Lapsed LIC Insurance Policy Revival अपने बुरे वक़्त के लिए हम सभी अपने घर में किसी न किसी व्यक्ति की LIC Policy जरूर करवाते हैं लेकिन कभी-कभी लंबे समय तक Policy का Premium न जमा करवाने के कारण हमारी पॉलिसी बंद हो जाती है. ऐसे में या तो हमारा पैसा डूब जाता है या फिर हमें जितना पैसा मिल सकता है उतना पैसा LIC (Life Insurance Corporation) से मिल जाता है. लेकिन LIC बंद पड़ी हुई पॉलिसी को फिर से शुरू करने का एक मौका दे रहा है जिसके तहत कुछ शर्तों को मानकर आप अपनी बंद पड़ी हुई पॉलिसी को एक बार फिर से शुरू करवा सकते हैं.
कोरोना महामारी को देखते हुए एलआईसी ने एक खास कैम्पेन लॉंच किया है. इस कैम्पेन के तहत लैप्स हो चुकी पॉलिसी को रिवाइव किया जा सकता है. यानि कि यदि आपकी कोई पॉलिसी बंद हो चुकी है या आप उसमें प्रीमियम नहीं भर पा रहे हैं तो आप उसे फिर से शुरू करवा सकते हैं. जिन लोगों की एलआईसी पॉलिसी बंद हो चुकी हैं वे कुछ शर्तों को पूरा करके अपनी बंद पड़ी LIC Insurance Policy को फिर से शुरू करवा सकते हैं. एलआईसी ने इसके लिए 1526 सैटेलाइट ऑफिस को अधिकृत किया है जहां से आप इन पॉलिसी को रिवाइव करवा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह के मेडिकल टेस्ट को कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
Contents
कौन सी LIC Policy को फिर से शुरू करवा सकते हैं?
How to Revive Lapsed LIC Insurance Policy Online: LIC के तहत जिन पॉलिसी को रिवाइव करने की बात की जा रही है उनमें वो पॉलिसी शामिल हैं जो बिना पेमेंट वाली तारीख से पाँच साल के अंदर की हैं. यानी अगर आप किसी पॉलिसी का पेमेंट या प्रीमियम पाँच सालों से नहीं भर रहे हैं तो आप अपनी पॉलिसी को साल 2021 में फिर से शुरू करवा सकते हैं.
LIC Policy रिवाइव कब करवा सकते हैं?
एलआईसी ने बंद पड़ी पॉलिसी को फिर से शुरू करवाने का ऑफर तो दिया है लेकिन ये साल भर नहीं चलेगा इसलिए आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आप कब से कब तक अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू करवा सकते हैं या फिर रिवाइव करवा सकते हैं. LIC की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आप साल 2021 में 7 जनवरी से लेकर 6 मार्च तक अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू करवा सकते हैं. अगर आप इसके बाद रिवाइव करवाना चाहते हैं तो फिर LIC Policy Revive नहीं करेगी.
एलआईसी रिवाइव करवाने में मिलेंगे ये फायदे
LIC के इस खास ऑफर में आपको सिर्फ एलआईसी रिवाइव करवाने का ही फायदा नहीं मिलेगा बल्कि कुछ और फायदे भी मिलेंगे
– यहाँ आपको योग्यता के आधार पर हेल्थ ज़रूरतों में भी छूट दी जाएगी. अधिकतर LIC Policy को बेहतर हेल्थ के आधार पर रिवाइव किया जा सकता है. इसके लिए उन्हें कोरोना से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे.
– एलआईसी के नए कैम्पेन के अनुसार Policy Revive करवाने के लिए लेट फीस में 20 प्रतिशत या 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
– इसके अलावा जिन पॉलिसी का प्रीमियम सालाना 1 लाख से 30 लाख रुपये के बीच है उन्हें पॉलिसी पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
– इस कैम्पेन के तहत वही पॉलिसी रिवाइव की जा सकेगी जो प्रीमियम जमा करने के टर्म में लैप्स हुई हैं और उनका पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है, इनके लिए अंतिम तारीख रिवाइवल की तारीख होगी.
LIC Tech Term Insurance Plan 854 के फ़ायदे ओर कैसे खरीदे
Personal Accident Insurance क्या है, इसके क्या फायदे हैं?
First Party और Third Party insurance क्या होता है, दोनों में अंतर तथा लाभ?
Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
एलआईसी का ये कैम्पेन काफी अच्छा है अगर आपकी भी कोई पॉलिसी बंद हो चुकी है लैप्स हो चुकी है तो आप इस कैम्पेन के तहत उसे रिवाइव करवा सकते हैं. अगर आप रिवाइव करवाना चाहते हैं तो इसकी शर्तों को आपको अच्छे से जान लेना चाहिए तभी आप इसे रिवाइव करवाने के बारे में सोचें.