India Leading Gadget Accessories Manufacturer Company UBON ने Portfolio मैं न्यू डिवाइस को शामिल करते हुए 40 Inch की Smart LED TV को लॉन्च किया. कंपनी द्वारा लांच की गई LED TV में Full HD Ready Display का शानदार अनुभव मिलेगा यह डिस्प्ले शानदार Viewing Experience प्रदान करता है.
कंपनी के द्वारा लांच किए गए इस टीवी को Make in India कॉन्सेप्ट के अंतर्गत मार्केट में उतारा गया है. यूजर्स को UBON की स्मार्ट एलईडी टीवी में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलेगी.
Contents
UBON Smart LED TV
मैड इन इंडिया के तहत UBON कंपनी द्वारा लांच की गई 40 inch LED TV Price मात्र 18,999 रुपए रखी गई है. आप इस टीवी को ऑफलाइन और ऑनलाइन सभी प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस टीवी की सेल उपलब्ध है.
UBON Smart LED TV Specification
UBON Smart LED TV Specification की यदि बात की जाए तो आप को एलईडी टीवी में 1920X1080 Pixel Screen Resolution के साथ फुल एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 16:9 Aspect Ratio दिया गया है. 24w स्पीकर के अलावा आपको इस टीवी में दो HDMI PORT भी मिलेंगे.
UBON Smart LED TV मैं आपको 1GB रैम के साथ 8GB Internal Memory की Facility भी दी गई है. Smart LED TV Android 9 OS को सपोर्ट करता है. यूजर की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कंपनी ने अपने इस टीवी में Headphone Connector की भी सुविधा दी है जिसका यूज़ करते हुए आप Smart LED TV में हेडफोन कनेक्ट कर सकते हैं.
कंपनी दावा करती है कि UBON Smart LED TV मैं 50Hz Refresh दिया गया है, जो रियल पिक्चर क्वालिटी की फैसिलिटी प्रदान करता है. आपको टीवी में Crystal Clear Sound Quality मिलेगी साथ ही UBON Smart LED TV मैं यूजर म्यूजिक, वीडियो और Gaming Experience को और भी ज्यादा बढ़ा देगी.
UBON ने इससे पहले बाजार में और भी कई तरह की Accessories को लांच किया था जिसमें स्पीकर से लेकर Headphones और भी कई तरह की डिवाइसेज शामिल है. कंपनी ने मेड इन इंडिया कांसेप्ट के अंतर्गत लांच किए गए इन सभी डिवाइस को एंट्री लेवल सेगमेंट में प्रस्तुत किया ताकि यह सभी प्रोडक्ट यूजर्स तक आसानी से पहुंच सके.
Best Budget Smart TV With Discount Offer बड़ी स्कीन के साथ स्मार्ट टीवी
Convert Normal TV to Smart TV साधारण टीवी को Smart TV कैसे बनाएं?
Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करें ?
Refurbished Product क्या होता है, रिफर्बिश्ड डिवाइस के क्या फायदे नुकसान हैं?
मौजूदा स्थिति को देखते हुए हर कोई Low Budget Product की मांग कर रहा है, यूजर्स की इन जरूरतो और कम बजट वाले Product की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इस Smart TV को लॉन्च किया है.