SBI Quick Service क्या है? SBI Account Balance मिस कॉल देकर कैसे जाने?

SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है. ये जितना बड़ा बैंक है इसके उतने ज्यादा ग्राहक है. इन सारे ग्राहकों को अच्छी सर्विस देना एक बहुत बड़ा काम है. वैसे आजकल हर बैंक डिजिटल हो गया है ताकि लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए बैंक के चक्कर न लगाना पड़े. अब मान लीजिये आपको अपना बैंक बैलेन्स ही चेक करना (SBI Bank balance inqury) हो तो क्या बैंक जाएंगे. नहीं न आप ये काम बस एक मिस कॉल देकर भी कर सकते हैं. एसबीआई ने ऐसी ही एक सुविधा एसबीआई क्विक (SBI Quick) लॉंच की है जिसमें आप कई तरह के फायदे उठा सकते हैं.

एसबीआई क्विक क्या है? (What is sbi quick?)

एसबीआई क्विक (sbi quick) एक ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस है (Online banking service) जिसके जरिये आपको सिर्फ एक missed call के जरिये बैंक से जुड़ी जानकारी मिलती है. ये सेवा काफी अच्छी है. आप इसका फायदा घर बैठे उठा सकते हैं. ये उन लोगों के लिए भी अच्छी सुविधा है जो ज्यादा पढ़ना-लिखना नहीं जानते हैं. उन लोगों को बस एक मिस कॉल देना है और उनके सामने उनका बैंक बैलेन्स आ जाएगा.

एसबीआई क्विक का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएँ? (registration of sbi quick?)

एसबीआई क्विक का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए या फिर इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए जिसे आपने अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाया है. आपके पास वो नंबर होगा तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे. अगर वो नंबर आपके पास मौजूद है तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

– सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को एसबीआई क्विक आईवीआरएस पोर्टल पर दर्ज करवाना होगा.

– SBI क्विक आईवीआरएस पर दर्ज करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG<स्पेस>खाता संख्या लिखकर 09223488888 एसएमएस करना होगा.

– इस SMS के जवाब में आपको एक और SMS मिलेगा जिसमें आपको एसबीआई क्विक पर सफलता पूर्वक रजिस्टर होने की जानकारी दी जाएगी.

मिस कॉल देकर बैंक बैलेन्स कैसे चेक करें? (sbi account balance chek by missed call)

अभी तक आपने अपना नंबर एसबीआई क्विक के पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया. अब आपको अपना एसबीआई बैंक बैलेन्स चेक करना है तो आपको बस 09223766666 पर मिस कॉल देना है. अगर आप मैसेज के जरिये अपना SBI Bank Balance चेक करना चाहते हैं तो आपको मैसेज में जाकर BAL टाइप करना है और उसे 09223766666 पर सेंड करना है. आपको दोनों ही स्थिति मैसेज के जरिये ही इस बात की जानकारी दी जाएगी की आपके अकाउंट में कितना बैलेन्स है.

sbi-quick-service-sbi-account-balance-kaise-jaane

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें? (sbi bank account mini statement check by miss call)

मोबाइल पर अगर आप SBI Mini Statement निकालना चाहते हैं तो आपको 09223866666 पर मिस कॉल देना होगा. अगर आप ये जानकारी मैसेज भेजकर पाना चाहते हैं तो आपको मैसेज में ESTMT टाइप करके उसे 09223866666 पर सेंड करना होगा. अब आपको कुछ ही देर में मैसेज के जरिये आपके अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट की जानकारी मिलेगी.

मोबाइल से चेकबुक के लिए कैसे अप्लाई करें? (apply for chequebook for sbi account holder)

एसबीआई क्विक पर यदि आप रजिस्टर्ड हैं तो आप एसबीआई चेकबुक के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एक मैसेज भेजना होगा. मैसेज में आपको CHQREQ लिखकर उसे 09223588888 पर भेजना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक और मैसेज आएगा. इस मैसेज आपको चेक के डिजिट लिखे आएंगे. इन डिजिट को आपको दूसरे मैसेज में लिखकर भेजना होगा. दूसरे मैसेज में आपको CHQACCY6 और डिजिट नंबर लिखकर भेजना है. इस मैसेज में आपको कहीं भी स्पेस नहीं देना है. इस मैसेज को आपको 09223588888 पर भेजना है. इस मैसेज के जाने के बाद आपकी चेकबुक बनने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी.

एसबीआई क्विक एक काफी अच्छी सुविधा है जिसका लाभ SBI के ग्राहक उठा सकते हैं. अगर उन्हें इसके उपयोग में कोई भी दिक्कत आ रही है या फिर कोई चीज समझ नहीं आ रही है तो वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से HELP लिखकर 09223588888 पर मैसेज करें. SBI Quick से जुड़ी सारी जानकारी आपको मैसेज के जरिये भेज दी जाएगी.

आप भी हैं SBI खाताधारक, तो मां का सरनेम किसी को न बताएं

SBI के साथ ये काम करके कमा सकते है 15,000 रूपए हर महीने

Bank PO Preparation: बैंक पीओ कैसे बनें, बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न और सिलेबस

Galti Se Kisi Dusre Account Me Paise Chale Jaye To Ye Kare Kaam

NPA क्या होता है NPA Account कब बन जाता है?

SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *