SMS You can send SMS without showing your number to anyone whatsapp,facebook के आने से पहले हर यूजर कालिंग के अलावा SMS के जरिए ही अपने फ्रेंड्स एंव फॅमिली से बात किया करते थे लेकिन जब से यूजर सोशल नेटवर्क से जुड़ा है तब से SMS का इस्तेमाल बहुत ही कम हो गया है परन्तु यदि आपको पता चले की आप बिना किसी को अपना नाम और नंबर दिखाए SMS का इस्तेमाल करके अपने फॅमिली और फ्रेंड्स के मजे ले सकते है और उसे चक्कर में डाल सकते है की यह किस नंबर से SMS आया है या फिर बिना किसी को अपना नंबर दिखाए कोई इनफार्मेशन देना चाहते है तो इस की हेल्प से दे सकते है.
कैसे करना है इसका इस्तेमाल :-
• पहले play store को ओपन करके Atompark SMS App को इनस्टॉल करना है .
• इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसमे आपको अपना नंबर registar करना है लेकिन यदि आप अपना नंबर registar नहीं करना चाहते है तो उसके लिए आप test plus app जिसमे आपको युएसे के नंबर मिल जाते है उस नंबर से आप SMS वाले app पर registar कर सकते है.
• इसमें ईमेल आप कोई भी बना सकते हो.
• अब इस app को ओपन करके देखे गे तो इसमें आपको अपना अकाउंट बना दिखाई देगा.
• अकाउंट बनाने के बाद में आप इस ऐप test SMS दिखाई देगा जिसमे 5 लिखा होगा इसका मतलब है की आप 10 SMS फ्री में कर सकते है.
• फिर इसके नीचें आपको कुछ ऑप्शन मिलेगे आपको Send a single SMS पर क्लिक कर देना है .
• क्लिक करने के बाद में आपको sender ID में कोई नाम या नंबर भर सकते हो.
• और नीचें Receipts में आपको अपना नंबर लिखना है.
• अब आप किसी को भी कर सकते हो SMS लेकिन उस में आपका नंबर शो नहीं होगा.
Online Fraud हुआ, तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल, वापस मिल जाएंगे पैसे
Hide Your Mobile Number : प्राइवेट नंबर कैसे बनाते हैं, प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करते हैं?
bahut badhiya sir
thanks