Smart Phone में काम करने वाले 5 Shortcut जानिए

स्मार्ट फ़ोन हमारे के लिए कितना यूज़ फुल होता है यह तो सभी स्मार्ट user जानते है क्योकि इसकी मदद से हमें कालिंग के अलावा कई सारे फीचर्स मिल जाते है जिनका यूज़ हम आसानी से कर लेते है किन्तु इस स्मार्ट फ़ोन में कुछ ऐसे शॉर्टकट और ऑटोमैटिक काम करने वाले फीचर्स भी मौजूद होते है जिनके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं होता है जानिए उन्ही ऑटोमैटिक सेटिंग के बारे में . 

घर पर फ़ोन को अनलॉक रखने के लिए  :-

यदि आप चाहते है की घर पर आप का फ़ोन unlock रहे तो उसके लिए आपको अपने फ़ोन की settings Security में जाकर उसमे location की सेटिंग में जाना है  वहां पर स्मार्ट लॉक पर क्लिक करके  trusted places की सेटिंग करके उसमे अपने घर की location डाल दे इसके बाद में जब भी आप घर पर रहे गे तो आपका फ़ोन unlock रहेगा.

ऑटोमैटिक साइलेंट मोड़  :-

जब भी आप सिनेमा हॉल और पुस्तकालय जैसी जगह पर जाए  और आपका फ़ोन ऑटोमैटिक साइलेंट मोड़ में चला जाए तो इसके लिए आपको फ़ोन की सेटिंग में साउंड में जाकर डू नॉट डिस्टर्ब वाली सेटिंग में जाकर एक्टिवेट करे इस फीचर का यूज आप गूगल मैप्स और गूगल कैलेंडर की हेल्प से भी यूज कर सकते है IPhone की सेटिंग के लिए आपको ये स्टेप्स फ़ॉलो करना पड़ेगा Settings>Do Not Disturb> Scheduled toggle switch.

गूगल फोटोज ऐप   :-

अक्सर स्मार्ट user को अपने फोटो  स्टोरेज की दिक्कत रहती है लेकिन इसके आपके पास में गूगल फोटोज ऐप मौजूद है जिसकी मदद से आप अपनी सभी फोटोज और वीडियो को क्लाउड पर सेव कर  सकते है इसके लिए आपको केवल सेटिंग में जाकर बैकअप ऑन करना है क्योकि इस गूगल क्लाउड में आपको करीब 15 GB का स्टोरेज फ्री में मिल जाता है और यदि आपको और स्पेस चाहिए तो उसके लिए आप 2 डॉलर हर महीने खर्च करके 100GB स्टोरेज खरीद सकते है.

ड्राइविंग करते वक्त ऑटोमेटिक रिप्लाई  :-

ड्राइविंग के दौरान यदि आपका कोई कॉल आता  है तो आप उसका रिप्लाई मैसेज की सेटिंग से दे सकते हैइसका इस्तेमाल आप  IPhone में Do Not Disturb की सेटिंग से कर  सकते है और यदि आप Android user है तो उसके लिए आपको Android Auto प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा फिर उसकी सेटिंग में जाकर Auto-launch ऑन करना है उसके बाद ही ऑटोमेटिक रिप्लाई कर सकते है.

आपने कहाँ और कितना वक्त बिताया  :-

आपका फ़ोन हर जगह पर आपके साथ में होता है जिससे आप जान सकते है की आप कितनी देर ऑफिस में रहे, कितनी देर जिम और कितनी देर मार्केटिंग लेकिन इसकी जानकारी के लिए आपको IFTTT ऐप को इंस्टाल करना होगा फिर इस ऐप में singn up करके कुछ सेटिंग करनी होगी उसके बाद में आप कहाँ कितनी देर रहे उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने होगी.

Important Keyboard Shortcut

Keyboard Function Keys F1 to F12 Kya Hoti Hai

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *