Proxy Server क्या होता है, इसका इस्तेमाल कैसे करें?

इन्टरनेट की दुनिया में दूसरे देशों की वेबसाइट से जुडने के लिए कई तरह के विकल्प मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है Proxy server आपने इस नाम को पहले भी कहीं सुना या पड़ा जरूर होगा. आपने इसे अपने स्मार्टफोन या अपने कंप्यूटर में देखा होगा. अगर आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि Proxy Server क्या होता है? (What is Proxy Server?) Proxy server कितने प्रकार का होता है? Proxy Server का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

Proxy Server क्या होता है? (What is Proxy Server?)

Proxy Server को समझने से पहले हम ये समझते हैं कि Server क्या होता है? Server एक ऐसी जगह होती है जहां पर लोग सूचनाओं को स्टोर करके रखते हैं जो इन्टरनेट के माध्यम से हमें दिखाई देती है. ये अलग-अलग देश में मौजूद होते हैं. जब आप इनसे कनैक्ट होते हैं तो ये आसानी से समझ जाते हैं कि आप कौन से देश से और किस जगह से एक्सेस कर रहे हैं.

Proxy Server एक ऐसा server होता है जिसमें आप अपने सर्वर की जानकारी को छुपा कर किसी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं या फिर आईपी एड्रेस को छुपा सकते हैं. इसके दो तरह के उपयोग हैं. कुछ लोग इसका उपयोग अपने देश में बैन साइट्स को ओपन करने के लिए कर लेते हैं तो कुछ लोग ये देखने के लिए इसका उपयोग करते हैं की दूसरे देश के सर्वर से उनकी वेबसाइट किस तरह रिसपोन्स करेगी.

Proxy Server के प्रकार (Types of Proxy Server)

Proxy Server तीन प्रकार के होते हैं.

1. Open Proxy

इस तरह के Proxy Server को authentication की जरूरत नहीं होती है. ये पब्लिक सर्वर होते हैं जहां आप बिना नाम बताए या बिना अपनी पहचान बताए इसका उपयोग कर सकते हैं. लेकिन यदि आप उस सर्वर का उपयोग करते हैं तो सर्वर को कंट्रोल करने वाले से आपका डाटा सेफ नहीं रहता है.

2. Forward Proxy Server

कंपनियाँ और इंस्टीट्यूट इस तरह के Proxy server पर भरोसा कर ते हैं ताकि बाहरी दुनिया में Internal Contact इन्स्टाल किया जा सके. Forward Proxy Server ये निर्धारित करते हैं कि आप जिस वेबसाइट या सर्विस तक पहुँचना चाहते हैं उस तक पहुँचने का नेटवर्क सेफ है या नहीं.

3. Reverse Proxy Server

Reverse Proxy आपकी वेबसाइट पर आने वाले Request को फिल्टर करने में मदद करता है जो अन्य चीजों के साथ Privacy और Caching करने में मदद करता है.

Proxy Server और VPN के बीच क्या अंतर होता है? (Difference between Proxy Server and VPN)

Proxy server और VPN के कार्य को देखकर आपको लग रहा होगा कि दोनों का काम एक ही तरह लेकिन दोनों के बीच काफी अंतर होता है. आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कई काम के लिए करते हैं जैसे वेब ब्राउज़िंग, गेमिंग, विडियो स्ट्रीमिंग, विडियो कॉलिंग. इन सभी कामों के लिए आप अपनी डिवाइस का उपयोग करते हैं जिसमें इन्टरनेट की सहायता से आप उसे निश्चित जगह पर भेज सकते हैं या रिसिव कर सकते हैं. इन सभी कामों को करने में ISP को ये पता होता है कि आपकी लोकेशन क्या है?

एक वीपीएन आपकी सभी जानकारी को Encrypt करके उसे दूसरे सर्वर पर भेजता है और वहाँ से उस सर्वर के लिए भेज देता है जहां से आप उसे एक्सेस करना चाहते हैं. जैसे आप चाहते हैं कि आप अपने डिवाइस से किसी फाइल को मेल करें और मेल की लोकेशन अमेरिका की हो. तो सबसे पहले वीपीएन स्टार्ट करें, उसमें यूएसए सिलेक्ट करें और फिर मेल करें तो वो उस देश के सर्वर से सेंट की हुई बताएगी. वीपीएन वेब ब्राउज़िंग के लिए तो काम करता ही है साथ ही ये अन्य चीजों जैसे विडियो स्ट्रीमिंग, विडियो कॉलिंग, गेमिंग आदि के लिए भी काम करता है.

दूसरी तरफ Proxy आपके डिवाइस से वेब पेज के लिए रिक्वेस्ट प्राप्त करता है और आपकी ओर उन पेज को लाता है जिन्हें आपने सर्च किया है. इसका काम वीपीएन के समान ही है लेकिन ये सिर्फ वेब पेज के लिए ही काम करता है. अगर आप अपने स्मार्टफोन पर सर्वर बदलकर गेमिंग करना चाहते हैं तो ये आपके काम का नहीं है.

Proxy Server का उपयोग कैसे करें? (How to use Proxy Server?)

Proxy Server का उपयोग आप दो तरीकों से कर सकते हैं. इसमें पहले तरीके में आप सीधे गूगल का उपयोग करके Proxy server का उपयोग कर सकते हैं. वहीं दूसरे तरीके में आप अपने ब्राउज़र की सेटिंग में कुछ बदलाव करके Proxy Server का उपयोग कर सकते हैं.

गूगल के जरिये Proxy Server का उपयोग करने के लिए आप सीधे गूगल पर जाकर Best free online proxy लिखें और सर्च करें. आपके सामने कई सारी वेबसाइट ओपन हो जाएगी. इसके बाद आप जिस देश का सर्वर उपयोग करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें, जिस वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं उसका यूआरएल लिखें और उसे सर्च करें. इस तरह आप किसी भी वेबसाइट को proxy server का उपयोग करके ओपन कर सकते हैं.

अगर आप ब्राउज़र में Proxy Server का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास आपका IP Address और Port number होना चाहिए. इन्हें आप इन्टरनेट के जरिये सर्च करके जान सकते हैं. दुनिया में अधिकतर लोग गूगल क्रोम का उपयोग करते हैं इसलिए हम इसी ब्राउज़र में proxy server का उपयोग करना बता रहे हैं.

– सबसे पहले Setting में जाएँ.
– Advance पर क्लिक करें.
– नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और System पर जाएँ.
– इसके बाद Open प्रॉक्सि setting पर क्लिक करें.
– LAN Setting पर क्लिक करें.
– Use a proxy server for your LAN को enable करें.
– Address में Proxy का IP address और Port वाले बॉक्स में port number फिल करें.
– अब सारी सेटिंग को सेव कर दें.

इस तरह आप अपने ब्राउज़र में proxy server की सेटिंग कर सकते हैं.

Best PUBG VPN : PUBG के लिए बेस्ट VPN कौन से हैं?

FTP क्या है, File Transfer Protocol कैसे Use करते हैं?

DNS क्या होता है (What is DNS Server in Hindi) डीएनएस कैसे काम करता है?

Proxy Server के जरिये हम अपनी पहचान छुपाकर इन्टरनेट सर्च तो कर सकते हैं लेकिन जिन proxy server की मदद हम लेते हैं उसके जरिये हैकर आपके कंप्यूटर और डिवाइस पर अटैक कर सकते हैं. इसलिए इसका सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए. वैसे यदि आपको इसकी ज्यादा जरूरत रहती है तो आप इसके लिए किसी अच्छी कंपनी से Paid Proxy Perver खरीद सकते हैं.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *