What is Amazon KDP Book Free Publish दुनिया में कई लोगों को लिखने का शौक होता है. कई लोग शायरी लिखते हैं, कई लोग कहानियाँ लिखते हैं तो कई लोग उपन्यास लिखते हैं. दुनिया में सिर्फ लिखने से काम नहीं चलता है. आपको उसे लिखकर एक किताब का रूप देना होता है और उसे पब्लिश करवाकर बाजार में लाना होता है. तब जाकर वो लोगों तक पहुँचती है और आपके विचार लोग पढ़ते हैं. अगर आपको भी लिखने का शौक है और आप अपनी Book Publish करवाना चाहते हैं तो आप फ्री में अमेज़न के KDP Platform पर अपनी किताब को पब्लिश कर सकते हैं.
Contents
Amazon KDP क्या है?
Amazon KDP अमेज़न की एक सर्विस है जिसमें अमेज़न आपको किसी किताब को पब्लिश करने की सुविधा देता है. Amazon KDP का Full Form Amazon Kindle Direct Publishing है. इस सुविधा का लाभ आप फ्री में ले सकते हैं यानी आप अपनी किताब को यहाँ पर फ्री में पब्लिश कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं. अमेज़न केडीपी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो डिजिटल रूप में किसी किताब को पब्लिश करने की सुविधा देता है. अगर आपने कोई किताब लिखी है और आप उसे eBook के रूप में फ्री में पब्लिश करके लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो ये काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर अब तक कई नॉवेल, मैगजीन और किताबें पब्लिश हो चुकी हैं.
Amazon Kindle क्या है?
अमेज़न कैन्डल एक टैबलेट को कहा जाता है. ये एक टैबलेट तो है लेकिन आप इसे टैबलेट की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसका इस्तेमाल आप एक डिजिटल किताब के रूप में कर सकते हैं. आप जो भी किताब फ्री में पब्लिश करते हैं उसे Amazon के Kindle पर पढ़ने के लिए उपलब्ध कराया जाता है.
पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग किताबों को पढ़कर खरीदा करते थे और उन्हें अपने पास रखा करते थे. लेकिन आजकल लोग किताबों को खरीदकर पढ़ने की बजाय Online पढ़ते हैं और इसी के लिए Amazon Kindle नाम का डिवाइस लेकर मार्केट में आया है. पढ़ने के शौकीन लोगों ने अभी तक इसे खूब खरीदा है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये टैबलेट है तो आप इस पर ज्यादा देर तक किताबों को नहीं पढ़ सकते तो आपको बता दें कि इसे इस तरह बनाया गया है जैसे ये कोई किताब हो. जब आप इसे पढ़ते हैं तो आपको किताब वाला अनुभव ही होता है. आपको इसे पढ़ने के दौरान ऐसा नहीं लगेगा कि आप किसी किताब को किसी स्क्रीन पर पढ़ रहे हैं बल्कि ऐसा लगेगा जैसे आप सही में किताब पढ़ रहे हैं. इसे आपके पढ़ने के हिसाब से ही तैयार किया गया है ताकि ये आपकी आँखों पर ज्या असर न करे. अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको कई सारी किताबें इसमें ऑनलाइन पढ़ने को मिल जाती है. इसमें आप उसी तरह पढ़ सकते हैं जैसे आप किसी किताब को सच में पढ़ रहे हैं.
Amazon KDP Account कैसे बनाएँ?
अमेज़न केडीपी पर यदि आप अपनी किताब को पब्लिश करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Amazon KDP की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा. Amazon KDP पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं इसका पूरा प्रोसैस नीचे बताया जा रहा है.
– सबसे पहले Amazon KDP की वेबसाइट https://kdp.amazon.com/ पर जाएं.
– यहाँ आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा उसमें मांगी गई जानकारी आपको फिल करनी है.
– इसमें आपको अपना Name, Email ID, Password फिल करके Create your KDP account पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको फिल करना होगा.
– इसे फिल करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अमेज़न केडीपी की शर्तें होंगी. इन्हें ध्यान से पढ़कर Accept/Agree पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको Amazon KDP का Dashboard मिल जाएगा.
– Dashboard में सबसे पहले आपको अपनी Profile को Complete करने के लिए कहा जाएगा. इसे Complete करने के लिए Update now पर क्लिक करें.
– अगली स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना होगा. मोबाइल नंबर फिल करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप उसे फिल करें और अपना मोबाइल नंबर वेरिफ़ाई करें.
– अब आप फिर से अपने Dashboard में पाहुच जाते हैं जहां आपको Author/Publisher information फिल करनी होती है.
– इसमें आपको अपने देश का नाम, अपना नाम, अपना एड्रेस और अपना मोबाइल नंबर फिल करना है.
– इसके बाद आपको Getting Paid में अपनी बैंक की जानकारी फिल करनी होती है. आप चाहे तो शुरू में इसे skip भी कर सकते हैं.
– इसके बाद आपको Tax Information देनी होती है.
– इस तरह आपका Amazon KDP Account Create हो जाता है.
– अब आप अपने Email ID और Password के जरिये Amazon KDP में फिर से लॉगिन कर सकते हैं.
Amazon KDP Par Book Publish कैसे करें?
Amazon KDP पर अकाउंट बनाने के बाद बारी आती है बुक पब्लिश करने की. बुक को पब्लिश करने के लिए आपका amazon KDP अकाउंट होना जरूरी है. इसलिए सबसे पहले Amazon kdp account बना लें. Free book publish करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले अपने Amazon KDP Account को लॉगिन करें और Dashboard में जाएँ.
– यहाँ आपको E Book Publish ऑप्शन मिलता है. ये तीन भागों में होता है.
– सबसे पहले भाग में आपको अपनी किताब का शीर्षक (title), लेखक का नाम (Author Name) और किताब के बारे में अन्य जरूरी जानकारी लिखनी होती है.
– दुसरे भाग में आपको Book की Script अपलोड करनी होती है जो MS word की फ़ाइल में होना चाहिए. इसके साथ ही आपको अपनी किताब का एक कवर पेज बनाकर अपलोड करना होता है. अगर आपने कवर पेज नहीं बनाया है तो ये अपनी वेबसाइट पर ही कवर पेज बनाने की सुविधा भी देते हैं.
– तीसरे भाग में आपको अपनी किताब का दाम तय करना होता है. अपनी किताब का आप कितना दाम रखना चाहते हैं ये जानकारी फिल करके आप अपनी किताब को पब्लिश कर सकते हैं.
Amazon KDP पर पैसा कैसे कमाएं?
अमेज़न केडीपी पर आप अपनी किताब को ही बेचकर पैसा कमा सकते हैं. यहां पैसा कमाने का और कोई साधन नहीं है. अगर आप चाहते है कि आपकी किताब ज्यादा से ज्यादा बिके तो आपको थोड़ी सी रिसर्च करनी होगी. आपको ये देखना होगा कि लोग किन चीजों को देखकर किसी किताब को खरीदने का मन बनाते हैं. इसके लिए आप अपनी किताब का कवर बेहतरीन बना सकते हैं, उसके प्रीव्यू में ऐसी चीजे डाल सकते हैं जिन्हें पढ़कर लोग आपकी किताब खरीदने पर मजबूर हो जाए. इस तरह आप किताब खरीदने वालों पर थोड़ी सी रिसर्च करके अपनी किताब को ज्यादा से ज्यादा बेच सकते हैं.
Amazon में डिलिवरी बॉय कैसे बनें, सैलरी कितनी होती है?
Amazon Ke Sath Business Kaise Kare अमेज़न पर Product List कैसे होते हैं?
Amazon से पैसा कैसे कमाएं Amazon Affiliate Account कैसे बनाएँ?
3 कर्मचारी से 2 लाख कर्मचारी: दिलचस्प है जेफ बेजोस और Amazon.com की कहानी
जिन लोगों को लिखने का शौक होता है उनके लिए ये एक काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है क्योंकि वे यहां पर फ्री में Book Publish कर सकते हैं. आपको यहां बुक पब्लिश करने के लिए बस अपनी किताब को MS Word पर लिखना है और उसका कवर बनाना है. इसके बाद अमेज़न केडीपी पर अकाउंट बनाकर उसे अपलोड करना है. बस इस तरह आप अपनी किताब बनाकर उसे फ्री में पब्लिश कर सकते हैं और बेच सकते हैं और उसे लोगों के बीच पहुंचा सकते हैं.
Nice information