आपके पास अगर कम्प्युटर या लैपटाप है तो आपको समय-समय पर किसी न किसी Software की जरूरत पड़ती होगी. ऐसे में या तो आप उन्हें किसी दुकान वाले के पास जाकर खरीदें या फिर अपने किसी दोस्त से लें या फिर उसे किसी Website से जाकर Download करें.
अक्सर जब आप किसी Software को Internet से Download करते हैं या फिर Search करते हैं तो आपको ढेर सारी Website दिखाई जाती है और आप उन पर जाते भी हैं लेकिन आप उस Software को Download नहीं कर पाते क्योंकि ये Fake Website होती है जो आपको किसी Survey पर पहुचा देती है ऐसे में आपका डाटा, आपका समय बर्बाद हो जाता है साथ ही आपके कम्प्युटर में कुछ Harmful Files आने का भी खतरा रहता है.
जब भी आपको कोई Software Download करना होता है तो आपको ये पता होना चाहिए की आपको उस Software को कहाँ से Download करना है. तभी आप उस Software को आसानी से और बिना किसी नुकसान के Download कर पाएंगे. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी Software Download Website के बारे में बताएँगे जहां से आप आसानी से कोई भी Software Download कर पाएंगे.
Softpedia
अगर आपको कम्प्युटर से Releted कोई Software, Driver, Game, Operating Syestem को Download करना चाहते हैं तो आप Softpedia Website पर जाकर Download कर सकते हैं. ये के बहुत ही Popular Computer Software Download Website है. Softpedia पर आप मोबाइल और कम्प्युटर (Windows, Mac, Linux) के लिए Software Download कर सकते हैं.
Filehippo
Filehippo का नाम आपने कई बार सुना होगा और शायद Use भी किया होगा. ये भी काफी Popular Computer Software Download Website है. यहाँ पर आपको Freeware और Shareware दोनों तरह के Software मिल जाते हैं. यहाँ आप अपने हिसाब से Software को सर्च कर सकते हैं और उसे Download कर सकते हैं.
Softnic
ये भी काफी फेमस वेबसाइट है. जब भी आप इंटरनेट पर कोई Software Search करते हैं तो कई बार आप इस Website पर पहुचते हैं. यहाँ पर आपको Windows, Mac, Android, Web, Java, Symbian, Windows Phone, Blackberry और भी बहुत सारे Software आपको मिल जाता है. इस Website पर आपको 1,06,000 से ज्यादा Software मौजूद हैं.
ये Website Software Download करने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और आप भी यहाँ से कोई भी Software Download कर सकते हैं. अगर आप किसी Fake Website पर नहीं जाना चाहते और अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहते तो आप इन वैबसाइट को लिखकर या याद करके रख सकते हैं.
Bootable Pen Drive कैसे बनाएँ, Bootable Pen Drive Software कौन सा है?
Top 6 IT Company : हर Software Engineer का सपना होता है यहाँ Naukri करना
13 साल का भारतीय बच्चा बना Software Company का मालिक
Computer/Laptop मे Auto install Software/Application इस तरह करे करें Uninstall/Remove
Online Kaam Karne Ke Liye Important Software
Online Windows 10 ISO File कैसे Download करें?