Google Home Mini Smart Speaker

घर की लाइट बंद करनी हो या फिर पंखा चालू करना हो. ऐसे छोटे-मोटे कामों के लिए आपको उठकर वहाँ तक जाने की जरूरत नहीं है. अब आपके ये सारे काम Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर करेगा. गूगल का ये Product काफी खास है और भारत में ये काफी सस्ते में मिल रहा है. वैसे इसकी कीमत 4999 रुपये है लेकिन आप इसे 2999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Google home mini smart speaker

गूगल होम मिनी स्मार्ट स्पीकर गूगल का एक बेहतरीन प्रॉडक्ट है जिसे आप flipkart की big billion sale में मात्र 2999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे खासतौर पर भारत के लिए लॉंच किया गया है. हो सकता है की इसकी कम कीमत हमें सेल के बाद भी अन्य जगह पर देखने को मिले. बाकी अगर इसकी वास्तविक कीमत की बात करें तो वो लगभग 5000 रुपये है.

गूगल मिनी होम स्मार्ट स्पीकर की विशेषता

Google mini home सिर्फ एक स्पीकर नहीं है बल्कि ये एक स्मार्ट स्पीकर है. इसमें आप जो भी कहेंगे उसका जवाब ये स्पीकर देगा. आप इसे एक ऐसे इंसान की तरह मान सकते हैं जो आपके इशारों पर चलने वाला होगा. आप इससे कोई भी सवाल करेंगे तो ये आपको जवाब देगा. आप इससे किसी काम के लिए कहेंगे तो ये उसे भी करेगा.

कुछ सालों पहले गूगल होम स्पीकर लॉंच हुआ था. जो इससे बड़ा था और यही काम करता था. इससे पहले अलेक्सा ने भी अपना स्पीकर लॉंच किया था लेकिन इन सबमें एक कमी थी की ये इंग्लिश में बातों को समझते थे. यानि की आपको अगर इनसे कुछ जानकारी चाहिए तो आपको इंग्लिश में इन्हें बोलना पड़ेगा.

गूगल मिनी होम स्मार्ट स्पीकर क्यों खास है?

गूगल मिनी होम स्मार्ट जैसे स्पीकर अभी तक भारत में लॉंच नहीं हुआ है. हो सकता है की भारतीय लोगों को ये काफी पसंद आए. इसकी कुछ खास बातें आपका दिल जीत लेंगी.

– गूगल मिनी होम स्मार्ट स्पीकर की सबसे खास बात ये है की ये आपसे हिन्दी में बात करेगा. यानि की इसके इस्तेमाल के लिए आपको इंग्लिश न आए तो भी चलेगा.

– गूगल मिनी होम स्मार्ट स्पीकर आपके घर के काम जैसे लाइट बंद करना, पंखा बंद करना जैसे काम करेगा लेकिन इसके लिए आपके घर में Electronic Product स्मार्ट होने चाहिए. एक बार आप इन प्रॉडक्ट को google home app पर कनैक्ट कर देंगे उसके बाद आपका ये स्पीकर आपके कहने के अनुसार काम करेगा.

– इंटरनेट पर मौजूद तमाम जानकारी ये आपको आपके सवाल के अनुसार बताएगा. आपको बस गूगल स्पीकर से सवाल करना है और वो इसका जवाब आपको तुरंत दे देगा. यानि की अब आपको कुछ टाइप करके लिखने की जरूरत नहीं.

– आप घर बैठे हैं और आपका मूड हो रहा है की आप कोई गाना सुनें तो इसके लिए आपको मोबाइल उठाकर वो गाना सर्च करने की जरूरत नहीं. आपको बस अपने गूगल होम स्पीकर को बोलना है और आपका गाना स्पीकर पर बजने लगेगा.

– इन सभी चीजों के अलावा मौसम का हाल, ट्रैफिक की जानकारी, रिमाइंडर, अलार्म आदि सभी के काम ये अकेला स्पीकर करेगा.

अगर आप अपने घर के लिए गूगल मिनी होम स्मार्ट स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो खरीद लीजिये क्योंकि इसमें कोई घाटे का सौदा नहीं है. बस ध्यान रखिए इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए आपके घर के electronic product स्मार्ट होने चाहिए और आपके घर में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. तब बस आपको बैठ कर इस स्पीकर को बोलना है और आपका काम आसानी से हो जाएगा.

Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे

Google Adsense के बिना वेबसाइट पर पैसे कमाने के 6 तरीके

Jio Phone 699 रुपये में दिवाली Discounted Offer 2019

गूगल अलर्ट क्या है कैसे सेट करें क्या फायदे हैं?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *