Rummy क्या है, कैसे खेलें, फेमस रमी Website और Apps

Smartphone के आने से पूरी दुनिया में कई तरह के बदलाव हुए हैं. पहले लोग बैंक जाकर पैसे निकालते और डालते थे आजकल स्मार्टफोन से डालते हैं. पहले लोग स्कूल, कॉलेज कोचिंग में पढ़ाई किया करते थे आजकल लोग स्मार्टफोन पर पढ़ते हैं. पहले लोग मैदान में खेला करते थे और अब स्मार्टफोन पर खेलते हैं. पहले लोग ताश के पत्तों के द्वारा Rummy खेलते थे और अब स्मार्टफोन पर खेलते हैं. स्मार्टफोन ने कई खेलों को एक छोटी सी स्क्रीन पर लाकर रख दिया है. हालांकि लोग इस छोटी सी Screen पर Games को काफी पसंद करते हैं. लोग स्मार्टफोन पर ही Rummy को खेलना काफी पसंद कर रहे हैं यही वजह है की Online Rummy Smartphone यूजर के बीच काफी पॉपुलर हो रही है. 

ऑनलाइन रमी क्या है? What is Rummy online?

ऑनलाइन रमी (Online Rummy) एक तरह का खेल है जिसे पहले आप ताश के पत्तों के साथ खेला करते थे. इसमें आपको पत्तों के अलग-अलग सेट बनाने होते हैं. जिसका सेट पूरा और बड़े पत्तों का बन गया वो इस गेम में जीत गया. हालांकि इसे खेलने के लिए आपकी मैथ और आपके लॉजिक अच्छे होने चाहिए. यानी ये Games पूरी तरह दिमाग से खेला जाता है. इस Games को खेलने के लिए कई वेबसाइट हैं और कई एप हैं. इन्हें खेलने के लिया आपके पास Internet का होना जरूरी है क्योंकि ये गेम पूरी तरह ऑनलाइन है.

ऑनलाइन रमी कैसे खेलते हैं? How to Play Rummy Online?

Online Rummy Kaise Khelte Hain – ऑनलाइन रमी खेलने के लिए आपको कोई भी Rummy App या वेबसाइट को ओपन करना होगा. इसमें आपको एक डेस्क दी जाती है. इस डेस्क पर आपको 13 पत्ते दिये जाते हैं और 13 पत्ते दूसरे व्यक्ति को दिये जाते हैं जो आपका विरोधी होता है. आपको जो 13 पत्ते दिये जाते हैं उन पत्तों से 4 तरह के पैटर्न बनाने होते हैं. यानी जो पत्ते आपको मिले हैं आपको उससे 4 तरह के ग्रुप बनाने हैं. अगर आप इन ग्रुप को सही तरीके से बना लेते हैं तो आप इस गेम को जीत जाते हैं.

Rummy Sequence In Hindi

रमी में जिन ग्रुप को बनाने की बात हम कर रहे हैं उन्हें रमी में सीक्वेंस कहा जाता है. ये मुख्य तौर पर 4 प्रकार के होते हैं. 1) प्योर सीक्वेंस 2) इंप्योर सीक्वेंस 3) प्योर सेट 4) सीक्वेंस

Pure Sequences क्या होता है?

प्योर सीक्वेंस वो सीक्वेंस होता है जिसमें आपने एक  ही प्रकार के तीन पत्ते चुने हो जो एक के बाद एक हो. जैसे 4,5,6. इनमें एक बात का ध्यान रखना चाहिए की जिन पत्तों का प्योर सीक्वेंस आप बना रहे हैं वो एक ही सेट के हो. यानी वो एक ही रंग और एक ही प्रकार के हो तब जाकर प्योर सीक्वेंस बनेगा. प्योर सीक्वेंस में आप जोकर का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

Impure Sequence क्या होता है?

इंप्योर सीक्वेंस भी प्योर सीक्वेंस की तरह ही होता है पर इसमें थोड़ा सा अंतर होता है. इंप्योर सीक्वेंस में भी आपको एक के बाद एक पत्तों का सेट बनाना होता है जिसमें कुल 3 पत्ते होने चाहिए. जैसे 2,3,4. अब अगर इसमें कोई पत्ता आपके पास नहीं है तो आप उसकी जगह पर जोकर का इस्तेमाल करके उस सेट को पूरा कर सकते हैं. इस तरह के सेट को इंप्योर सेट कहा जाता है. इसमें सेट बनाने के लिए पत्तों का एक ही सूट और एक ही रंग का होना जरूरी है.

Pure Set क्या होता है?

प्योर सेट भी तीन पत्तों का बनता है. इसमें आपके पास एक जैसे तीन पत्ते होने चाहिए. जैसे तीन इक्के, तीन पंजे आदि. ये अलग-अलग सूट के होंगे. एक सूट में एक जैसे तीन पत्ते होना संभव नहीं है. बस आपके पास अगर एक जैसे तीन पत्ते दिख रहे हैं तो इनका एक सेट बना लें. इसे प्योर सेट कहा जाएगा. हर खेल में इनका एक सेट बनाना जरूरी होता है.

Sequence क्या होता है?

सीक्वेंस इस खेल का सबसे अहम हिस्सा होता है. सीक्वेंस 4 पत्तों के द्वारा बनाया जाता है. इसमें चार पत्ते एक के बाद एक नंबर के होने चाहिए. जैसे 2,3,4,5. इसमें भी आपको एक ही सूट के अलग-अलग पत्तों का प्रयोग करना होता है. इसमें आप जोकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जोकर की भूमिका

Online Rummy में Joker काफी महत्वपूर्ण होता है. अगर आपके पास एक से ज्यादा जोकर हैं तो आपके जीतने के चांस काफी बढ़ जाते हैं. वहीं अगर आपके पास एक भी जोकर नहीं है तो आपके हारने के चांस बढ़ जाते हैं क्योंकि ऐसी स्थिति में दूसरे व्यक्ति के पास ज्यादा जोकर होते हैं. जोकर का इस्तेमाल आप किसी भी पत्ते की जगह कर सकते हैं. अगर किसी सेट में आपको किसी पत्ते की कमी पड़ रही है तो आप जोकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑनलाइन रमी कैसे खेलें? How to Online Play Rummy Card Game

ऑनलाइन रमी खेलने के लिए कोई भी रमी वेबसाइट या एप पर जाएं. यहां खेलने के लिए आपको एक डेस्क और 13 पत्ते दिये जाते हैं. इसी तरह की डेस्क और 13 पत्ते दूसरे व्यक्ति को भी दिये जाते हैं जो आपके साथ ऑनलाइन खेल रहा होता है. अब इसमें जीतने के लिए आपको 3 तरह के सेट बनाने होते हैं. इनमें से एक प्योर सेट, एक सीक्वेंस (एक 4 पत्तों वाला सीक्वेंस और एक 3 पत्तों वाला सीक्वेंस) होना चाहिए. जब आप ये तीनों बना लें तो आप इसे शो कर सकते हैं. खेल के दौरान आप एक-एक करके कुछ पत्तों की अदला-बदली भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन रमी के लिए वेबसाइट और एप Website and App for Online Rummy

अगर आप रमी खेलना चाहते हैं तो इसे अपने स्मार्टफोन या कम्प्युटर/लैपटाप की मदद से खेल सकते हैं. अगर आप वेबसाइट पर खेलना चाहते हैं तो इसके लिए कम्प्युटर की मदद लें और एप पर खेलना चाहते हैं तो स्मार्टफोन पर खेलें. यहां हम आपको कुछ प्रमुख वेबसाइट और एप के नाम बता रहे हैं जहां आप Online Rummy खेल सकते हैं. Adda52, Classic Rummy, Junglee rummy, Taj Rummy, Rummy Circle, Indigo Rummy, Rummy Passion, Rummy Villa, Deccan Rummy, Khelplay Rummy, Ace2Three.

लॉकडाउन की बोरियत को दूर कर रहे ये Most Popular Mobile Games

Typing Speed कैसे बढ़ाएं टाइपिंग स्पीड बढ़ाने वाले Games

MPL App क्या है,MPL से पैसे कैसे कमाएं?

Dream 11 क्या है, टीम कैसे बनाएं, पैसे कैसे कमाएं?

Best Cricket Game For Android Mobile Free Download

Online Rummy एक काफी अच्छा गेम है और भारत में ये लीगल है. इसे खेलने से आप पैसे तो कमा ही सकते हैं साथ ही आप अपनी बौद्धिक क्षमता का भी विकास कर सकते हैं. इसे खेलने में आपको काफी दिमागी कसरत करनी पड़ती है. ये गेम आपके दिमाग के लिए भी काफी अच्छा है. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *