एक फ्लैट सी कार खरीदने का सपना हम सभी का होता है. जो फ्लैट सी दिखने वाली कार होती हैं उन्हें हम सेडान कार कहते हैं. हाल ही में Hyundai ने Hyundai Aura को लॉंच किया है. ये कार एक सेडान कार है और अन्य सेडान कार के मुक़ाबले सस्ती भी है. इस कार का सीधा मुक़ाबला डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों से होगा. ये कार आपको तीन तरह के इंजन ऑप्शन के साथ मिलती है. इसी के साथ ही इसकी कीमत काफी कम है.
Hyundai Aura Engine
इस कार में आपको तीन तरह के इंजन मिलते हैं. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल 83 bhp पावर, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 bhp पावर और 1.2 लीटर डीजल इंजन 75 bhp की पावर जनरेट करता है. 1.2 लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे. 1 लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है. ये तीनों तरह के इंजन BS6 नोर्म्स के साथ आते हैं.
Hyundai Aura Interior
इस कार के इंटीरियर की बाट करें तो इसमें android auto और apple Carplay के साथ 8 इंचा का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके अलावा इसमें 5.3 इंचा का डिजिटल सीडोमीटर और मल्टी इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलेंगे. कार में डुयल एयरबेग्स, ABS with EBD मिलते हैं. कंपनी का कहना है की इसमें बेस्ट इन क्लास इंटीरियर स्पेस और लेगरूम मिलता है.
Hyundai Aura Features
इस कार में कई तरह के फीचर्स हैं जो आपका दिल जीत लेंगे.
– इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है.
– इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग मिलती है.
– इसमें प्रॉजेक्टर हैडलैम्प और फॉग लैंप भी मिलता है.
– पीछे की तरफ स्टाइलिश जेड शेप टेल लैंप मिलता है.
Hyundai Aura price and milage
Hyundai aura के बेस वेरिएंट की कीमत 5,79,900 रुपये है लेकिन जैसे-जैसे इसके वेरिएंट बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे इसकी कीमत बढ़ती जाती है. इसकी अधिकतम कीमत 9,22,700 रुपये है.
इसके 1.2 लीटर पेट्रोल बीएस6 इंजन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत निम्न हैं.
Hyundai Aura MT वेरिएंट E मॉडल की कीमत 5,79,900 रुपये है. इसके SX मॉडल की कीमत 7,29,900 रुपये है. इसी वेरिएंट के SX (O) मॉडल की कीमत 7,85,900 रुपये है.
Hyundai Aura AMT वेरिएंट के S मॉडल की कीमत 7,05,800 रुपये है. इसके SX मॉडल की कीमत 8,04,800 रुपये है.
Hyundai Aura CNG वेरिएंट के मॉडल की कीमत 7,28,900 रुपये है.
इसके 1.2 लीटर डीजल BS6 के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत निम्न है.
Hyundai Aura के MT वेरिएंट के S मॉडल की कीमत 7,73,800 रुपये है. तथा SX(o) मॉडल की कीमत 9,03,800 रुपये है.
Hyundai Aura के AMT वेरिएंट के S मॉडल की कीमत 8,23,800 रुपये है. इसके SX मॉडल की कीमत 9,22,700 रुपये है.
Hyundai aura के 1.0 टर्बो GDI BS6 के MT वेरिएंट के SX मॉडल की कीमत 8,54,900 रुपये है.
Hyundai aura एक शानदार और सस्ती सेडान कार है. अगर आप एक कम बजट वाली सेडान कार लेने की सोच रहे हैं तो Hyundai aura को एक बार ट्राय कर सकते हैं. ये कार आपको सीएनजी वेरिएंट में भी मिलती है अगर आप पेट्रोल या डीजल का खर्च नहीं उठा सकते तो आप सीएनजी वाला वेरिएंट खरीद सकते हैं.
भारत में मिलने वाली Best Electric Car, एक बार की चार्जिंग में चलेगी 400KM
India में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती कार- India 5 Most Affordable Cars
Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
Bajaj Chetak ई स्कूटर की कीमत और खासियत
mParivahan App Mobile में Driving License रखने वाला App