5GB data मिलता था अब उसी plan में आपको रोज 3GB data मिलेगा। और इन Plans की Validity 28, 70, 84 और 91 दिनों तक ही रहेगी। और इन plans के साथ-साथ आपको 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले Plans में भी रोज 3.5GB data मिलेगा, पहले आपको इन plans में आपको रोज 2GB Data मिलता था। और इन Plans की Validity भी क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों की ही होगी।

ऐसे करे पता आपकी ID पर Jio SIM कौन Use कर रहा है

वहीं अगर 299 के plan की बात करे तो अब आप इसमें 28 दिनों के लिए 4.5 GB high-speed data का आनंद ले सकते है। पहले इस plan में सिर्फ 3GB Data की मिलता था। इसके साथ-साथ 509 रुपये के Plan में अब 28 दिनों तक 5.5 GB data दिया जायेगा। पहले इसमें रोज 4GB data ही मिलता था।

इनके साथ ही 799 रुपये वाले Prepaid plans में भी 28 दिनों तक अब आप रोज 6.5 GB data दिया जायेगा।इसमें पहले हर रोज सिर्फ 5GB डाटा ही मिलता था। और Plans के बाद भी अगर आप 300 या उससे उपर के Recharge कराते है तो उसमे भी आपको 100 रुपये के Cashback और 300 से कम के किसी भी recharge पर आपको 20% का कैशबैक मिलेगा। लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए आपको MyJio App से Recharge करना होगा और Payment PhonePe के जरिए करना होगा।

Mobile Wallet से Aadhar Card Link करना : जानिए KYC से जुड़ी सभी ज़रुरी बातें

आपकी जानकारी के लिए बता दे के JIo के ये सारे नये plans 12 जून से शाम 4 बजे के बाद एक्टिव होगे और सिर्फ 30 जून 2018 तक ही available रहेंगे। ऐसे में आपको इसका फायदा लेने के लिए 12 जून की शाम 4 बजे से लेकर 30 जून की रात 11.59 बजे तक रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *