हमारे स्मार्ट फ़ोन में कई बार Unknown number या wrong नंबर से आने वाले कॉल हमे परेशान कर देते है फिर ऐसी स्थिति में कई यूज़र उन नंबर्स के कॉल को उठाना बंद कर देते है या उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल देते है हालांकि जिन यूजर्स के पास में Truecaller App होता है उस ऐप की हेल्प से वह उस नंबर की पूरी जानकारी निकाल लेते है लेकिन उन लोगो का क्या जिनके पास में यह ऐप मौजूद नहीं है उन्ही user के लिए हम बिना Truecaller App के Unknown number की location कैसे निकालनी है इस के बारे में बताने वाले है.
ऐसे निकाले बिना Truecaller के किसी भी नंबर की location :-
• सबसे पहले user को अपने स्मार्ट फ़ोन में अर्थात् destop पर teace.bharatiyamobile.com की साईट को ओपन करना है.
• इस साईट पर आपको Unknown number को डालकर सर्च करना है.
• इसके बाद में इस Unknown number से जुड़ीं हर जानकारी और location आपको दिखाई देने लगेगी.
• यहाँ पर जो भी डिलेट सर्च होती है उसमे नंबर से जुड़े टेलिकॉम ऑपरेटर की भी आपको पूरी डिटेल्स दी जाती है.
• इसके अलावा नंबर GSM है या CDMA इसकी भी डिटेल्स आपको मिल जाती है.
• इसके साथ ही नंबर से जुड़ीं अन्य जानकारी यहाँ पर नीचें की ओर शो होने लगती है.
• जिसमे फ़ोन किस state का है यह जानकारी होती है.
Truecaller में होते हैं ये 6 कमाल के Features
Truecaller 8 का तोहफा, Video Calling, Banking में होगी आसानी