अगर आप खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं या फिर कोई Domain खरीदना चाहते हैं तो आपको एक बड़ा बजट लेकर चलना होता है. मान लीजिये आपको सालभर के लिए कोई Domain ही खरीदना है तो आपको कम से कम 500 से 800 रुपये खर्च करना पड़ेंगे लेकिन कैसा हो की आप फ्री अपनी पसंद का डोमैन खरीद लें.
Free में Domain Name कैसे खरीदें?
फ्री में डोमैन खरीदना काफी आसान है और इसके लिए आपको एक भी रुपये नहीं देना है. ये बिलकुल पूरी तरह फ्री है. इसके लिए आपको Godaddy या Bigrock जैसी Website पर नहीं जाना है. बल्कि इसके लिए एक अलग वेबसाइट है जो पूरी तरह Free Domain उपलब्ध करवाती है.
Freenom से फ्री डोमैन कैसे खरीदें
जिस फ्री डोमैन वाली वेबसाइट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Freenom है. आप इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपनी पसंद का Domain खरीद सकते है और उसे अपना बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे की यहाँ पर आपको com, in जैसे डोमैन नहीं मिलेंगे इसके लिए आपको दूसरे वेबसाइट पर जाना होगा.
कैसे खरीदे फ्री Domain ?
– सबसे पहले आप Freenom वेबसाइट पर जाएँ.
– यहाँ पर आपको जो भी Domain चाहिए उसे सर्च करना होगा.
– अगर आपका सर्च किया Domain वहाँ उपलब्ध होगा तो आ जाएगा.
– अगर आपका डोमैन वहाँ उपलब्ध है तो Get it now! पर क्लिक करें.
– इसके बाद Checkout पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप इसे जितने समय के लिए लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
– ध्यान रहें आप इसे 1 महीने से 12 महीने तक के लिए फ्री में ले सकते हैं. इससे ज्यादा लेने के लिए आपको इसके लिए पैसे चुकाने होंगे.
– इसके बाद Continue पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको अपना Email id डालना है. और अपने E-mail ID को verify करना है.
– अब ये डोमैन आपका हो चुका है. अब आप Client Area में जाकर डोमैन को manage कर सकते हैं.
अब Domain आपका हो चुका है. इसे आपको अपनी वेबसाइट में सिर्फ add करना है और फिर आप अपने पसंद के डोमैन से अपनी वेबसाइट को चला सकते हैं सालभर तक.
आप चाहे तो इसे यहाँ लंबे समय तक के लिए भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको कुछ रकम चुकनी होगी. खैर देखा जाए तो शुरवाती दौर के लिए Free Domain अच्छा है.
Domain Suggestion Tool : Best Domain चुनने के लिए 5 Best Website
Low Price Me Book Kare Apna Domain Name
Web Hosting क्या है, Web Hosting के लिए कौन सी Company Best हैं?
Free Web Hosting में होती है ये समस्याएं, Website को होता है नुकसान
Web Hosting प्लान में सब कुछ Unlimited नहीं
क्या आपने भी डोमेन नेम चुनते समय की यह गलतिया
Google AdSense se kamaye paisa [Puri Jankari Padhie Hindi Me]