MI Remote क्या है कैसे काम करता है, IR Blaster क्या है?

लोग भले ही iphone के दीवाने हो हो लेकिन होता उनके पास MI का फोन ही है. वैसे MI का फोन रखने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि ये फिलहाल में सबसे बेस्ट फोन माना जा रहा है. इसमें आपको कम बजट में बहुत सारे अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. ऐसे फीचर जो दूसरे महंगे-महंगे फोन में भी नहीं मिल पाते. इसलिए लोग MI के फोन के दीवाने हैं. वैसे इसका एक खास फीचर है MI Remote जो आमतौर पर हर स्मार्टफोन में नहीं होता है और ये MI के हर स्मार्टफोन में मिलता है. चाहे वो फोन 5 हजार का हो या 50 हजार का.

MI Remote क्या है?

जिन लोगों के पास एमआई का फोन होता है उन्हें उनके घर में रिमोट के लिए झगड़ा करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि वो अपने फोन को अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी चीज का रिमोट बना सकते हैं. जैसे TV, सेट टॉप बॉक्स, एसी, पंखा, डीवीडी प्लेयर, प्रोजेक्टर, कैमरा. अगर आपके पास एमआई का फोन है तो आपको इतनी सारी चीजों के रिमोट बिगड़ने पर फिर से रिमोट लाने की या खरीदने की जरूरत नहीं है. आपका फोन ही काफी है.

MI remote एक Application है जो Android Smartphone पर काम करती है. ये खासतौर पर एमआई के फोन के लिए ही बनाई गई है. हालांकि ये दूसरे स्मार्टफोन में भी उपयोग की जा सकती है लेकिन उसके लिए उनमें IR blaster होना चाहिए. इस ऐप की मदद से आप अपने TV, सेट टॉप बॉक्स, एसी, पंखा, डीवीडी प्लेयर, प्रोजेक्टर, कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं वो भी अपने फोन की मदद से. इन्हें कंट्रोल करने के लिए आपको किसी तरह के रिमोट की कोई जरूरत नहीं होती है. आप इसे जिस डिवाइस के साथ कनैक्ट करेंगे आपके स्मार्टफोन में अपने आप उस डिवाइस का रिमोट आ जाएगा.

IR Blaster क्या होता है?

एमआई के हर फोन की खासियत होती है की उसमें IR Blaster आता है. हालांकि हम ये नहीं जानते की उसका उपयोग कैसे करना है तो कोई बात नहीं. सबसे पहले तो आप ये जाने की IR blaster होता क्या है. आपने अपनी TV या Set top box का रिमोट तो देखा ही होगा. उसमें आपको ऊपर की तरफ एक बल्ब लगा हुआ दिखाई दिया होगा. वो IR blaster ही होता है. IR का पूरा नाम होता है Infrared. इसकी मदद से ही कोई भी डिवाइस रिमोट से कनैक्ट होती है और रिमोट द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन करती है

IR Blaster कैसे काम करता है?

IR ब्लास्टर का मतलब होता है इन्फ्रा रेड ब्लास्टर. जिस तरह का बल्ब आपके रिमोट में होता है ठीक उसी तरह का बल्ब आपके डिवाइस में भी पाया जाता है जिन डिवाइस के साथ रिमोट आता है. एक रिमोट में जब आप कोई बटन दबाते हैं तो उस बटन से संबन्धित जानकारी Device में फीड रहती है. अब जब आप रिमोट में बटन दबाते हैं तो आपके रिमोट से infrared signal Device तक जाते हैं और डिवाइस उन signal को लेकर फीड की गई जानकारी से मिलाकर परिणाम देती है.

MI Remote कैसे काम करता है?

MI Remote भी आपकी दूसरी डिवाइस की तरह काम करता है. ये भी सिग्नल भेजता है और डिवाइस उसे ग्रहण करती है और फीड जानकारी की मदद से परिणाम देती है. हालांकि इसे उस डिवाइस का रिमोट बनाने के लिए आपको पहले अपने Phone के Remote को एडजस्ट करना पड़ता है. तब जाकर वो उस डिवाइस का रिमोट बनता है.

IR Blaster के बिना कैसे स्मार्टफोन को रिमोट बनाएँ?

जिन फोन में IR blaster नहीं होता उनमें भले ही आप किसी Remote App को Download कर लो लेकिन वो रिमोट नहीं बनेगा. आप चाहे फिर MI remote करो या फिर कोई और बिना IR blaster के कोई भी स्मार्टफोन रिमोट नहीं बन पाता. अगर आप अपने स्मार्टफोन को रिमोट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए दूसरा तरीका है.

स्मार्टफोन को रिमोट बनाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एक्सटर्नल डिवाइस लगानी पड़ेगी. बाजार में external IR blaster भी आता है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में लगाकर उसे रिमोट बना सकते हैं. इस डिवाइस को आप चाहे तो अपने नजदीकी Electronic Market या फिर Online खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को बस आपको अपने औडियो जैक में लगाना है और एक अच्छा सा रिमोट ऐप डाउनलोड करना है. इसके बाद आप बिना IR blaster वाले फोन को भी रिमोट बना पाएंगे.

मोबाइल को रिमोट बनाने वाले ऐप

अगर आपके पास MI का फोन है तो आपको इन सभी की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप किसी external डिवाइस को लगाकर अपने फोन को रिमोट बना रहे हैं तो आप google play store से ये remote control install कर सकते हैं.

1. UniversalTV Remote App

2. RemoteControl For TV

3. AndroidTV Remote Control By Google

4. AnymoteUniversal Remote

5. RokuRemote

6. UnifiedRemote

7. PeelUniversal Smart TV Remote Control

8. SureUniversal Smart TV Remote Control

9. AsmartRemote IR

10. EasyUniversal TV Remote

MI Remote को TV से कैसे connect करें?

MI Remote में वैसे तो कई सारे फीचर हैं लेकिन इस लेख में हम आपको अपने मोबाइल को टीवी से कनैक्ट करना बताएँगे.

– सबसे पहले अपने MI smartphone में MI remote app को ओपन करें.

– इसके बाद TV पर क्लिक करें.

– इसके बाद अपनी TV की कंपनी को सिलैक्ट करें.

– इसके बाद आपसे कहा जाएगा की आप MI remote में off बटन की मदद से off करके देखें. यदि off नहीं होता है तो next remote बताया जाता है. अगर off हो जाता है तो इसका मतलब आपका TV आपके MI Remote से कनैक्ट हो गया है.

MI remote एक खास सुविधा है जिसका लाभ अभी तक MI के यूजर ही उठा पाएँ हैं. वैसे सुविधा बड़ी कमाल की है. इसके कारण आप जहां चाहे वहाँ अपने मोबाइल से किसी भी डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. मान लीजिये आप कहीं बैठे हैं, वहाँ पर एसी लगा हुआ है और वो बहुत ही कम ठंडक दे रहा है तो आप अपने फोन की मदद से उसकी ठंडक को बढ़ा सकते हैं. इसी तरह आप टीवी पर भी अपनी पसंद के चैनल अपने फोन की मदद से लगा सकते हैं.

Amazon Flex क्या है, कैसे डिलिवरी पार्टनर बनें,कितनी कमाई होगी?

कम्प्युटर/लैपटाप हैंग क्यों होता है, हैंग होने से कैसे बचाएं?

LTE और VoLTE में क्या अंतर है, VoLTE का फायदे?

Amazon से पैसा कैसे कमाएं Amazon Affiliate Account कैसे बनाएँ?

Encryption क्या होता है मोबाइल में (Encryption) कैसे ऑन करें?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *