Mobile को TV से कैसे कनेक्ट करें ?

TV आजकल सिर्फ टीवी नहीं रह गया है. टीवी को लोग अपने Computer से जोड़ रहे हैं, अपने Mobile से जोड़ रहे है, टीवी मे रेडियो चला रहे हैं, Pen Drive लगाकर फिल्मे देख रहे है. टीवी आजकल बहुत से काम कर रह है. सच कहे तो टीवी अब स्मार्ट टीवी हो गया है. कई लोग चाहते हैं की वो अपने Mobile के टीवी से Connect करके उसमे अपने मोबाइल की चीजों को देखें. टीवी को मोबाइल से कैसे कनेक्ट किया जाए (How can I connect My Phone to My TV Wireless?) ये आप इस लेख मे पढ़ेंगे.

स्मार्टफोन को टीवी से कैसे कनेक्ट करें? (How can I Cast MY Android Phone to My TV?)

जिस तरह मार्केट मे सामान्य मोबाइल की जगह Smartphone आ गए हैं उसी तरह सामान्य से टीवी की जगह स्मार्ट टीवी आ गए हैं जिन्हें स्मार्टफोन के साथ Connect किया जा सकता है. इसके लिए किसी खास Technology की जरूरत नहीं है. आप टीवी को वायर या फिर बिना वायर के साथ Link कर सकते हैं.

USB केबल से TV कनेक्ट करें ?

आजकल हर LED TV मे HDMI Port या USB port आता है. आपको बस एक USB Cable के जरिये अपने स्मार्टफोन को TV मे connect करना है और आपके Mobile की सारी चीजे TV मे चलने लगेगी. यहा आप मोबाइल के विडियो, गाने, चला सकते हैं. मोबाइल के App चलाने की सुविधा सिर्फ Smart TV मे होती है.

अगर आपके पास Android के अलावा Apple iphone है तो आपको apple के Digital av Adoptor का प्रयोग करना पड़ेगा. ये आपके iphone को टीवी के HDMI port से जोड़ देगा.

बिना केबल Smartphone को TV से Connect कैसे करें ?

अगर आप बिना किसी केबल के मदद लिए अपनी टीवी को Smartphone से जोड़ना चाहते हैं तो आप को एक Gadget की जरूरत पड़ती है. इसे खरीद कर आप आसानी से मोबाइल को टीवी पर चला सकते हैं.

– बिना केबल के टीवी को Smartphone से जोड़ने के लिए आपको Google Chromecast डिवाइस की जरूरत पढ़ेगी. इसके लिए आपको 1500 रुपये खर्च करना पढ़ेंगे.

– Chromecast का इस्तेमाल iphone मे भी किया जा सकता है.

– Chromecast के अलावा आप Roku2, Miracast Video Adapter का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Market मे इन दोनों तकनीक के अलावा कई ऐसे Smart TV आ रहे हैं जिसमे Smartphone की तरह पहले से ही App install आ रहे है. जैसी MI के 4C Pro TV, 4A TV ये आपको TV मे ही Youtube, Hotstar, जैसी App देता है इसमे आप Wi-Fi की मदद से आसानी से Online Content देख सकते हैं.

जानिए अपने Smartphone को CCTV कैमरा कैसे बनाये

DVD किराए पर देने वाली Netflix कैसे बन गई दुनिया की नंबर Company

Old Tablet और Mobile का इन Tricks सें करें Smart Reuse

Credit Card कैसे बनवाए, इसके क्या फायदे हैं?

Top 5 Shopping Website जानें कहाँ से क्या ख़रीदे

One Nation One Card क्या हैं, इससे क्या लाभ मिलेगा?

Modem Kya होता है यह Kaise काम करता है

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *