फेसबुक प्रोफ़ाइल सुरक्षित करने के लिए Facebook Profile Lock Feature

Social Media Network Facebook एक ऐसा Platform है जहां कोई भी आपको Search करके आपको ढूंढ सकता है और आपसे बात कर सकता है. आप तक वह खुद की बात पहुंचा पाता है. इसके अलावा वो सीधे तौर पर आपकी Photo देख सकता है. कई लोग Facebook से सीधे Photo Download कर लेते हैं और उसका दुरुपयोग करते हैं. ऐसा खासतौर पर लड़कियों के फोटो के साथ होता है. कुछ लोग उन्हें सीधे तौर पर बदनाम करने मे भी कोई कमी नहीं छोड़ते. इन सब समस्याओं को देखते हुए फेसबुक ने Profile Picture के लिए Lock Profile Feature लॉंच किया है जिसकी मदद से आपकी Profile Picture Safe रहेगी. आगे जानते है फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे ओर कैसे क्या सेटिंग करना होगा.

क्या है फेसबुक का Lock Profile Feature?

Facebook का ये Lock Profile Feature काफी खास है क्योंकि इससे आपकी Profile Picture काफी हद तक सुरक्षित (Secure) रहेगा. इसे Activate करने के बाद यूजर के प्रोफ़ाइल से संबन्धित जानकारी उनके Friend List में मौजूद लोगों के अलावा कोई बाहर का व्यक्ति नहीं देख पाएगा. Facebook का कहना है कि इस फीचर को खासतौर पर महिलाओं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. हालांकि ये कोई नया फीचर नहीं है कुछ सालों पहले फेसबुक ने Profile Picture Guard को लॉंच किया था जिसे ऑन करने पर कोई भी व्यक्ति आपको फोटो को Download और उसका Screenshot नहीं ले सकता था.

कैसे काम करता है Facebook Lock Profile Feature?

How to Lock Facebook Profile Picture – फेसबुक के अनुसार ये फीचर सुरक्षा कि Extra Layer को आपके फोटो में जोड़ता है. इस फीचर के Activate होने के साथ ही कोई व्यक्ति जो आपसे जुड़ा नहीं है, आपका फेसबुक पर दोस्त नहीं है वो आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर और Cover Photo को Zoom, Share और Download नहीं कर पाएगा. यहाँ तक कि वो व्यक्ति आपकी फोटो का Screenshot भी नहीं ले पाएगा. ऐसे में आपकी फोटो काफी हद तक सेफ रहेगी और उसका दुरुपयोग होने का डर भी नहीं रहेगा. इस फीचर के ऑन होते ही अन्य व्यक्ति जो आपकी Friend List में नहीं है वो आपकी नई और पुरानी पोस्ट को नहीं देख पाएगा.

Facebook Lock Profile Option कैसे एक्टिवेट करें?

How to Activate Facebook Lock Profile Option? – फेसबुक लॉक प्रोफ़ाइल का उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकता है जो फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आप सबसे पहले अपनी प्रोफ़ाइल खोलें, उसमें आपका नाम शो हो रहा होगा उसके ठीक नीचे टू स्टोरी के दाहिनी तरफ तीन Dot Menu दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करे आपको Lock Profile Option दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफ़ाइल लॉक हो जाएगी.

इस तरह आप अपनी Facebook Profile Picture और अपनी पोस्ट को लॉक कर सकते हैं जो अन्य व्यक्तियों को आपकी प्रोफ़ाइल पर नहीं देखने देंगी. इस फीचर की मदद से आप खुद ही अपनी प्रोफ़ाइल की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं. ये फीचर खासतौर से महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है.

क्योंकि उनकी फोटो के दुरुपयोग होने के काफी ज्यादा चांस होते हैं. आमतौर पर कई लोग लड़कियों के फोटो को डाउनलोड करके उनके बारे में उल्टी सीधी बाते करते हैं. इस फीचर के माध्यम से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *