Keypad Mobile Price : खरीदना है Feature Phone तो ये हैं Best 44 Keypad Mobile

एक समय हुआ करता था जब भारत में किसी के पास Keypad Mobile होना भी बहुत बड़ी बात थी. उस समय भारत के लिए Feature Phones नए थे और हर तरफ इनका जलवा था. लेकिन स्मार्टफोन के आने से फीचर फोन मार्केट से गायब हो गया है. फिर भी काफी सारे लोग ऐसे हैं जो आज भी फीचर फोन (Best Keypad Mobile) का इस्तेमाल करते हैं या फीचर फोन खरीदना चाहते हैं. इसका कारण है कि वे स्मार्टफोन के स्मार्ट झंझटों में नहीं पड़ना चाहते हैं. अगर आप भी कोई अच्छा Keypad Mobile खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको 10 Best Keypad Mobile के बारे में बताने वाले हैं. 

Nokia Keypad Mobile

Nokia एक ऐसी कंपनी है जिसकी तरह कोई Keypad Mobile नहीं बना सकता. Nokia के फोन को आप पानी में गिराओ, जमीन पर पटको उनमें खराबी नहीं आती थी. इसलिए उस समय पर नोकिया ने काफी अच्छे फोन बनाए और बेचे भी. नोकिया अभी स्मार्टफोन भी बेच रहा है लेकिन नोकिया ने फीचर फोन को बेचना नहीं छोड़ा है. अगर आप Nokia Keypad Mobile खरीदना चाहते हैं तो कुछ बढ़िया Nokia Keypad Mobile ये हैं.

Nokia 9 Keypad Phone बेच रहा है. जिसमें कई फेमस मॉडल्स हैं. इन्हें आप 1499 रुपये से 3799 रुपये के बीच खरीद सकते हैं.

Nokia 105 Price : 1449 Rupee/-

Nokia 110 Price : 1599 Rupee/- (With Camera)

Nokia 125 Price : 2099 Rupee/- (With Camera)

Nokia 110 4G Price : 2899 Rupee/- (Camera and 4G Calling) 

Nokia 215 Price : 3099 Rupee/- (4G Network and without camera)

Nokia 6310 Price : 3499/- (With Camera)

Nokia 5310 Price : 3549 Rupee/- (With camera and good sound quality)

Nokia 225 4G Price : 3599 Rupee/- (With Camera and 4G Network)

Nokia 3310 Price : 3799 Rupee/- (With Camera) 

Samsung Keypad Mobile

Keypad Mobile के मामले में नोकिया के बाद दूसरा नाम Samsung का आता है. कुछ सालों पहले तक Samsung ने खूब सारे Keypad Mobile के मॉडल्स लांच किए और बेचे. Samsung भी काफी कम कीमत पर Best Keypad Mobile लेकर आया है. 

वर्तमान में सैमसंग ज्यादा फीचर फोन तो नहीं बेच रहा है लेकिन कुछ ई कॉमर्स साइट पर आप सैमसंग के Keypad phone खरीद सकते हैं. इन पर Samsung Guru एक खास मॉडल है (Samsung keypad mobile) जिसके अलग-अलग वर्जन फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध हैं. इनकी शुरुआती कीमत 1500 रुपये है. इस कीमत पर आप एक बेसिक फीचर फोन खरीद सकते हैं. 

Jio Phone Keypad Mobile 

Jio कुछ सालों पहले ही Jio अपने बेहतरीन 4G Keypad Phone Jio phone लेकर आया था. आते ही इस फोन ने तहलका ला दिया था. इस फोन में वो सभी खासियत थी जो एक बेसिक 4G Smartphone में होती है. आप इसमें इन्टरनेट चला सकते थे, विडियो कॉलिंग कर सकते हैं, व्हाट्सएप और फेसबुक चला सकते हैं. यदि आप भी ऐसा ही फीचर फोन खरीदना चाहते हैं जो Keypad होने के साथ-साथ एक स्मार्ट 4जी फोन भी हो तो आप jio Phone को खरीद सकते हैं. 

Jio Phone को आप 1499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको फोन तो मिलेगा ही साथ ही एक साल के लिए फ्री कॉलिंग और 24 जीबी डाटा मिलेगा. 

इसके अलावा आप Jio Phone 2 को भी खरीद सकते हैं. ये एक QWERTY Keypad वाला मोबाइल है. ये भी एक फीचर फोन है लेकिन पहले वाले मॉडल की तरह इसमें इन्टरनेट और कुछ बेसिक एप भी चलते हैं. इसे आप 2999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Lava Keypad mobile

भारत में इस समय Keypad Mobile बेचने के मामले में Lava सबसे आगे है. Lava एक स्वदेशी कंपनी है जो काफी अच्छे स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाती है. पिछले कई सालों से Lava बेहतरीन Keypad Phone लेकर आया है जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. अगर आप इनके स्मार्टफोन को देखेंगे तो आपकी पुरानी यादे ताजा हो जाएगी. अभी भी यदि आप फ्लिप वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो वो लावा के पास उपलब्ध है. जबकि अन्य सभी ने इसे बेचना लगभग बंद कर दिया है. लावा अभी 22 मॉडल्स उनकी वेबसाइट पर बेच रहा है. 

Lava Hero 600s : 735 Rupee/-

Lava Hero + : 840 Rupee/-

Hero 600 : 849 Rupee/-

Lava A1 Josh 21 : 955 Rupee/-

Lava A1 Josh : 955 Rupee/-

Lava A1 : 955 Rupee/-

Lava 2021 : 1022 Rupee/-

Lava A1 Buzz : 1032 Rupee/-

Lava A1 Super 21 : 1042 Rupee/-

Lava A3 : 115 Rupee/-

Lava A1200 : 1265 Rupee/-

Lava A5 : 1296 Rupee/-

Lava Pulse : 1449 Rupee/-

Lava Pulse 1 : 1449 Rupee/-

Lava A7 : 1496 Rupee/-

Lava GEM : 1577 Rupee/-

Lava Gem Wave : 1599 Rupee/-

Lava A9 : 1600 Rupee/-

Lava One : 1600 Rupee/-

Lava Flip : 1820 Rupee/-

Lava 34 Plus : 1899 Rupee/-

Lava Spark i8 : 1999 Rupee/-

Micromax Keypad Mobile 

Micromax एक स्वदेशी कंपनी है और भारत में बढ़िया स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाने का काम कर रही है. अभी कंपनी कम बजट में अच्छे स्मार्टफोन ला रही है लेकिन Micromax ने काफी सारे बढ़िया Keypad mobile भी ला रही है. Micromax अभी 10 Keypad mobile बेच रही है जिसे आप उनकी वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

Micromax X741 : 1312 Rupee/-

Micromax X412 : 880 Rupee/-

Micromax X413 : 900 Rupee/-

Micromax X415 : 1000 Rupee/-

Micromax X513+ : 1299 Rupee/-

Micromax X702 : 1110 Rupee/-

Micromax X708 : 1279 Rupee/-

Micromax X778 : 1360 Rupee/-

Micromax X809 : 1399 Rupee/-

Micromax X818 : 1409 Rupee/-

आज के समय में keypad phone का चलन बहुत कम हो गया है लेकिन फिर भी काफी सारे लोग Keypad Phone चलाना पसंद करते हैं. इसके अलावा काफी सारे स्टूडेंट भी पढ़ाई में कोई Disturbance न हो इसलिए स्मार्टफोन की जगह पर Keypad mobile रखना ही बेहतर समझते हैं. अगर आप भी स्मार्टफोन की जगह पर एक अच्छा कीपैड मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए 44 Keypad mobile में से किसी एक को चुन सकते हैं. इनकी कीमत काफी कम है और ये आपके काफी काम के साबित होते हैं. ये आपको स्मार्टफोन की तरह न तो बार-बार नोटिफ़िकेशन देते हैं और न ही इन पर इन्टरनेट चलता है. अगर आप Keypad Mobile के शौकीन हैं और उन्हें पसंद करते हैं तो इन्हें खरीद सकते हैं.

Keypad Mobile में सबसे सस्ते फीचर फोन Lava के पास है जिनकी रेंज 800 रुपये से शुरू होती है. लेकिन आपको एक ऐसा Keypad Phone खरीदना चाहिए जिसमें आप थोड़ा बहुत इन्टरनेट एक्सेस भी कर सके. इसलिए आपको 4जी नेटवर्क वाले Keypad mobile की तलाश करनी चाहिए. आप चाहे तो जियोफोन ले सकते हैं या फिर नोकिया का कोई फीचर फोन खरीद सकते हैं. इनमें आपको इन्टरनेट और 4जी नेटवर्क दोनों का ही एक्सेस मिलता है. जियोफोन पर तो आप व्हाट्सएप भी चला सकते हैं और किसी को विडियो कॉल भी कर सकते हैं. 

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *