Computer और Laptop अचानक से बंद हो जाता है How To Fix

आजकल computer और laptop का use दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है हालाकिं computer का use तो पहले भी किया जाता था लेकिन पहले और आज के computer और laptop में बहुत ही Difference क्योंकि पहले कुछ डब्बे की तरह दिखाई देने वाले computer होते थे परन्तु आज उन्ही को LED में change कर दिया है जिन्हें चलाना बहुत ही आसान हो गया है और उसी आसान तरीके से आप सब भी computer का use करते होगे लेकिन क्या कभी आपका computer अचानक से चलते-चलते बंद हुआ है जिसके बाद में आप बहुत ही टेंशन में आ जाते है की अब आपको Mechanic को बुलाना पड़ेगा जिसकी वजह से आपका काम भी रूक जाएगा लेकिन क्या आपने ने कभी इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की अगर नहीं तो अब जानिए क्योंकि वजह जानने के बाद शायद आप फिर इसे सही तरीके से चला सके तो आइये जानते है computer के आचानक बंद होने की क्या है वजह .

अचानक से computer और laptop बंद होने की वजह

Battery

जब भी हमें अपने laptop की battery को charging करना होता है तो हम किसी का भी charging use कर लेते है जो बिल्कुल भी सही नहीं है इस के अलावा कई बार हम अपने laptop में कई तरह के गेम भी खेलते रहते है जिसके लिए हमें बहुत ही High power वाले charging का ही use करना चाहिए इस लिए जब भी आप अपने laptop गेम खेले तो हमेशा ही High power वाला charging का ही use करे.

Hardware

अक्सर हमारा computer hardware के कारण भी अचानक से बंद हो जाता है इसके साथ यदि आपने किसी नए hardware को अपने computer system में शामिल किया है तो इसे तुरंत ही हटा दे और आप अपने system के CPU में fan, Motherboard और RAM को भी अच्छे से check कर ले .

Overheating

कई बार ऐसा होता है की हम अपने computer और laptop को जरूरत से भी ज्यादा use कर लेते है जिसकी वजह से आपका computer और laptop बहुत गर्म हो जाता है और फिर अचानक ही बंद हो जाता है यदि आप अपने computer और laptop का use ज्यादा देर तक करना चाहते है तो उस हमेशा ही ठंडी जगह पर रख कर चलाए जैसे की Air Conditioners वाले रूम में इससे आपका computer और laptop अचानक से बंद नहीं होगा.

Antivirus

आप सब यह तो बहुत ही अच्छे से जानते है की हमारे computer में Antivirus का होना कितना जरुरी है क्योंकि अगर यह नहीं होगा तो हमारे system में कई तरह के वायरस आ जाएगे जिससे system कभी Survive नहीं कर पाता है और फिर अचानक से ही बंद हो जाता है इस लिए हमेशा ही अपने system में Antivirus रखे.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

This Post Has 2 Comments

  1. M computer ke hardware problem thik krta or new computer asamble krta hu to kse ko barnagar m krvana ho to contact me 8120565757

  2. सर मेरा लेपटोप का पावर बटन ओन करते है तो कुछ ही सेकण्डो में बंद हो जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *