OLX पर कैसे बेंचे सामान, कैसे बनाएं Seller Account

कोई भी पुराना सामान हो उसे अगर घर बैठे बेचना हो तो कैसे बेचोगे. इसका सीधा सा जवाब है ओएलएक्स (OLX). ये आजकल सबसे ज़्यादा पुराने सामान बेचने के लिए उपयोग किया जाता है. आज हर कोई ये जानता है कि पुराने सामान को ओलएक्स पर बेचा जा सकता है लेकिन कैसे ये कोई नहीं जानता. ओएलएक्स का उपयोग (How to use OLX app)कैसे किया जाता है, इस पर सामान कैसे सेल किया जाता है(How to sell on olx app. ये सारी जानकारी आप इस आर्टिकल में पढ़ेंगे.

क्या है ओएलएक्स How do I open an Olx account?

ओएलएक्स एक Online market है जो Mobile Apps और Website के रूप में हमारे सामने है. इस पर घरेलू सामान, फर्नीचर, बाइक, कार आदि चीज़ों को घर बैठे बेच सकते हैं. ये खरीदने और बेचने का एक EasyPlatform है. इस पर बस आपको अपने Product को Upload करना है और फिर खरीदने वाले का इंतज़ार करना है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि OLX का Business न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के 45 देशों में फैला हुआ है.

ओएलएक्स के फायदें Olx Worth

– इस पर हम अपने Product को आसानी से Upload कर सकते हैं साथ ही कीमत भी अपने अनुसार तय कर सकते हैं.

– Olx पर यदि हमें कोई Product खरीदना है तो हम हमारी Location को सेट करके अपने आसपास के प्रोडक्ट देख सकते हैं.

– Olx पर यदि आपको कोई Product पसंद आता है तो आप सेलर से डायरेक्ट बातचीत कर सकते हैं.

– ये प्रोडक्ट को खरीदने व बेचने का आसान माध्यम है. इस पर आप किफायती दाम पर पसंदीदा प्रोडक्ट खरीद बेच सकते हैं.

ओएलएक्स पर सामान कैसे बेचे How can I sell on OLX?

-सबसे पहले अपने मोबाइल में OLX ऐप इंस्टाॅल करें. ये आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.

– ऐप इंस्टाॅल करने के बाद ये आपका रजिस्ट्रेशन करेगा. यहां आप जिस माध्यम से Registration करना चाहे कर सकते हैं.

Registration करने के बाद सबसे नीचे सेल का बटन होता है. वहां टेप करके आपको प्रोडक्ट की फोटो लेना है. आप फोटो अपने मोबाइल की गैलरी से भी ले सकते हैं.

Photos को अपलोड करें और उसके लिए उचित दाम टाइप करें.

-सामान का दाम तय करने के बाद आपको उसकी Select category करनी है और फिर उसके बारे में डिटेल्स लिखनी है.

-इसके बाद आपको अपना फोन नंबर या लैंडलाइन नंबर लिखना है ताकि खरीदने वाला आपसे Direct Contact कर सके.

-आपका फोन नंबर कन्फर्म होने के लिए आपके फोन पर OTP आएगा जिसे एंटर करने के दस मिनट के अंदर आपका Product OLX पर शो होने लग जाएगा तथा आपके मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा.

इस तरह आप किसी भी Product को OLX के जरिए बेच सकते हैं. इसका Process बहुत आसान है. आप खुद करेंगे तो जान जाएंगे. यहां पर आप किसी भी सामान को बेचिए लेकिन अगर उसकी कंडीशन अच्छी नहीं है तो शायद वो जल्दी न बिक पाएं लेकिन अगर उसकी कंडीशन अच्छी और कीमत किफायती है तो वो फटाफट Sold out हो सकता है.

Old Mobile Phone Ki Price Kaise Pata Kare – पुराने फोन का सही प्राइज कैसे जाने

Old Tablet और Mobile का इन Tricks सें करें Smart Reuse

WhatsApp पर Group Call कैसे करें, Update Version में हुआ ये बदलाव

Old Laptop को कैसे बनाए Touch Screen Laptop

Whatsapp Status Video Kaise Download Kare? जानिए

GB Whatsapp क्या है, कैसे Use करे Features की पूरी जानकारी

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has 2 Comments

  1. thanks

    सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *