Internet आज के समय में सभी एक लिए जरुरी हो गया है. लगभग सभी व्यक्ति Internet का इस्तेमाल करते है. Internet के इस्तेमाल के लिए User अपने घर में Wi-Fi router लगा लेता है. जिससे वह Internet का भरपूर आनंद ले सके लेकिन कई बार User Wi-Fi router का password भूल जाता है. ऐसी स्थिति में हमें password recovery करना पड़ता है लेकिन कई व्यक्तियों को password recovery करना नहीं आता है.
अपने Internet Connection के Wi-Fi router का password recovery करने के लिए हमें computer का सहारा लेना पढता है. सबसे पहले आपस computer को opan करे जिसमे आपका Internet Connection लगा हुआ था.
Computer Panel में Network sharing center पर Click करे. आप जिस Wi-Fi network का Use कर रहे थे उस पर Click करे.
Status में जा कर Wireless properties पर click करे. आपको Connection and Security के Options में से Security को tap करे Security को tap करने से आपके सामने Network security का Options के पास Show character box पर Click करे. अब आपको आपके Wi-Fi router का password पाता चल जायेगा.
VoWiFi क्या है? VoWiFi की Setting और Fayade
Jiofi Password Change कैसे करें, Jiofi Balance Check करने का तरीका?