eSim क्या है, Micro SIM और eSIM में क्या अंतर होता है?

स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं. इसमें इन्टरनेट चलाने और कॉलिंग के लिए हम सभी SIM का इस्तेमाल करते हैं. अधिकतर लोग SIM के प्रकार के बारे में नहीं जानते हैं. वे सिर्फ SIM की कंपनियों के बारे में जानते हैं. जैसे JIO, Airtel, आइडिया आदि. लेकिन सिम भी कई प्रकार की होती है जैसे Micro SIM और eSIM. इन दोनों तरह की सिम के बारे में आपको इस लेख में जानने को मिलेगा.

SIM क्या होती है?

दोनों तरह की SIM के बारे में जानने से पहले हम ये जानते हैं कि What is SIM? SIM का Full form “Subscriber Identification Module” होता है. ये एक चिप की तरह होती है जो हमें स्मार्टफोन के लिए अलग से खरीदना पड़ती है. इसे हम अपने परिचय पत्र के जरिये खरीद सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं. इसमें हमारी पहचान के लिए एक 10 अंकों का नंबर होता है जो हर उस व्यक्ति के पास जाता है जिसे हम कॉल करते हैं. इसे मोबाइल नंबर कहा जाता है. SIM मुख्य तौर पर दो तरह की हैं. एक हमारी नॉर्मल SIM जो हम शुरू से लेकर अभी तक इस्तेमाल करते आए हैं और दूसरी eSIM होती है जिसका चलन आजकल ज्यादा हो गया है.

Micro SIM क्या होती है?

कुछ 10 साल पहले जब हम SIM खरीदा करते थे तो उसका साइज बड़ा हुआ करता था. लेकिन वर्तमान में मोबाइल कंपनियों ने जगह बचाने के लिए SIM को देने वाली जगह को छोटा कर दिया है. जिसके चलते SIM अब तीन साइज में आने लगा है. जिसमें Micro SIM भी एक प्रकार है (What is Micro SIM?) जो सबसे छोटी SIM और सबसे बड़ी SIM के बीच का साइज होता है. अधिकतर स्मार्टफोन में इसी साइज का SIM लगता है. वर्तमान में मिलने वाले हर सिम कार्ड के साथ एक होल्डर आता है जिसमें आप Nano SIM को रखकर एडजस्त कर सकते हैं और किसी भी फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

eSIM क्या होती है?

Normal SIM का इस्तेमाल तो आप सभी ने किया होगा. इसे आपको एक कार्ड के रूप में खरीदना होता है और अपने फोन में लगाना होता है. लेकिन eSIM में ऐसा कुछ भी नहीं होता है. eSIM आपको खरीदने (What is eSIM?) की जरूरत नहीं रहती है. इसे स्मार्टफोन कंपनियाँ पहले से ही आपके स्मार्टफोन में इन्स्टाल करके भेजती है. आपको बस इसे अपने पसंद के टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा एक्टिवेट करवाना होता है. इसके बाद eSIM एक आम SIM की तरह काम करने लगती है. ये ठीक उसी तरह है जैसे पहले मोबाइल में स्टोरेज ज्यादा नहीं आती थी और आपको स्टोरेज बढ़ाने के लिए SD Card लगाना पड़ता था वहीं अब स्टोरेज मोबाइल के अंदर इनबिल्ट आ रही है जिसकी वजह से मेमोरी कार्ड की जरूरत खत्म हो गई है.

लेकिन eSIM के साथ एक दिक्कत है. हर स्मार्टफोन में आपको eSIM देखने को नहीं मिलती है. अभी कुछ चुनिन्दा कंपनियाँ अपने चुनिन्दा स्मार्टफोन में ही eSIM का ऑप्शन दे रही हैं. अगर आपको eSIM वाला स्मार्टफोन चाहिए तो इसके लिए आपको एक महंगा स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा जो कम से कम 40 से 50 हजार रुपये की कीमत के बीच होगा. लेकिन आगे चलकर ऐसा हो सकता है कि हर स्मार्टफोन eSIM के साथ आए जिसे खरीदने के बाद आपको सिर्फ SIM को एक्टिवेट करने की ही जरुरत रहे या फिर अपने नंबर को इस SIM पर ट्रांसफर करने की जरूरत रहे.

eSIM कैसे काम करता है?

eSIM क्या होता है? इस बारे में तो आप जान गए चलिये अब बात करते हैं How eSIM Works? eSIM कुछ और नहीं नॉर्मल सिम की तरह ही होती है. बस अंतर इतना होता है कि नॉर्मल सिम में जो Chip लगी होती है वो पहले से ही स्मार्टफोन में लगी होती है. ये चिप सिम ऑपरेटर के साथ जुड़कर अपना काम करती है. मतलब जब आपने स्मार्टफोन लिया तो उसके साथ आपको सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको उसे एक्टिवेट करवाने की जरूरत पड़ेगी. जिसकी मदद से वो नॉर्मल सिम की तरह काम करती है. इसके काम करने का तरीका भी आसान होता है. ये टेलिकॉम ऑपरेटर के साथ जुड़कर दूसरी सिम की तरह कॉलिंग और इन्टरनेट की सुविधा आपको देती है.

eSIM activate कैसे करें?

eSIM वाला स्मार्टफोन खरीदने के बाद आपको जरूरत पड़ती है eSIM को एक्टिवेट करने की. eSIM को आप घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन कुछ कंपनियाँ ऐसी सुविधा नहीं देती है इसलिए हो सकता है कि जिस कंपनी की सिम को आप एक्टिवेट करना चाहते हो उसके लिए आपको उनके सेंटर पर जाना पड़े. भारत में Jio, Airte, Vodafone-idea तीनों ही कंपनियाँ हैं जो eSIM की सुविधा देती है. इन तीनों में से आप एक को चुनकर eSIM को एक्टिवेट कर सकते हैं. तीनों कंपनियों की सिम को एक्टिवेट करने का प्रोसैस नीचे बताया जा रहा है.

Jio eSIM कैसे activate करें?

Jio eSIM activate करने के लिए आपको अपने नजदीकी Jio store पर जाना होगा. यहाँ अपने साथ अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो को जरूर लेकर जाएँ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें. 

Airtel eSIM कैसे activate करें?

Airtel eSIM activate करने के लिए आपके पास पहले से एयरटेल का SIM होना चाहिए. उसे आप eSIM में बदल सकते हैं. एक्टिवेट करने के लिए आपको “eSIM” मैसेज लिखकर 121 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका वेरिफिकेशन होगा जिसमें email ID को रजिस्टर किया जाएगा. आपकी ईमेल आईडी पर एक क्यूआर कोड आएगा जिसे आपको फोन की सेटिंग में जाकर स्कैन करना होगा. इसके बाद आपका नॉर्मल सिम ई सिम पर ट्रांसफर हो जाएगा. (स्कैन करने का तरीका जानने के लिए यहाँ क्लिक करें?

Vodafone-idea eSIM कैसे activate करें?

वोडाफोन और आइडिया दोनों एक ही कंपनी है. इनकी eSIM सर्विस फिलहाल पूरे देश में नहीं है. ये सिर्फ मुंबई, गुजरात, दिल्ली के पोस्टपैड यूजर्स के लिए है. eSIM activate करने के लिए Vodafone-idea सिम से eSIM लिखकर 199 पर सेंड करें. इसके बाद आपका ईमेल आईडी वेरिफ़ाई होगा और फिर आपके ईमेल आईडी पर एक क्यूआर कोड आएगा जिसे आपको फोन की सेटिंग में जाकर स्कैन करना होगा. (स्कैन करने का तरीका जानने के लिए क्लिक करें) इसके बाद आपकी सिम को ई सिम में बदल दिया जाएगा.

Sim Swap कैसे होता है, Sim Swapping से कैसे बचें?

ऐसे करे पता आपकी ID पर Jio SIM कौन Use कर रहा है

4G Dual SIM फ़ोन लेने से पहले जान ले ये बाते

भारत में eSIM का अभी ज्यादा चलन नहीं है क्योंकि अधिकांश स्मार्टफोन यूजर्स Micro SIM का ही इस्तेमाल करते हैं और उनके फोन में eSIM का सपोर्ट आता नहीं है. यदि आपके फोन में eSIM है तो आप उसे दिये गए तरीके से एक्टिवेट करवा सकते हैं.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *