हमारे पास में smart phone हो या keypad phone दोनों में call करने के लिए हमें किसी भी कंपनी की sim card की जरूरत होती है क्योंकि ऐसी sim card के जरिए हम अपने कॉन्टेक्ट नंबर को call करते है बिना sim card के हम किसी से call पर बात नहीं कर सकते है लेकिन आज हम आप के लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए है जिसकी help से आप बिना sim card के भी calling कर सकते है और इस लिए आपको अपने फ़ोन में किसी भी तरह के कोई App को install करने की जरुरत नहीं है तो आइये जानते है की किस तरह आप बिना sim card के calling कर सकते.
यह है वो तरीका
• सबसे पहले आपको Google chrome open करना होगा और वहां पर reveal name search करना है.
• अब इस reveal name पर टैप करे जिसके बाद में एक website open होगी उसमे नीचें की site आने पर आपको फ़ोन दिखाई देगा.
• इस के बाद में आपको फ्लैग के option पर टैप करके India को select करना है फिर call पर टैप करे.
• इस के बाद में आप जिसे भी call करना चाहते है उसके नंबर टाइप कर call पर टैप करे उसे फ़ोन लग जाएंगा और आप उससे बात कर सकते है calling के साथ-साथ आप इससे massage भी कर सकते है.
नया SIM Card खरीदने से पहले ध्यान रहे है ये बाते
ऐसे लगाए पता किसके नाम पर है Sim Card Register