Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

स्कूल में हम सभी अपनी शिक्षा आसानी से पूरी कर लेते हैं लेकिन जब बात कॉलेज की आती है तो कई लोग फीस का नाम सुनकर या तो अपना कॉलेज, बदल लेते हैं या फिर अपना कोर्स बदल लेते हैं. कई बार कॉलेज की ऊंची-ऊंची फीस के कारण स्टूडेंट ने अपने सपनों का गला घोंटा है. खैर अगर आप उच्च शिक्षा किसी अच्छे कॉलेज से करना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको Education Loan मिल सकता है.

क्या होता है Education Loan?

यह एक प्रकार का लोन होता है जो पढ़ाई करने के लिए दिया जाता है. इस पर Interest भी लगता है और इसे वापस चुकाना भी पड़ता है. एजुकेशन लोन आपकी पढ़ाई और आपकी लोन चुकाने की क्षमता को देखकर दिया जाता है. Education Loan लेने से फायदा ये रहता है की अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको लंबे समय के लिए पैसा कम Interest पर मिल जाता है.

Education Loan कैसे मिलता है?

एजुकेशन लोन स्टूडेंट या उसके अभिभावक को किसी भी बैंक के जरिये मिल सकता है. आपको इस सिलसिले में Bank के पास जाना है और उनसे Education लोन के बारे में बात करनी है. कई कॉलेज का बैंक के साथ खुद ही टायअप रहता है तो एजुकेशन लोन वही से सेंशन हो जाता है.

किस पढ़ाई के लिए ले सकते हैं Education Loan? भारत में लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट Banking और NBFC संस्थानों द्वारा एजुकेशन लोन दिया जाता है. इस लोन में विद्यार्थी द्वारा पढ़ाई में होने वाले खर्च और संस्थान की फीस होती है. एजुकेशन लोन आप Under Graduation, Post Graduation, PHD के लिए ले सकते हैं. अगर आप ये सब विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आप उसके लिए भी एजुकेशन लोन ले सकते हैं.

Education Loan लेने के किन डॉकयुमेंट की जरूरत होती है?

एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी डॉकयुमेंट आपको बैंक द्वारा ही बताए जाते है लेकिन ये कुछ जरूरी Document हैं जिनके साथ आप बैंक में Education Loan के लिए Apply कर सकते हैं.

– आयु के लिए प्रमाण पत्र

– पहचान पत्र

– पते का प्रमाण पत्र

–  पासपोर्ट साइज़ फोटो

– मार्कशीट

– कोर्स की डीटेल

– अभिभावक का पैन नंबर

– अभिभावक का इनकम प्रूफ

एजुकेशन लोन लेने से क्या फायदा है? What is the advantage of an education loan

– एजुकेशन लोन उन स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद हैं जो ज्यादा फीस के चलते अच्छे कॉलेज में एड्मिशन नहीं ले पाते. ऐसे स्टूडेंट एजुकेशन लोन की मदद से अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

– एजुकेशन लोन उनके लिए भी अच्छा है जिनके पास फीस चुकाने के पैसे हैं. दरअसल आप एकमुश्त इतना पैसा कॉलेज की फीस पर लगाएंगे इससे अच्छा है की उस पैसे को किसी ऐसी जगह लगाएँ जहां से उसके रिटर्न ज्यादा आने की उम्मीद हो और एजुकेशन लोन तो लंबे समय बाद भरना है.

– एजुकेशन लोन में आपको दूसरे लोन के मुक़ाबले कम ब्याज देना होता है.

तो इस तरह आप किसी भी Bank के जरिये एजुकेशन लोन ले सकते हैं. अगर कोई बैंक आपको लोन देने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत बैंकिंग लोकपाल को कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे ऐसा आप तभी करें जब आप एजुकेशन लोन लेने के लिए eligible हों.

Right to Education 2019-20 आवेदन कैसे करें, RTE पात्रता क्या है ?

बिना पैसे दिए इंटरनेट पर Best Education Course ओर कई Free Services

MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?

देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates

PMKVY Training : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है, रोजगार ट्रेनिंग के लिए कैसे अप्लाई करें?

PMJAY : Ayushman Bharat Yojana के पात्र कौन है, लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *