Smartphone के लिए Best 7 Screen Recorder कौन से हैं?

Smartphone हमारे कई सारे काम को आसान बना देता है. जैसे हमें किसी जगह की या किसी व्यक्ति की फोटो खिंचनी है तो हम कैमरे की मदद से खींच सकते हैं. इसी की मदद से हम विडियो भी बना सकते हैं. लेकिन असली दिक्कत तब होती है जब हमें अपनी ही स्क्रीन को रिकॉर्ड करना होता है. स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए कई सारे smartphone में कोई Inbuilt app नहीं दी जाती. जिसके कारण न तो हम अपनी स्क्रीन का Screenshot ले पाते हैं और न ही हम Screen Record कर पाते हैं.

इस समस्या से बचने के लिए हम Play Store पर Screen Recorder की तलाश करते हैं. कई बार हमारी ये तलाश पूरी हो जाती है क्योंकि हमें एक अच्छा Free Screen Recorder मिल जाता है. लेकिन कई बार ढेर सारे एप डाउनलोड कर लेने के बाद भी हमें एक अच्छा Screen Recorder App नहीं मिल पाता है. अगर आपको भी यही समस्या होती है तो यहाँ हम आपको कुछ Best Free Screen Recorder app के बारे में बताने वाले हैं जो आपके काफी काम आएंगे.

1) Screen Recorder

स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए ये काफी अच्छा एप है. 4.8 एमबी का ये एप 1 करोड़ से भी ज्यादा बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है. लोगों ने इसे लेकर काफी अच्छे रिव्यू दिये हैं. इस एप में आपको कई सारे फीचर मिलते हैं जो आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग को अच्छा बनाते हैं.

– इसे आप अपने मोबाइल में आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. इसे ओपन करने के लिए एप पर जाकर ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती.

– इसकी मदद से आप स्क्रीन पर Recording के समय Drawing कर सकते हैं. मतलब अगर आपको स्क्रीन पर कुछ बताना हो तो आप टच करके पेन की मदद से बता सकते हैं.

– इसके अलावा रिकॉर्डिंग करते समय यदि आप चाहते हैं की आप भी दिखे तो इसमें Camera ऑप्शन को ऑन करके आप अपने आप को भी दिखा सकते हैं.

2) AZ Screen Recorder

स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए दूसरा सबसे अच्छा एप AZ Screen Recorder हैं. इसे प्ले स्टोर पर अभी तक 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और लोगों ने इसके बारे में काफी अच्छे रिव्यू लिखे हैं. इसके खास फीचर्स हैं.

– इस पर आप हाई क्वालिटी में Screen Recording कर सकते हैं. यहाँ आप 1080 पिक्सल में 60 FPS पर स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

– इसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग काफी स्मूद और क्लियर होती है.

– इसमें स्क्रीन रिकॉर्ड करने की कोई टाइम लिमिट नहीं है. यानि की जितनी आपके मोबाइल में बैटरी और स्टोरेज है तब तक आप स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं.

– इसमें आपको Screen Recording के साथ में Internal Sound Record करने की सुविधा मिलती है. यानि अगर आप यूट्यूब पर कोई विडियो देख रहे हैं तो उसमें जो साउंड चल रहा है वो वैसा का वैसा ही रिकॉर्ड होगा. उसमें बाहर की आवाज नहीं आएगी.

– इसमें फेसकेम की सुविधा भी मिलती है.

– आप स्क्रीन पर Drawing कर सकते हैं.

3) ADV Screen Recorder

Screen Recording की दुनिया में ADV Screen Recorder भी काफी अच्छा माना जाता है. इसकी वजह ये है की ये पूरी तरह फ्री है और इसे उपयोग करने के लिए आपको फोन को रूट नहीं करना पड़ता है. 6.5 एमबी का एप प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है. इसमें कई सारे फीचर्स हैं जैसे :

– रिकॉर्डिंग के लिए इसमें दो मोड हैं डिफल्ट और एडवांस

– रिकॉर्डिंग करते वक़्त आप अपने पसंदीदा कलर से Draw करके किसी चीज के बारे में बता सकते हैं.

– स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय आप Front और Back कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– Full Customization के साथ आप Text का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– इसमें आप विडियो को Trim कर सकते हैं.

4) X Recorder : Screen Recorder & Video Recorder

अगर आपको अच्छे फीचर्स के साथ एक अच्छा Screen Recorder चाहिए तो X Recorder आपको काफी पसंद आ सकता है. अधिकार लोगों के स्मार्टफोन में आपने इसे देखा होगा. प्ले स्टोर पर ये करीब 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है और लोगों ने इसकी काफी तारीफ की है. इसके फीचर्स हैं.

– आप इस एप की मदद से स्क्रीन रिकॉर्ड करने के साथ-साथ स्क्रीन शॉट भी ले सकते हैं.

– इसे ओपन करने के लिए आपको एप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.

– आप स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के बाद इसमें मौजूद Video Editor पर उसे एडिट कर सकते हैं. यानि इसके साथ में आपको विडियो एडिटर मुफ्त मिलता है.

– आप बहुत आसानी के साथ Gameplay को रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये बिना लैग हुए स्मूद स्क्रीन रिकॉर्डिंग करता है.

– आप फुल एचडी में अपना विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

– आपके विडियो पर वाटरमार्क भी नहीं आता.

– इसमें आपको फ्रंट और बैक कैमरा के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड करने का विकल्प मिलता है.

5) Screen Recorder : Made in India

अगर आपको Screen Record करने के लिए Made In India एप चाहिए तो ये आपकी तलाश को पूरी कर सकता है. इसका साइज 66 एमबी है जो थोड़ा ज्यादा है. इसे प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसमें कई शानदार फीचर्स हैं जैसे :

– आप बिना फोन रूट किए स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

– आप Youtube, Facebook आदि पर Live Stream कर सकते हैं.

– इसमें आपको फेसकेम की सुविधा मिलती है जिसमें आप स्क्रीन रिकॉर्ड करने के साथ-साथ खुद की विडियो भी दिखा सकते हैं.

– इसमें आपको Whiteboard Screen भी मिलती है. यदि आप किसी को कुछ लिखकर बताना चाहते हैं तो उसके लिए बेस्ट है.

– आप इस पर Gameplay भी आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं.

6) Mobizen Screen Recorder

अगर आपको एक ऐसा स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप चाहिए जिसे आप आसानी से एक्सेस कर पाये तो आप Mobizen Screen Recorder App को डाउनलोड कर सकते हैं. 33 एमबी के इस एप को प्ले स्टोर पर अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

– इसमें आप बिना किसी परेशानी के आसानी से स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं.

– स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए आपको 1080 पिक्सल का Resolution, 60 Fps पर मिलता है.

– इसमें आपको फ़ेसकेम की सुविधा मिलती है.

– आप इसी एप पर अपने Video Edit भी कर सकते हैं.

– आप इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक, इंटरों और आउट्रो डाल सकते हैं.

– आप Free Screen Recorder Without Watermark के इस पर स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं.

7) Game Screen Recorder

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपको एक ऐसे स्क्रीन रिकॉर्डर की जरूरत होगी जिसमें आप बिना लैग हुए गेम भी खेल सके और स्क्रीन भी रिकॉर्ड कर सके. आमतौर पर जब आप स्क्रीन रिकॉर्ड करते हैं और गेम खेलते हैं तो स्क्रीन लैग हो जाती है. लेकिन Game Screen Recorder में ऐसा नहीं होता है. आप इस पर एक समय मे दोनों काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. ये एप 4.9 एमबी का है और इसे प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इसमें कई सारे फीचर्स हैं जैसे :-

– गेम स्टार्ट करने पर ये Automatic पहचान जाता है कि आपने कोई गेम स्टार्ट किया है और ये आपको Screen Record करने का ऑप्शन दे देता है.

– इसे एक्सेस करने के लिए आपको फोन को रूट करने की जरूरत नहीं है.

– इसमें आपको अपनी Recording को एडिट करने के लिए विडियो एडिटर भी मिलता है.

– इसमें आप Transparency के साथ Recording Button को स्क्रीन पर कहीं भी लगा सकते हैं. आप चाहे तो इसे हटा भी सकते हैं. हटाने पर ये स्क्रीन रिकॉर्डिंग में दिखाई नहीं देगा.

Website का पूरा Screenshot ( Full Page Screen Capture) कैसे लें, स्क्रीनशॉट के Extension

Computer का Screenshot लेना हुआ आसान अपनाये यह Tricks

Voice Typing कैसे करें? कम्प्युटर, फोन Keyboard Settings

Computer Laptop Driver कैसे Download ओर Install करें

Screen Recording करने के लिए ये थे बेस्ट एप जिन्हें आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में उपयोग कर सकते हैं. 

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *