सरकार ग्रामीण लोगो के लिए आए दिन कोई न कोई योजना निकलती ही रहती है जिसकी जानकारी लेने के लिए ग्रामीण निवासियों को कार्यालय के काफी चक्कर काटने पड़ते है लेकिन फिर भी उन्हें वह जानकारी पुन रूप से नहीं मिल पाती है ऐसी परेशानी के चलते सरकार ने ग्रामीण निवासियों के लिए एक ग्राम संवाद नाम App का निर्माण किया जिसमे केंद्र सरकार ने अपनी योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाने के लिए बनाया इसके द्वारा ग्रामीणों को सरकार की सभी योजनाओ की जानकारियाँ लेकर उसका लाभ आसानी से ले सकते है इसके लिए आपको इस में अपना मोबाइल नंबर जोड़ना होगा
ऐसे जोड़े अपना नंबर :-
• सबसे पहले ग्राम संवाद नामक का App आपको play store से डाउनलोड करना है.
• इस app को ओपन करेगे तो यह आपसे गूगल मैप ऑन करने के लिए नोटिफिकेशन देगा जिसे आप चाहे तो ऑन करे या नहीं भी कर सकते है.
• अब आपको इसमें 3 Language के लिए ऑप्शन मिलेगा इसमें अपनी Language को चुने.
• इसके बाद में आपको अपना चालू मोबाइल नंबर डालना है.
• अब यह आपसे कुछ डिटेल्स मागेगा जैसे की नाम राज्य,जिला,ब्लॉक एंव पंचायत ऐसे भरने के बाद में जमा या ओके पर क्लिक कर दे.
• फिर यह आपसे आपका OTP मागेगा जो आपके मोबाइल नंबर पर आपको मिल जाएगा.
• OTP देनें के बाद में आप इसका यूज कर सकते है.
• अब इस app में कई प्रकार की ग्रामीण योजनाओं के लिए आपके सामने विकल्प मौजूद होगे जिसे आप अपने हिसाब से योजना की जानकारी ले सकते है.
• इस दौरान अगर आपको कोई परेशानी हो तो हेल्प के लिए आप app में दी गई तीन लाइन पर क्लिक करके हेल्प ले सकते है.
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, e-SHRAM Card के जानिए फायदे, योग्यता
Digital Health Card कैसे बनवाएँ, Digital Health Mission के फायदे?