Android 12 के सीक्रेट फीचर्स, पूरी तरह बदल देंगे स्मार्टफोन इंटरफेस

अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स Android Smartphone का उपयोग करते हैं. Android समय-समय पर अपने नए वर्जन को लांच करता रहता है और उसी सीरीज में अब Android 12 का बीटा वर्जन आ चुका है जो कुछ स्मार्टफोन पर उपयोग करके देखा जा सकता है. Android 12 काफी सारे नए फीचर्स के साथ आया है और इसकी वजह से आपके स्मार्टफोन का इंटरफेस पूरी तरह बदल जाएगा. अगर आप भी Android 12 के New Features जानना चाहते हैं और Android 12 को अपने स्मार्टफोन में Install करना चाहते हैं तो यहाँ आप इन सभी बातों को जान सकते हैं.

Android 12 Beta Version

गूगल ने अपने I/O 2021 में Android 12 पब्लिक बीटा को जारी कर दिया है. गूगल ने इसे एक नए इंटरफेस और दमदार Privacy Setting के साथ पेश किया है. इसे अभी पूरी तरह लांच नहीं किया है लेकिन इस साल के अंत तक इसे पूरी तरह लांच करने की योजना है. अभी कुछ स्मार्टफोन पर आप इसे उपयोग करके देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि Android 12 कैसे काम करता है और इसका इंटरफेस कैसा है. अगर आप इसे अपने फोन इन्स्टाल करना चाहते हैं तो आसानी के साथ इसे इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि ये अभी किन स्मार्टफोन पर काम करेगा.

Android 12 किन स्मार्टफोन पर इन्स्टाल कर सकते हैं? (Android 12 Smartphone list) 

Android 12 का उपयोग आप फिलहाल में हर android स्मार्टफोन में नहीं कर सकते क्योंकि अभी हर स्मार्टफोन में इसका अपडेट आया नहीं है. अभी आप फिलहाल Google Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3A, Pixel 3A XL, Pixel 4, Pixel 4A, Pixel 4 XL, Pixel 4A 5G, Pixel 5 में उपयोग कर सकते हैं. ये सभी गूगल के खुद के फोन हैं तो इन पर आसानी से इसे उपयोग किया जा सकता है.

गूगल ने Android 12 के बीटा वर्जन उपयोग करने के लिए थर्ड पार्टी स्मार्टफोन की सूची भी जारी की है जिसमें Asus Zenfone 8, One Plus 9, One Plus 9 Pro, Oppo Find X3 Pro, TCL 20 Pro 5G, Techno Camon 17, iQoo 7 Legend, Mi 11, Mi 11 ultra, Mi 11i, Mi 11X Pro, Realme GT, GTE Axon 30 Ultra 5G शामिल है. इनमें से यदि आपके पास कोई सा भी स्मार्टफोन हैं तो आप Android 12 का उपयोग करके देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं की Android 12 किस तरह काम करता है.

Android 12 कैसे इन्स्टाल करें? (How to install Android 12?) 

यदि आपके पास इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है और आप अपने फोन में Android 12 के अपडेट को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए प्रोसेस को फॉलो करके कर सकते हैं.

– यदि आपके पास गूगल के कोई स्मार्टफोन हैं जो लिस्ट में बताए गए हैं तो आपको स्मार्टफोन को Android 12 Beta साइट से enroll करना होगा.

– Enroll होने के बाद Android 12 Beta आपके फोन पर डाउनलोड होने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

– इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके अपडेट कर सकते हैं.

– इसके लिए इन्हें भी Android 12 Beta की साइट पर जाकर अपने स्मार्टफोन को enroll करना होगा.

– इसके बाद आपको स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर इसे चेक करना पड़ेगा.

– सेटिंग में सिस्टम अपडेट में जाकर आप इसे चेक कर सकते हैं.

– यहाँ अपडेट आ जाने के बाद आप इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस तरह आप Android 12 Beta version को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इसे आपको उसी फोन में इन्स्टाल करना है जिसकी लिस्ट यहाँ बताई गई है. यदि आप किसी अन्य फोन में इसे इंस्टॉल करना चाह रहे हैं तो हो सकता है कि आपके फोन में दिक्कत आ जाए और पुराना वाला ओएस हमेशा के लिए मिट जाए. फिर सुधारवाने के लिए आपको इसे कंपनी में ही जाना पड़ेगा.

Android 12 के नए फीचर्स (Android 12 Features in Hindi) 

Android 12 अपने आप में कोई छोटे बदलाव लेकर नहीं आ रहा है बल्कि ये अपने आप में बहुत बड़े बदलाव लेकर आ रहा है जिसकी वजह से आपके स्मार्टफोन का इंटरफेस पूरी तरह बदल जाएगा और आपका स्मार्टफोन चलाने का अनुभव भी पूरी तरह बदल जाएगा. इसमें कई सारे फीचर्स हैं जो आपके काम के साबित होंगे.

नया इंटरफेस

Android 12 में आपको पूरी तरह नया इंटरफेस देखने को मिलेगा जो कई खूबियों से लैस होगा. इसमें आप अपने पसंद के वॉलपेपर लगा सकते हैं और उसके अनुसार कलर पूरे इंटरफेस पर एडजस्ट हो जाएगा. यानी ये कलर नोटिफ़िकेशन, लॉक स्क्रीन, वॉल्यूम कंट्रोल आदि सब जगह पर आ जाएगा.

एनीमेशन

Android 12 में Fluid Motion और Animation दिया है. मतलब जब आप स्क्रीन को अनलॉक करेंगे तो डिस्प्ले को टैप करके यूजर का वेलकम होगा. ये स्क्रीन अनलॉक का एक नया एक्सपिरियन्स आपको देंगे.

री डिज़ाइन विजेट

Android 12 में कई सारे विजेट को री डिज़ाइन किया गया है. इनमें चेकबॉक्स, स्विच और रेडियो बटन कंट्रोल की अनुमति मिलती है. इसके अलावा इसमें Stretch Over Scroll effect भी नजर आयेगा. वीडियो के दौरान भी ऑडियो ट्रांजीशन स्मूथ होंगे.

री डिज़ाइन सिस्टम

Android 12 में Redesign System space जैसे Notification Shade, Quick Settings, Power button आदि दिये हैं. क्विक सेटिंग की मदद से पैनल को कंट्रोल करना आसान हो गया है.

प्राइवेसी

आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान Android 12 में रखा गया है. इसमें एक नई प्राइवेसी सेटिंग को पेश किया गया है जिसकी मदद से आप ये तय कर सकते हैं कि कौन सा ऐप आपका डाटा एक्सेस कर सकता है और कौन सा नहीं. इस सेटिंग की मदद से आप किसी भी ऐप पर पूरी नजर रख सकते हैं और अपने डाटा के एक्सेस को कंट्रोल कर सकते हैं.

लोकेशन

Android 12 में आप अपनी लोकेशन को बदल सकते हैं. मतलब यदि किसी व्यक्ति के साथ आपको अपनी लोकेशन शेयर करना है तो आप अनुमानित लोकेशन भी भेज सकते हैं. यदि कोई ऐप भी लोकेशन मांगती है तो उन्हें भी अनुमानित लोकेशन भेज सकते हैं.

Free Android Mobile Game कैसे बनाए

घर बैठे Android App कैसे बनायें

Android स्मार्टफोन की ये 5 गजब की Settings

Android 12 आपके लिए कई सारे बदलाव लेकर आ रहा है. जब android 12 पूरी तरह लांच हो जाएगा तब ये सभी स्मार्टफोन के लिए आ सकता है. हालांकि तब तक आपको इंतज़ार करना पड़ेगा.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *