1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम, आप पर सीधे होगा असर

Rules Changing from 1 January 2021 नया साल आने के साथ-साथ भारत में कई सारे बदलाव होने वाले हैं जिनका सीधा असर भारत के सभी नागरिकों पर पड़ेगा. इसमें चेक पेमेंट से लेकर Fastag तक कई सारे बदलाव है. अगर आप इन्हें नहीं जानते हैं तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ये सारे बदलाव आपसे ही जुड़े हैं और आपके लिए ही लागू किए गए हैं. तो आइये जानते हैं की 1 जनवरी 2021 से देश में क्या बदलाव होने वाले हैं और इनका एक आम नागरिक पर क्या असर पड़ने वाला है.

Cheque Payment System में होगा बदलाव

किसी व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए या फिर किसी व्यक्ति से पेमेंट लेने के लिए हम सभी चेक का उपयोग करते हैं. चेक को लेकर कई सारे नियम हैं जो आपको पहले से पता होंगे लेकिन अब 1 जनवरी 2021 से चेक को लेकर एक नया नियम जारी होने वाला है जिसे आपको जान लेना चाहिए. 1 जनवरी से पॉज़िटिव पे सिस्टम लागू किया जाएगा जिसके तहत Cheque के जरिये 50 हजार से ज्यादा के पेमेंट करने पर कुछ जरूरी जानकारी को चेक देने वाले व्यक्ति को कन्फ़र्म कराना होगा. हालांकि ये कुछ हद तक चेक इशू करने वाले व्यक्ति पर निर्भर करेगा कि वो इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता है या नहीं. इस सुविधा के तहत चेक जारी करने वाला व्यक्ति SMS, Mobile App, Internet Banking के माध्यम से ये जानकारी दे सकता है.

Contactless Card Transaction की लिमिट बढ़ेगी

आप सभी पैसों का थोड़ा बहुत पेमेंट करने के लिए किसी दुकान पर या मॉल में अपने कार्ड का उपयोग जरूर करते होंगे. आपमें से कई लोगों के पास ऐसे भी कार्ड होंगे जिनमें आप कार्ड लगाए बिना ही सीधे पेमेंट कर सकते हैं. इस तरह के पेमेंट में सिर्फ कार्ड को मशीन के ऊपर एक बार रखना होता है. मशीन डाटा रीड कर लेती है और आप पेमेंट कर पाते हैं. तो इस प्रकार के ट्रांजैक्शन में पहले 2000 रुपये तक की लिमिट थी लेकिन 1 जनवरी से इसमें बदलाव किया जा रहा है. सरकार अब Contactless Card Payments की लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये कर रही है. ये लिमिट डेबिट और क्रेडिट दोनों तरह के कार्ड के लिए होगी. जिनमें 5000 रुपये तक के पेमेंट के लिए आपको पिन डालने की जरूरत नही रहेगी. इससे ज्यादा Payment करने पर आपको पिन का उपयोग करना पड़ेगा.

कारों के दाम बढ़ेंगे Increase Car Price From Jan 2021

कई लोग सोच रहे होंगे कि अगले साल कोई अच्छी सी कार खरीदेंगे लेकिन हर साल कार की कीमत तेजी से बढ़ती है. कार हो या बाइक हो. हर साल ये अपने मॉडल में कुछ बदलाव करते हैं जिसके चलते ये अपनी कीमतों में इजाफा कर देते हैं. अगर आप साल 2021 में Car खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कार पहले की तुलना में महंगी मिलने वाली है. अभी तक मारुति, महिंद्रा, रेनो और एमजी मोटर ने अपने दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. नए साल में ये सभी पॉपुलर कंपनी अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली हैं.

फास्टटैग होगा जरूरी Fastag Will Be Necessary

जब आप फोर व्हीलर या कोई बड़ा वाहन लेकर हाईवे से गुजरते हैं तो रास्ते में आपको टोल टैक्स पर रुकना पड़ता है क्योंकि यहाँ पर आपको टोल टैक्स देना पड़ता है. Toll Tax देने में कई बार काफी समय लग जाता है क्योंकि लाइन काफी लंबी होती है लेकिन सरकार ने आपके समय को बचाने के लिए फास्ट टैग की सुविधा दी है जिसे आप अपने वाहन पर लगवाकर टोल टैक्स पर ज्यादा देर रुके बिना वहाँ से जा सकते हैं. अब 1 जनवरी से सभी चार पहिया वाहनों के लिए Fastag लगवाना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई वाहन नेशनल हाइवे के टोल नाके से बिना फास्ट टैग गुजरता है तो उसे दोगुना चार्ज देना होगा. वर्तमान में सभी टोल प्लाजा पर 80 प्रतिशत लाइन को फास्ट टैग और 20 प्रतिशत लाइन को कैश में इस्तेमाल किया जा रहा है.

मोबाइल नंबर में होगा बदलाव Change in Mobile Number

अभी तक आप किसी भी व्यक्ति को कॉल करने के लिए सीधा उसका नंबर डायल करते थे लेकिन अब नए साल से आपको अपने कॉल करने के तरीके में थोड़ा परिवर्तन करना पड़ेगा. दरअसल जब आप लैंडलाइन से किसी मोबाइल पर कॉल करेंगे तो आपको शुरू में 0 का इस्तेमाल करना होगा और उसके बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर डायल करना होगा. अगर आप बिना 0 लगाए कॉल करेंगे तो कॉल नहीं लगेगा. तो नए साल से जब भी लैंड लाइन से किसी मोबाइल पर कॉल करें तो ध्यान रखें कि आप शुरू में 0 जरूर लगाए.

म्यूचुअल फंड के नियम बदलेंगे Mutual Fund Rules Will Change

अपनी सेविंग्स पर अच्छे रिटर्न पाने के लिए कई लोग अपना पैसा Mutual Fund में लगाते हैं. सेबी ने मल्टीकैप म्यूचुअल फ़ंड के लिए असेट एलोकेशन के नियम में बदलाव किया है. नए नियम के मुताबिक अब फंड्ज का 75 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा. जो अभी तक 65 प्रतिशत हुआ करता था. नए नियमों के मुताबिक फ़ंड के स्ट्रक्चर में भी बदलाव होगा. फंड को मिड कैप और स्माल कैप में 25-25 प्रतिशत निवेश करना जरूरी होगा. वहीं 25 प्रतिशत लार्ज कैप में लगाना होगा.

UPI Payments पर देना होगा चार्ज

यूपीआई पेमेंट्स को लेकर बहुत समय से काफी सारी खबरे आ रही थी. अब 1 जवारी 2021 से इनके नियमों में भी बदलाव होने वाला है जिसका सीधा असर इन्हें उपयोग करने वाले यूजर्स पर पड़ेगा. 1 जनवरी से UPI के जरिये पेमेंट करना महंगा हो जाएगा क्योंकि पेमेंट करने पर आपसे चार्ज वसूला जाएगा. सरकार ने थर्ड पार्टी की ओर से चलाये जा रहे ऐप्स पर Extra Charge लगाने का ऐलान किया है. ये चार्ज कितना हगा इस बारे में नए साल में ही पता चल पाएगा.

जीएसटी के नियमों में बदलाव Changes in GST Rules

जो लोग बिजनेस करते हैं उन्हें सरकार को GST देना पड़ता है. छोटे व्यापारियों को लाभ देते हुए सरकार ने जीएसटी के नियमो में बदलाव किया है. जिसके तहत छोटे कारोबारी को सरल, (Quarterly GST Return Filing) त्रैमासिक जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की सुविधा मिलेगी. नए नियम के तहत जिन कारोबारियों का टर्न ओवर  5 करोड़ से कम है उन्हें हर महीन रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी. नया नियम लागू होने के बाद आपको केवल 8 GST भरने है जिनमें से जार GSTR 3B हैं और 4 GSTR 1 हैं.

Without Internet Money Transfer बिना इन्टरनेट दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

PNB Net Banking कैसे शुरू करें? How to Activate Registration PNB Net Banking Hindi

Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?

Indane Gas Cylinder Booking नया नंबर जारी जानिए कैसे बुक करें इंडेन गैस सिलेन्डर

1 जनवरी से साल बदलने के साथ ही ये नियम भी बदल जाएंगे. इन नियमों को ध्यान में रखकर आप नए साल की शुरुवात कर सकते हैं. ये नियम आपको सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे इसलिए इन्हें जानना काफी जरूरी होता है. इन सभी के अलावा कई सारे फोन में व्हाट्सएप अपना सपोर्ट 1 जनवरी से बंद करने वाला है. अगर आपके पास बहुत ज्यादा पुराने फोन हैं तो हो सकता है कि आपके फोन में 1 जनवरी से व्हाट्सएप चलना बंद हो जाए. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Vehicle Full Details

नंबर से निकलेगी गाड़ी के साथ मालिक पूरी जानकारी

अधिकतर देखा जाता है की लोग Accident करके भाग जाते है. और क़ानूनी कारवाही से बच जाते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यों की Government Of…

lic whatsapp service in hindi

LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service

भारत के हर घर में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होगा जिसने LIC की Policy खरीदी हो. ये हर महीने प्रीमियम जमा करते हैं और Mature…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *