Display Adapter क्या होते है, RCA, VGA, HDMI क्या है?

Computer से दी जाने वाली कमांड हो या DTH के Signal से आने वाले चैनल. इन सभी को देखने के लिए हमें डिस्प्ले की जरूरत पड़ती है. ये Display आपकी टीवी हो सकती है, आपका Monitor हो सकता है या कोई प्रॉजेक्टर हो सकता है. इन डिस्प्ले के जरिये ही हम किसी मशीन से भेजे जा रहे Signal को देख पाते हैं. इन सभी डिस्प्ले करने वाली मशीन में Display करने के लिए Display Adapter का उपयोग होता है. ये Adapter काफी अलग-अलग तरह के आते हैं (all displayport types in Hindi) जिनके बारे में आप इस लेख में पड़ने वाले हैं.

डिस्प्ले एडाप्टर कितने प्रकार के होते हैं What are the types of display adapters

आजकल जो हम सबसे ज्यादा Display Adapter उपयोग कर रहे हैं वो 8 तरह के हैं. ये सभी अलग-अलग जगह अलग-अलग काम के लिए उपयोग किए जाते हैं. इनका उपयोग भी अलग-अलग Device में किया जाता है. ये 8 डिस्प्ले एडाप्टर निम्न हैं. RCA, VGA, DVI, DVI-A, DVI-D, HDMI, Display Port, Thunderbolt

RCA

RCA पोर्ट को आमतौर पर सभी ने देखा है. इसका उपयोग हमें TV, CD या DVD प्लेयर, DTH set top box में देखने को मिलता है. इसका उपयोग इन सभी डिवाइस को टीवी से कनैक्ट करने के लिए किया जाता है. RCA के माध्यम से आप इन डिवाइस से आने वाले Audio और Video दोनों को देख और सुन सकते हैं. ये टीवी में दोनों चीजों को पहुंचाने का काम करता है. इसमें तीन रंग के कनैक्टर होते हैं. जिसमे लाल, सफ़ेद और पीला रंग होता है. इसमें सफ़ेद और लाल रंग का कनेक्टर वॉइस कंट्रोल करता (Connector Voice Controls)  है और पीले रंग का कनैक्टर वॉइस कंट्रोल करता है. ये एनालाग सिग्नल (Analog signal) को सपोर्ट करता है. इसमें आप 480 Pixels तक के Resolution वाले विडियो देख सकते हैं.

RCA Cable

VGA

VGA का पूरा नाम है Video Graphics Array. इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा Laptop और Computer में किया जाता है. इसे सबसे पहले 1987 में IBM कंपनी ने बनाया था. इसे शुरू-शुरू में लैपटाप और पीसी में खूब इस्तेमाल किया गया लेकिन समय के साथ-साथ इसे लैपटाप से हटा दिया गया है. अब इसका इस्तेमाल CPU से Monitor तक डिस्प्ले के सिग्नल को भेजने के लिए किया जाता है. ये आपको नीले रंग में देखने को मिलते हैं. इसके अंदर 15 पिन होती है जो एनलाग सिग्नल को सपोर्ट करता है.

DVI

DVI का पूरा नाम है Digital Visual Interface. इसे पहली बार साल 1999 में लॉंच किया गया था. इसका काम इसके नाम में ही छुपा हुआ है. ये वीजीए और RCA से पूरी तरह अलग है क्योंकि ये डिजिटल सिग्नल को सपोर्ट करता है. इसकी एक खासियत और है की ये सिर्फ विडियो को ही Display से Connect करता है. अगर आप टीवी चला रहे हैं तो आपको औडियो के लिए अलग से मोनो केबल का इस्तेमाल करना पड़ेगा. DVI के तीन प्रकार है. DVI-1, DVI-A, DVI-D

DVI-A

DVI-A को डीवीआई एनालाग (DVI analog) भी कहते हैं क्योंकि ये एनालाग सिस्टम को सपोर्ट करता है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की जो पुराने डिवाइस हैं जो एनालाग सिग्नल को सपोर्ट करते हैं आप उनमें इसे चला सकते हैं. पहले बड़ी स्क्रीन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब डीवीआई-ए एडाप्टर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं क्योंकि अब इनकी जगह डीवीआई-डी ने ले ली है.

DVI-D

डीवीआई-डी का मतलब है की ये डिजिटल सिग्नल सपोर्ट (Digital Signal Support) करता है. वहीं डीवीआई-आई का मतलब होता है की ये इंटीग्रेशन सिग्नल (Integration signal) को सपोर्ट करता है. डीवीआई-डी की खासियत ये है की ये डिजिटल सिग्नल को सपोर्ट करने के साथ-साथ एनलाग सिग्नल को भी सपोर्ट करता है. DVI-I और DVI-D भी दो तरह के होते हैं. Single link और Dual link. इन दोनों में अंतर इनकी डाटा ट्रांसफर स्पीड (Data transfer speed) का होता है. सिंगल लिंक में ये 3.9 GBPS की स्पीड से डाटा ट्रांसफर करता है. वही डुयल लिंक में डाटा 7.0 Gbps की स्पीड से ट्रांसफर होता है.

HDMI

HDMI का पूरा नाम High Definition Multimedia interface है. इसका उपयोग आजकल ज़्यादातर कम्प्युटर और लैपटाप में किया जा रहा है. इसका खास कारण ये है की इसमें आप एक ही केबल से औडियो और विडियो ट्रांसफर कर सकते हैं. HDMI Port भी तीन तरह के देखने को मिलते हैं. HDMI-A ये हमें बड़े-बड़े एलईडी टीवी में देखने को मिलते हैं. दूसरा है HDMI-C ये हमें टैबलेट या लैपटॉप आदि में देखने को मिलते हाइनी. तीसरे हैं HDMI-D जिन्हें हम लेटेस्ट मोबाइल (Latest mobile) में देख रहे हैं. इनका इस्तेमाल करके हम अपनी डिवाइस की डिस्प्ले को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं. HDMI की डाटा ट्रांसफर की स्पीड लगभग 10 जीबीपीएस है जो अन्य से काफी बेहतर है.

Display Port

Display Port भी Hdmi की तरह ही है. ये उससे काफी मिलता-जुलता है. इस पर आप औडियो और विडियो दोनों ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा इसका पोर्ट डिजिटल सिग्नल (Port digital signal) को सपोर्ट करता है. इसकी स्पीड इन सबसे काफी बेहतर यानि 17.2 जीबीपीएस तक की है. इसका एडवांस वर्जन 1.4 काफी ज्यादा एडवांस है ये 4K और 8K Video को सपोर्ट करता है. Display Port का उपयोग आमतौर पर हम नहीं करते हैं. इनका उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियों और बैंक में किया जाता है.

all displayport types in Hindi

Thunderbolt

Display में डाटा ट्रांसफर की बात की जाए तो Thunderbolt से ज्यादा तेजी से कोई डिस्प्ले एडाप्टर डाटा ट्रांसफर नहीं करता है. इसका उपयोग आमतौर एपल के डिवाइस में देखने को मिलता है. इसमें आपको 20 जीबीपीएस तक की डाटा ट्रांसफर स्पीड मिलती है जो दूसरे एडाप्टर से काफी ज्यादा है. इसमें आने वाली डिस्प्ले का अनुभव काफी ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि आपको देखते वक़्त कुछ भी अलग महसूस नहीं होता और आप अच्छी क्वालिटी में विडियो और औडियो का अनुभव कर पाते हैं.

Display port और एडाप्टर के बारे में आप काफी सारी जानकारी समझ पाये होंगे. आमतौर पर हम इनमें से कई पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमें इनके नाम और इनके काम के बारे में कुछ नहीं पता होता है. इस लेख के माध्यम से आप समझ पाये होंगे की आपकी टीवी में और Computer में किस-किस तरह के डिस्प्ले पोर्ट दिये हैं और उनका क्या-क्या काम है? अगर आप एक अच्छी Display Quality चाहते हैं तो अपनी टीवी और सेटटॉप बॉक्स Hdmi port वाला लें. इससे आपको काफी अच्छी क्वालिटी मिल सकती है.

DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?

Graphic Card क्या है, ग्राफिक कार्ड कम्प्युटर में कैसे लगाते हैं?

HDMI Cable क्या है (एचडीएमआई) Cable के फायदे

जानिए कैसे एक PC में दो मॉनिटर सेट किए जाते है

Hard Disk क्या होती है हार्ड डिस्क के प्रकार और उपयोग

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *