मार्किट में कई तरह के छोटे से लेकर बड़े तक हर फीचर वाले होम थिएटर हमें आसानी से मिल जाते है जिनमे आज कल Bluetooth connectivity भी शामिल होती है जिसे हम फ़ोन से बिना किसी भी वायर के Connect करके अपने मनपंसद सोंग सुन सकते है लेकिन यदि हमारे पास पुराने स्पीकर रखे हो जिसमे Bluetooth connectivity का ऑप्शन ना हो फिर चाहे आपके पास में कितने भी बड़े-बड़े और पावरफुल साउंड वाले स्पीकर क्यों न हो उनमे Bluetooth की कमी की वजह से वह हमेशा ही पुराने पन से लगते रहते है किन्तु यदि आप इन्हें डिजिटल स्पीकर बनाना चाहते है तो उसके लिए फ़ॉलो करे नीचें दी गई इस प्रोसेस को.
Bluetooth का लाभ :-
• स्पीकर में यदि ब्लूटूथ है तो यूजर अपने फ़ोन,लैपटॉप और कंप्यूटर में बिना किसी वायर से कनेक्ट कर सकते है.
• अगर आपके स्पीकर ब्लूटूथ से कनेक्ट है तो अप अपने फ़ोन और लैपटॉप कको कई भी लेजाकर चला सकते है.
• Bluetooth से कनेक्ट करने के बाद user smart phone से Volume control कर सकते है.
• ब्लूटूथ की रेंज करीब 100 मीटर तक होती जिससे user स्पीकर को इस रेंज में रहकर आराम से Operate कर सकता है.
पुराने स्पीकर को ऐसे बनाए ब्लूटूथ होम स्पीकर :-
• इसके लिए आपको ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर डिवाइस आवश्यकता पड़ेगी.
• ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर डिवाइस को आप ऑफ या ऑनलाइन दोनों से खरीद सकते है.
• इसकी ऑनलाइन कीमत कम से कम 100 रुपए की होती है और रेंज 300 रुपए तक की होती है.
• अब इस ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर डिवाइस को आप स्पीकर से कनेक्ट कर के Bluetooth connectivity का यूज़ कर सकते है.
How to Connect Bluetooth Earphone/Speaker to Computer In Hindi
Top 5 Waterproof Bluetooth Speaker Price 500