Delete Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover

आज के समय म लगभग हर Users Smartphone पर Whatsapp का इस्तेमाल करता है, Message भेजने, Photos शेयर करने ओर Chatting के लिए यह APP सभी का पसन्दीदा बना गया है. लेकिन कई बार गलती से हमारे Whatsapp पर भेजे गए Message गलती से Delete कर देते हैं.

गलती से Chat Delete हो जाने के कारण हम घबरा जाते हैं, क्यो की उस Chat मे हमारे काम की बहुत सी चिजे थी. उस समय हमारे मन मे सिर्फ एक ही ख्याल आता है की आखिर Delete Chat कैसे Recover करें, Touch Screen Mobile Phones मे इस तरह की Problem हम सभी के साथ होती है.

आज हम आपको गलती से Delete हुयी 7 दिन पुरानी Chat History को पुनः प्राप्त करने के का बहुत ही आसान तरीका है, कुछ Steps को Follow करके आप Chat History को Recover कर सकते हैं.

Delete Chat History को वापस पाना कैसे लाये :-

जब भी आप अपने Smartphone मे Whatsapp Account बनाते हैं, तो Whatsapp मे कुछ Settings By Default रहती है. जहा एक निश्चित समयावधि के बाद Automatically Data की History Save होती रहती है.

यदि आप अपने Whatsapp को Uninstall करते है, और पुनः Install करते है, तो यह आपसे Restore Your Message History पूछता है, यदि आप Restore पर Click करते है, तो आपके Phone मे सात दिन पुरानी की Chat History को वापस पा सकते हैं. यदि आप सात दिनों के पहले की Chat History को Recover करना चाहते हैं, तो कुछ आसान से Steps को Follow कर Chat History को Recover किया जा सकता है.

यह Process थोड़ी मुश्किल तो है, लेकिन इस Process के बाद आब आसानी से Chat History को Recover कर सकते है.

Step 1.

सबसे पहले आपको Whatsapp का Backups Local Internal Memory या फिर SD Card में करना होगा, तभी आप इस Process को पूरा कर सकते है, साथ ही यदि आपने Google Drive पर Backup बनाया है, तो वह Connection भी हटा दीजिये.

Step 2.

आगे की Process को पूरा करने से पहले अपने Microsd Card को Mobile से निकालकर Reader में लगाइए.

Step 3.

Databases के Folder में /Sdcard/Whatsapp/Database को Navigate करे.

Step 4.

इस जगह आपको बहुत सी Files दिखाई देंगी, जहा से आपको Msgstore.Db.Crypt Files को Search करना होगा, और उसका Name बदल कर Msgstore.Db.Cryptold कर दें.

Step 5.

आपको जिस Date या Month का Backup चाहिए उस Files को Select करें.

Step 6.

अगली Step मे पुनः Msgstore.Db.Crypt नाम से File को Rename कर दीजिये.

Step 7.

अंत मे SD Card को Mobile मे Insert करने के बाद Whatsapp को Uninstall कर फिर से Install करें. इस तरह आप 7 दिन ओर उससे पहले की Chatting History की Recovery कर सकते हैं.

ओर जानकारी के लिए : Restoring your chat history

कैसे बना WhatsApp Logo जानिए क्या है History

Whatsapp Status Video Kaise Download Kare? जानिए

Google My Activity : गूगल से वॉइस कमांड और Search History कैसे डिलीट करें?

Online Complaint दर्ज करने के लिए कर सकते है ये काम

WhatsApp ने जोड़े नये फीचर, डिलीट किया हुआ डाटा फिर से ला सकेंगे

 

 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has 5 Comments

  1. Sir me chat ka backup karna bhul gaya tha to sir ab koi tarika hai please sir ho to batiye would Meri bohot zaruri chat thi

  2. MERE SE NII HO RA HAI PLZZZ KUCH TO BATAO M BADE MAMLE M FASI HU LIFE KA SAWAL H SIR KUCH TO BATAO SB THIK SE KAR RI HU BS M GB WHATSAPP CHALATI HU TO KAYA KARU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *