कंप्यूटर का इस्तेमाल करते वक्त यदि आपने Keyboard पर गौर किया हो तो आपने देखा होगा कि इसमें लिखी ABCD सही क्रम में नहीं होती है. कई बार आपके दिमाग में भी सवाल आया होगा कि Keyboard के बटन सही क्रम में क्यों नहीं होते हैं या फिर इस पर उलटी-पुलटी ABCD क्यों लिखी रहती है.
ये सवाल आमतौर पर हर व्यक्ति के मन में तब आता है जब वो Typing सीखता है क्योंकि शुरुआत में आपको बहुत दिक्कत होती है एक-एक लेटर को सर्च करने में. इसलिए आपको लगता है कि ये सही क्रम में होते तो आपको दिक्कत न होती. लेकिन ऐसा नहीं है. ABCD के सही क्रम न होने के पीछे एक खास कारण है.
हम सभी जिस कीबोर्ड को इस्तेमाल करते हैं उसे QWERTY Keyboard कहा जाता है. यही कीबोर्ड हमारे स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल होता है. न तो हमारे स्मार्टफोन में Alphabet सही क्रम में हैं और न ही हमारे कंप्यूटर और लैपटॉप के Keyboard में.
सोचने वाले यही सोचते हैं कि आखिर क्यों इसे सही क्रम में नहीं रखा गया. तो इसका जवाब जाने के लिए हमें थोड़ा फ्लैशबैक में जाना पड़ेगा.
दुनिया में कंप्यूटर और Keyboard का आविष्कार होने से पहले टाइपराइटर इस्तेमाल हुआ करते थे. आज के समय में जो कीबोर्ड में अक्षर इस्तेमाल किये जाते हैं वैसे ही टाइपराइटर में भी इस्तेमाल किये जाते थे और तेज टाइपिंग की जाती थी.
आज के समय में जो Keyboard आप देखते हैं उसकी रूपरेखा तैयार करने वाले क्रिस्टोफर शॉल्स हैं. इन्होंने टाइपराइटर से प्रेरित होकर कीबोर्ड बनाया था. शुरू में इनका मन भी था कि Keyboard में सभी Alphabet को क्रम से लगाया जाए.
जब इन्हें क्रम से एक के बाद एक लगाकर देखा गया तो पता चला कि लाइन काफी लंबी बन गई है और बटन जाम हो रहे हैं, इन्हें दबाने में भी काफी मुश्किल हो रही है. तब क्रिस्टोफर शॉल्स ने टाइपराइटर से प्रेरित होकर Keyboard को QWERTY कीबोर्ड दिया.
असल में आप खुद सोचिए कि यदि ABCD के क्रम में कोई कीबोर्ड हो तो उससे टाइप करना कितना मुश्किल हो जाता है. कंप्यूटर पर फास्ट टाइपिंग की जरूरत होती है और ABCD वाला सही क्रम आपकी टायपिंग स्पीड को कम करता है. तेजी से टाइपिंग हो और लोग टायपिंग को भूले न इसलिए QWERTY Keyboard का इस्तेमाल किया जाता है.
Contents
Keyboard में कितने बटन होते हैं?
Keyboard में 110 से ज्यादा बटन होते हैं. Keyboard के बटन उसके प्रकार पर निर्भर करते हैं लेकिन सामान्य तौर पर कम से कम 110 बटन कीबोर्ड में पाए जाते हैं. जिनमें सभी बटन शामिल हैं. Keyboard में बटन का वर्गीकरण कुछ खास तरह से किया जाता है.
Alphabetic
Keyboard में अल्फाबेट के सभी अक्षर पाए जाते हैं. बस फरक ये है कि ये सही क्रम में नहीं होते हैं. इसमें अल्फाबेट को तीन लाइन में विभाजित किया गया है.
– सबसे ऊपर वाली लाइन को अपर लाइन कहा जाता है जिसमें QWERTYUIOP होते हैं. यही वजह है कि इसे QWERTY Keypad भी कहा जाता है.
– बीच वाली लाइन को Middle Line कहा जाता है जिसमें इस्तेमाल होने वाले शब्द अधिक हैं. इसमें ASDFGHJKL होते हैं. ऐसा माना जाता है कि टायपिंग के दौरान इनका उपयोग ज्यादा किया जाता है इसलिए इन्हें बीच में रखा जाता है ताकि टायपिंग फास्ट हो सके.
– सबसे नीचे वाली लाइन को Lower Line कहा जाता है. इसमें ZXCVBNM होते हैं.
इनके अलावा कुछ Symbole भी इन्हीं के साथ में होते हैं जैसे {};’\:”|,./<>?
Numeric Keyboard
Keyboard का एक हिस्सा Numeric भी होता है. Numeric मतलब जिसमें 1 से लेकर 0 तक की सभी संख्याएं होती हैं और कुछ बेसिक गणित के चिन्ह होते हैं. ये दाहिने तरफ कीबोर्ड के सबसे आखिरी में पाए जाते हैं.
Function Key
Keyboard में सबसे ऊपर की तरफ Function Key होती है जो F1 से लेकर F12 तक होती हैं. इन सभी Key का अलग-अलग काम होता है.
Alphanumeric key
Keyboard में Upper line के ऊपर ही Alphanumeric लाइन होती है जिसमें नंबर तो होते ही हैं साथ ही कुछ खास symbol भी होते हैं जिनका इस्तेमाल टायपिंग के दौरान किया जाता है.
Scroll Key
इन सभी के अलावा Keyboard में एक सेट Scroll key का भी होता है. इसमें चार बटन दिए जाते हैं जो Up, Down, Right, Left Navigation के लिए होते हैं.
Special Key
इन सभी के अलावा Keyboard में कुछ Special Key भी होती हैं जिनका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है.
Caps Lock : Alphabets को Capital में करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
Shift : इसका उपयोग आमतौर पर किसी एक अक्षर को Capital करने के लिए किया जाता है.
CTRL : इसे कंट्रोल की कहा जाता है. इसका उपयोग Shortcut command के रूप में किया जाता है.
ALT : इसे Alter Key कहा जाता है, इसका उपयोग भी Shortcut Command के रूप में किया जाता है.
Tab : इसका उपयोग Words में एक निश्चित गैप देने के लिए किया जाता है साथ ही दो टैब के बीच ट्रांसफर होने के लिए भी किया जाता है.
PG UP : इसका उपयोग किसी पेज पर सबसे ऊपर जाने के लिए किया जाता है.
PG DN : इसका उपयोग किसी पेज के सबसे अंत में जाने के लिए किया जाता है.
Home : इसका उपयोग एक लंबे Document पर सबसे ऊपर जाने के लिए किया जाता है.
End : इसका उपयोग एक लंबे Document में सबसे नीचे जाने के लिए किया जाता है.
PRT SYS REQ : इसका उपयोग करके आप Screenshot ले सकते हैं.
Keyboard पर ABCD सही क्रम में क्यों नहीं होती है इस बात का जवाब तो आपको मिल गया होगा और साथ ही आप Keyboard के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं. Keyboard एक Input Device है जिसे कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए बनाया गया है.
Keyboard पर यदि ABCD सही क्रम में दी होती तो आज के समय में हम इतनी तेजी के साथ टायपिंग नहीं कर पाते क्योंकि इस तरीके में शबदो के बीच गैप ज्यादा हो जाता और अक्षरों को टाइप करने के बहुत एफर्ट लगाना पड़ता. इसलिए Typing करने के लिए और Keyboard में Button के अरेंजमेंट को QWERTY Keypad के अनुसार किया गया.
Online और Offline Voice Typing कैसे करें?
Smartphone के लिए Best 7 Screen Recorder कौन से हैं?
Input Device Kya Hai इनपुट डिवाइस के प्रकार कौन से हैं?
OTG Mobile में करती है यह 8 काम