स्किल्स को बढ़ाना चाहते हैं तो जरूर जानिए क्या है Discord?

आप ऑनलाइन गेमिंग करते हैं तो आपने Discord के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन यदि आप गेमिंग में नए हैं और Discord क्या है इस बारे में नहीं जानते हैं तो ये लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है. क्योंकि इसमें आपको Discord के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. 

जब भी आप किसी ऑनलाइन गेम को खेलते हैं तो आपके साथ खेलने वाले लोग आपको Discord Server Join करने के लिए कहेंगे. Discord गेमर्स और क्रिएटिव कम्युनिटी के लिए एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने गेमर्स दोस्तों से बात कर सकते हैं. 

Discord क्या है?

Discord एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं, उनसे वॉयस चैट कर सकते हैं और उन्हें फ़ोटोज़ आदि शेयर कर सकते हैं. इसे आप एक तरह का Social Media Platform मान सकते हैं. 

जैसे फ़ेसबुक पर आप अपने दोस्तों को जोड़कर उनसे अपनी बातों को शेयर करते हैं, उनके साथ अपनी पिक्चर शेयर करते हैं, अपने विचार शेयर करते हैं, उनसे प्राइवेट मैसेज पर बात करते हैं. इसी तरह आप discord पर भी अपनी कम्युनिटी से जुड़े लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.  

Discord और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बस इतना अंतर है कि आप इस पर अपने दोस्तों को जोड़कर Private massage नहीं कर सकते हैं. इस पर आप अपने ग्रुप के साथ बात कर सकते हैं. 

इसे समझने के लिए मान लीजिए कि आप PUBG या Freefire खेलते हैं. तो इसमें आप इस गेम से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करने के लिए Discord Server पर उन लोगों को जॉइन करने के लिए कह सकते हैं या फिर खुद किसी सर्वर को जॉइन कर सकते हैं. 

इसके बाद आप एक साथ उन सभी लोगों से बातचीत कर सकते हैं जो उस सर्वर में जुड़े हुए हैं. आमतौर पर ऐसा ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दुसरे गेमर्स के साथ सही से Contact करने के लिए Discord का उपयोग किया जाता है.  

Discord Server क्या होता है?

Discord Server का नाम भी आपने Discord के साथ सुना होगा. Discord Server एक तरह का ग्रुप होता है जिसमें एक निश्चित कम्युनिटी से जुड़े लोग होते हैं. मतलब ये आपके Whatsapp Group की तरह होता है जहां काफी सारे लोग एक जगह पर होते हैं. 

अब जिस तरह आप Whatsapp Group में एक मैसेज डालते हैं और सभी उसे देखते हैं ठीक उसी तरह आप Discord Server में भी कोई एक मैसेज डालते हैं तो पूरी कम्युनिटी उसे देख सकती है. मतलब उस Discord Server को जितने लोगों ने जॉइन किया है वो लोग उस मैसेज को एक साथ देख सकते हैं. 

Discord Account कैसे बनाएं?

आप यदि गेमिंग की फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं तो आपको Discord पर अपना Account जरूर बना लेना चाहिए. इसका पूरा प्रोसेस आप नीचे देख सकते हैं. 

– Discord Account बनाने के लिए आपको या तो Discord App Download करना होगा या फिर इसकी साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

– आप सीधे इसकी साइट पर जाकर पर भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

– सबसे पहले Discord की official site https://discord.com/ पर जाएं. 

– यहाँ आपको Open Discord in Your Browser का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें. 

– अब आपको अपने लिए एक Username चुनना होगा. उसे चुनकर यहाँ एंटर करें और Captcha Code को फिल करें. 

– अगले स्टेप्स में अपनी जन्म तिथि को फिल करें और Next बटन पर क्लिक करें. 

– अब आप जिस चीज के लिए Discord Server को जॉइन करना चाहते हैं उसे चुनें. जैसे यदि आप गेमिंग करते हैं तो उसे चुने. 

–  अगले स्टेप्स में आपको बताना होगा कि आप इसे किन लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. 

– इसके बाद आपका Discord Server बन जाएगा. आप चाहे तो इसका Username बाद में एडिट भी कर सकते हैं.  

– अब आपको यहाँ पर अपनी Gmail ID फिल करके अपना वेरीफिकेशन करना है. 

– आपकी Gmail ID के जरिए एक कोड भेजा जाएगा, उसे वेरीफाई करके आप अपना पासवर्ड यहाँ सेट कर सकते हैं. 

Discord Server कैसे जॉइन करें?

मान लेते हैं कि आपने Discord पर अपना Account बना लिया है लेकिन आप दुसरे व्यक्ति के Discord server को जॉइन करना चाहते हैं तो ये बड़ा ही आसान काम है. इसके लिए गेमर्स के द्वारा Invitation Link दी जाती है. जिस पर क्लिक करके आप Discord Server को जॉइन कर सकते हैं. अगर आपके पास लिंक नहीं है तो आप जॉइन नहीं कर पाएंगे. 

आप खुद भी अपना Discord Server बनाकर अपनी Invitation Link को शेयर करके दूसरे लोगों से बात कर सकते हैं. 

Discord कैसे Download करें?

Discord Server का इस्तेमाल वैसे तो आप क्रोम ब्राउजर या दूसरे किसी ब्राउजर में सीधे तौर पर कर सकते हैं. लेकिन इसे आप एक सॉफ्टवेयर या एक एप के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं. इन्हें डाउनलोड करने का लिंक आप नीचे देख सकते हैं. जिन पर क्लिक करके आप इन्हें सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.  

Discord Software Download Link : https://bit.ly/3WGTtMl

Discord Android App Download Link : http://bit.ly/3UqK1LA

Discord के फायदे 

Discord से आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं. 

– आप किसी स्किल को सीख रहे हैं और उस पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं, उस इंडस्ट्री के दुसरे लोगों से बात करना चाहते हीं तो Discord का उपयोग कर सकते हैं. 

– अनजान व्यक्ति से बात करने की घबराहट दूर हो सकती है. 

– आप अलग-अलग फील्ड के Server को ज्वाइन करके उस फील्ड के लोगों से मिल सकते हैं उनसे बातचीत कर सकते हैं. 

– यहाँ आप प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं, यदि आप Affiliate Marketing करने का सोच रहे हैं तो यहाँ पर लिंक शेयर कर सकते हैं. 

Project Manager Kaise Bane, सैलरी और करियर स्कोप कितना है?

व्यक्तित्व विकास कैसे करें, Personality Development के Tips

Discord के तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही है लेकिन ये आपकी स्किल को बढ़ाने का काम भी करता है. इस पर आप अपनी रुचि के हिसाब से ही Discord Server को जॉइन कर पाते हैं जहां पर आपको उससे जुड़े कई लोग मिलते हैं और उनके Review और सलाह मिलती है. आप यदि अपनी ही फील्ड के एक्सपर्ट लोगों से बातचीत करना चाहते हैं तो आपके लिए Discord से बढ़िया कोई प्लेटफॉर्म नहीं है. खासतौर पर गेमर के लिए Discord काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है. अगर आप गेमर हैं तो आप इसका उपयोग जरूर करें.   

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

whatsapp

GB Whatsapp क्या है, कैसे Use करे Features की पूरी जानकारी

आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट पर नया प्लेटफार्म और नई तकनीक का विकास हो रहा है। हर दिन आपको मैं मोबाईल ऐप्स मिल रहे हैं। जिनका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *