Screen Mirroring क्या है? स्क्रीन मिररिंग कैसे करें?

What is screen mirroring स्मार्टफोन और इन्टरनेट ने हमारी दुनिया पूरी तरह बदलकर रख दी है. इन दोनों के साथ ही कई सारी नई टेक्नोलॉजी का जन्म हुआ है जिसमें स्क्रीन मिररिंग काफी खास टेक्नोलॉजी है. स्क्रीन मिररिंग की मदद से हम एक डिवाइस की स्क्रीन को दूसरी डिवाइस की स्क्रीन पर देख सकते हैं. अब आपके दिमाग में सवाल आ रहे होंगे कि स्क्रीन मिररिंग क्या है? स्क्रीन मिररिंग कैसे करें? तो इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगे.

स्क्रीन मिररिंग क्या है?

Screen Mirroring एक ऐसी टेक्नोलोजी है जिसकी मदद से आप अपनी डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, कम्प्युटर आदि की स्क्रीन को एक दूसरी स्क्रीन पर देख सकते हैं. इसे करने में कभी इन्टरनेट की जरूरत होती है तो कभी नहीं भी होती है. स्क्रीन मिररिंग के साथ आप अपने डिवाइस की चीज किसी दूसरी डिवाइस पर दूसरे व्यक्ति को भी दिखा सकते हैं. यानि अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्स्क्रिप्शन है और आपके दोस्त के पास नहीं है तो आप स्क्रीन मिररिंग की मदद से उसे वो नेटफ्लिक्स का कंटैंट दिखा सकते हैं जिसे आप देख रहे हैं. हालांकि दूसरी डिवाइस पर वही डिस्प्ले होगा जो रियल टाइम पर आपके फोन में Display हो रहा होगा.

स्क्रीन मिररिंग और स्ट्रीमिंग में क्या अंतर है?

कई लोग स्ट्रीमिंग को ही स्क्रीन मिररिंग समझ बैठते है जो गलत है. स्ट्रीमिंग एक अलग टेक्नोलॉजी है. स्ट्रीमिंग में आप अपने डिवाइस पर इन्टरनेट पर मौजूद चीजों को इन्टरनेट की सहायता से ढूंढकर देखते हैं. जैसे आपको यूट्यूब पर कोई वेबसीरीज देखनी है तो आप खुद अपने डिवाइस पर उसे सर्च करेंगे और उसे अपने डिवाइस पर देखेंगे. लेकिन जब आप अपने डिवाइस पर उसे स्ट्रीम कर रहे हैं और उसी समय आप दूसरे व्यक्ति को भी वही चीज दिखाना चाहते हैं जो आपके स्मार्टफोन की Display पर चल रही है तो आपको स्क्रीन मिररिंग टेक्नोलॉजी उपयोग करना पड़ेगी. स्ट्रीमिंग में आपको सिर्फ एक ही डिवाइस की जरूरत होती है जबकि मिररिंग के लिए कम से कम दो डिवाइस होना चाहिए.

फोन से फोन में स्क्रीन मिरर कैसे करें?

अगर आपके पास स्मार्टफोन है और दूसरे व्यक्ति के पास भी स्मार्टफोन है तो आप आसानी से एप के जरिये स्क्रीन मिरर कर सकते हैं. कुछ एप में आपको इन्टरनेट की जरूरत पड़ सकती है लेकिन यदि वो व्यक्ति आपके पास में ही है तो आप हॉटस्पॉट के जरिये भी Screen Mirroring कर सकते हैं. यहाँ हम आपको कुछ स्क्रीन मिरर एप के बारे में बता रहे हैं. ये एप फोन से फोन में स्क्रीन मिरर करने के काम तो आते ही हैं साथ ही ये पीसी, लैपटाप और टीवी में मिररिंग के काम भी आते हैं.

1) Apower Mirror

2) Screen Share

3) Air Mirror

4) Phone Viewer

5) Live Screen

कम्प्युटर से कम्प्युटर या लैपटाप में स्क्रीन मिरर कैसे करें?

Computer से कम्प्युटर या लैपटाप पर स्क्रीन मिरर करने के लिए आपको इन्टरनेट और एक सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है. आप चाहे तो पास के कम्प्युटर में LAN Cable के जरिये भी कर सकते हैं लेकिन अधिकतर लोगों को दूर बैठे लोगों के साथ अपनी स्क्रीन शेयर करनी होती है. इसलिए हम आपको उसी तरीके के बारे में बता रहे हैं जिसके साथ आप दूर बैठे लोगों के साथ अपनी स्क्रीन शेयर कर पाओ और उनकी स्क्रीन भी एक्सेस कर पाओ.

कम्प्युटर से स्क्रीन मिरर करने के लिए आपको Anydesk नाम का सॉफ्टवेयर इन्टरनेट से डाउनलोड करना होता है. आप चाहे तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. नहीं तो आप सीधे इसे दी गई लिंक (https://anydesk.com/) से डाउनलोड कर सकते हैं.

What is screen mirroring

AnyDesk को उपयोग करने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

– सबसे पहले अपने कम्प्युटर में Anydesk सॉफ्टवेयर को ओपन करें और जिस व्यक्ति के साथ आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं उसे भी Anydesk ओपन करने के लिए कहें.

– Anydesk उपयोग करते समय आप दोनों के पास एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन होना चाहिए.

– जब ये ओपन हो जाएगा तो दोनों डेस्क पर आपको एक कोड दिखाई दे रहा होगा. और उसके नीचे एक Code की जगह खाली होगी. तो नीचे वाली जगह में आपको उस व्यक्ति के Anydesk का कोड फिल करना है.

– Code फिल करने के बाद Connect पर क्लिक करें.

– जब आप ये सब करेंगे तो दूसरे व्यक्ति के पास मैसेज जाएगा कि क्या वो आपको कनैक्ट करना चाहता है तो उसे अपनी परमिशन देनी है.

– इस तरह आप कम्प्युटर और लैपटाप पर अपनी स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं.

मोबाइल से टीवी पर स्क्रीन मिररिंग कैसे करें?

मोबाइल से टीवी पर स्क्रीन मिरर करने के काफी तरीके हैं लेकिन ये तरीके आपकी टीवी की टेक्नोलॉजी पर निर्भर करते हैं. अगर आपका टीवी पुराना एलसीडी है जिसमें इन्टरनेट आदि का एक्सेस नहीं है तो आपको अलग तरीके से स्क्रीन मिरर करना होगा और अगर आपका टीवी एक स्मार्ट टीवी है तो आपको अलग तरीके से स्क्रीन मिरर करना होगा.

What is screen mirroring

– अगर आपका टीवी एक नॉर्मल LED या LCD टीवी है जिसमें पीछे की तरफ यूएसबी पोर्ट हैं तो आपको स्क्रीन मिररिंग के लिए गूगल का डिवाइस ‘क्रोम कास्ट’ खरीदना पड़ेगा. आप इसे अपने टीवी में कनैक्ट करके और इसकी एप को मोबाइल में डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं यानि की मिररिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इस डिवाइस से आपका टीवी एक स्मार्ट टीवी में बदल जाता है. यानि आप अपने टीवी पर यूट्यूब, नेटफ्लिक्स आदि विडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट भी इन्टरनेट की मदद से चला सकते हैं.

– अगर आपके पास एक स्मार्ट टीवी है जिसमें इन्टरनेट का उपयोग हो जाता है तो आप सीधे किसी स्क्रीन मिररिंग एप की मदद से या अपने फोन में Screen Cast नाम के फीचर से फोन की स्क्रीन को टीवी पर चला सकते हैं. कई टीवी में सीधे यूएसबी केबल के जरिये इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. ये सब आपकी टीवी की टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर करता है.

अब आप सीख गए होंगे कि स्क्रीन मिरर कैसे करें? अलग-अलग डिवाइस में स्क्रीन मिरर कैसे होती है? कभी भी अपने कम्प्युटर या लैपटाप का स्क्रीन किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर न करें जिसे आप बिलकुल भी नहीं जानते हैं. ऐसे में हो सकता है कि वो आपके कम्प्युटर के साथ कुछ छेड़छाढ़ करे और आप उसे समझ न पाओ.

Remote Desktop क्या है, Best Remote Desktop Software कौन से हैं?

Anycast कैसे काम करता है, Anycast की कीमत कितनी होती है?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *