पूरी दुनिया कोरोना (Coronavirus disease (COVID-19)) से लड़ने के उपाय और उसके वेक्सीनेशन (Vaccination) के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है ताकि इस महामारी से दुनिया में हो रहे नुकसान से बचा जा सके. इन सभी के बीच एक ऐप (Mobile App) ऐसा भी आ रहा है जो कोरोना के मरीजों का पता लगाएगा. यानि की आपके आस-पास कोई कोरोना का मरीज होगा तो आपको पता चल जाएगा. इस ऐप का नाम CoWin-20 है और भारत में इसे नीति आयोग के द्वारा तैयार किया जा रहा है.
इस तरह के ऐप को सिंगापुर में Trace Together नाम से बनाया गया था. ये ऐप ब्लुटूथ सिग्नल (App bluetooth signal) के तहत काम करता है और सरकार को संभावित कोरोना मरीजों का डाटा भेजता है. इस ऐप को बनाने के बाद सिंगापुर की टीम ने इसके सोर्स कोड को सार्वजनिक कर दिया जिससे की सभी देश के Developer इस तरह का अपना ऐप बना पाये. भारत भी इसी तरह का ऐप CoWin-20 बनाने पर काम कर रहा है.
CoWin-20 कैसे काम करेगा?
CoWin 20 शॉर्ट ब्लुटूथ सिग्नल के तहत काम करता है और पता लगता है की कोरोना के संभावित मरीज कौन है. ये ऐप जिस यूजर के Smartphone में होता है उसका लोकेशन और ब्लूटूट गेज यूज करता है. और इसी से वो आसपास के मरीजों के बारे में पता करता है. आसपास कोरोना मरीज का पता लगते ही ये डाटा सरकार को भेजेगा साथ ही उस व्यक्ति को भी एक Notification जाएगा जिसके फोन पर ये ऐप है.
डाटा होगा सेफ
बताया जा रहा है की ये ऐप एक डाटाबेस के आधार पर तैयार किया जाएगा. इसमें उन लोगों का डाटा होगा जिन्हें पहले से कोरोना है. जब ये आपके आसपास होंगे तो इनका Database तैयार करके आपके फोन के डाटाबेस से मैच किया जाएगा. इसके अलावा इस ऐप में उन लोगों का डाटाबेस भी होगा जो दूसरे देश से यहाँ आए हैं
कई लोगों का सोचना है की ये डाटाबेस बनाकर डाटा किसी और के साथ शेयर करेगा तो आपको बता दें की TNW की एक रिपोर्ट के अनुसार इस ऐप की एनक्रिप्शन पॉलिसी ये कहती है की आपका डाटा एनक्रिप्ट रहेगा और सिर्फ आपकी डिवाइस तक सीमित रहेगा. यदि आप कोरोना पॉज़िटिव हैं तो ये ऐप आपका डाटा हैल्थ मिनिस्ट्री (Data health ministry) को सौंप देगा.
कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी
इस ऐप का मुख्य काम कोरोना मरीजों का डाटाबेस बनाना और दूसरे लोगों को ये जानकारी देना की उनके आसपास वो कोरोना मरीज है. यही काम है. ये कोरोना के संभावित मरीजो को ट्रेस कर सकता है. इसके लिए ये उन लोगों को ज्यादा ट्रेस करेगी जिनके पास ये ऐप होगा. मान लीजिये कोई व्यक्ति जिसे कोरोना नहीं है और उसने इस ऐप को Installed किया. अब इसके बाद वो किसी ऐसे व्यक्ति से मिला जिसे कोरोना है. तो ये संभावना बढ़ जाती है की दूसरे व्यक्ति को भी कोरोना हो सकता है. फिर आपका भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और आपको ट्रेस किया जाएगा.
इस तरह का ऐप अभी भारत में लॉंच नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार का नीति आयोग इस पर काम कर रहा है. हालांकि इस तरह के प्रोसैस से व्यक्ति की निजता पर सवाल उठ सकते हैं. उसके निजता का अधिकार खत्म हो सकता है. क्योंकि उसे Trace किया जाएगा.
घर बैठे चेक करें कोरोना के लक्षण,केस और टेस्ट सेंटर
Coronavirus (COVID-19) से जुड़ी अफवाह दूर कर रहा भारत सरकार और WHO का चैटबोट
Coronavirus disease (COVID-19) के संकट में आपकी मदद करेंगे ये Mobile Apps
Work from Home Plan : Jio ,Vodafone, Airtel और BSNL के प्लान
Finance Minister की घोषणा, कोरोना Lockdown में GST, Income Tax और बैंक के नियम
LIC की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) से आसानी से ले सकते हैं Loan, जानिए पूरी प्रक्रिया