Flipkart Big Billion Day Sale और Amazon Great Indian Festival की खास Deals

Flipkart और Amazon दोनों ही भारत की बेस्ट E-Ccommerce कंपनियों में एक हैं. हर साल की तरह ही इस साल त्योहार के सीजन पर दोनों ने ही Online Shopping Sale आयोजित की है. Flipkart की सेल का नाम Big Billion Days Sale है और Amazon की सेल का नाम Great Indian festival है. इन दोनों सेल का पूरा फायदा फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर शॉपिंग करने वाले लोगों को होने वाला है. Flipkart और Amazon की शॉपिंग सेल में क्या खास बात होगी. ये शॉपिंग करने से पहले जानना जरूरी है.

Flipkart Big billion day sale

सबसे पहले बात करते हैं Flipkart की Big Billion Day sale की. ये सेल 29 सितंबर से शुरू होगी और 4 अक्टूबर तक चलेगी 2nd सेल 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी . इस सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फैशन आइटम जैसे कपड़े, जूते आदि, होम फर्नीचर, मोबाइल फोन, लैपटॉप और टेबलेट पर लगभग 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. वहीं जो लोग फ्लिपकार्ट प्लस वाले मेम्बर हैं उन्हें इस सेल से शॉपिंग करें का मौका सेल शुरू होने के 4 घंटे पहले मिलेगा.

Flipkart Big billion day sale से शॉपिंग करने पर आपको निम्न तरह के फायदे मिलेंगे.

सबसे बड़ा डिस्काउंट

कंपनी ने घोषणा की है की Flipkart पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा. इनके अनुसार कई चीजों पर 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट आपको मिल सकता है. इसके अलावा आप पहले दिन शॉपिंग करके हर प्रॉडक्ट पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं.

डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर छूट

जो लोग डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे उन्हें अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा. इस सेल में आपको अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर अलग-अलग इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

हर सेगमेंट में अलग-अलग छूट

ये जरूरी नहीं की आपको हर चीज पर 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसमें छुट हर प्रॉडक्ट और सेगमेंट पर निर्भर करती है. किस प्रॉडक्ट पर आपको कितना फायदा होगा ये तो सेल शुरू होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन कंपनी की ओर से की गई घोषणा में फुटवेयर सेगमेंट पर आपको 45 से 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. कपड़ों पर आपको 60 से 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. बच्चों के फैशन पर आपको 50 से 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा यदि आप रात में 12 बजे से 2 बजे के बीच शॉपिंग करते हैं तो आपको और ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा.

Amazon The Great Indian Festival

29 सितंबर के दिन ही Amazon भी अपनी The Great Indian Festival सेल को शुरू करेगा. 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे इस सेल को शुरू किया जाएगा और 4 अक्टूबर को इसे खत्म किया जाएगा 2nd सेल 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होगी . इसमें भी आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल फोन, फैशन, होम एप्लाइनसेस, टीवी, लैपटॉप आदि पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. वही जो लोग amazon prime के मेम्बर हैं उन्हें 1 दिन पहले इस सेल से शॉपिंग करने का मौका मिलेगा.

Amazon The Great Indian Festival में आपको निम्न तरह के फायदे मिलेंगे.

नो कॉस्ट ईएमआई No Cost EMI Facility

अमेज़न ने कहा है की जो लोग डेबिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे उन्हें नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जाएगी. ये सुविधा पहले क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए हुआ करती थी लेकिन अब डेबिट कार्ड वाले भी इसका फायदा उठा सकेंगे. इस सुविधा के जरिये आप 1 लाख रुपये तक की शॉपिंग कर सकते हैं.

एसबीआई कार्ड्स पर छूट SBI Cards Discount

अगर कोई व्यक्ति एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अमेज़न से शॉपिंग करने के लिए करता है तो उसे 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा और इसके साथ ही उसे बोनस ऑफर भी दिया जाएगा.

स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा फायदा

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा रुक जाइए क्योंकि इस सेल के शुरू होते ही आपको भारी डिस्काउंट के साथ स्मार्टफोन मिलने वाले हैं. यहाँ पर स्मार्टफोन खरीदने पर आपको 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही कई नए स्मार्ट फोन इस सेल में ही लॉंच होंगे.

फ़ैशन पर खास ध्यान

इस साल की अमेज़न सेल में फैशन डील पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है. फैशन कैटेगरी पर 90 प्रतिशत तक की छूट का ऐलान किया गया है. अमेज़न पर एक्सट्रा अमेज़न पे कैशबेक, 1 लाख से अधिक तरह के स्टाइल पर 90 प्रतिशत तक की छूट. इन सभी के अलावा 1200 तरह के ब्रांड पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.

होम एपलायन्स और किचन Home appliances and kitchen

अगर आप अपने घर या किचन के लिए कोई सामान खरीदने की सोच रहे हैं तो भी आपके लिए यहाँ बेस्ट डील मिलने वाली है. यहाँ पर आपको 50 हजार से अधिक किचन और होम प्रॉडक्ट पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा ऐसे किचन एपलायन्स होंगे जिन पर अधिकतम 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.

अब अगर आपको किसी भी चीज की शॉपिंग करनी है तो बाजार जाकर किसी से मोल-भाव करने की जरूरत नहीं. आप बस इस सेल का इंतज़ार करिए. यहाँ पर आपको हर चीज मिलेगी वो भी अच्छे डिस्काउंट के साथ. पहले इस सेल में आप रेट देखे अगर आपको लग रहा है की यहाँ फायदे का सौदा नहीं है तो आप अपने नजदीकी मार्केट से खरीदी करें.

Top 5 Shopping Website जानें कहाँ से क्या ख़रीदे

Amazon-Flipkart पर Debit Card EMI से कैसे खरीदे कोई भी सामान जानिए पूरी जानकारी

बिना Credit Card Amazon से खरीदें EMI पर कोई भी सामान

Online Shopping की Fake Websites से कैसे बचे, Click करने से पहले जानिए

Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *