One Nation One Card क्या हैं, इससे क्या लाभ मिलेगा?

भारत मे साल 2016 मे नोटबंदी हुई जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को Cashless बनाने की बात कही थी. PM मोदी ने देश को केशलेस बनाने के लिए कई सारे प्रयास किए जिनमे से एक प्रयास One Nation One Card है. ये अकेला कार्ड आपके काफी सारे काम करेगा और आपको Cash रखने के झंझट से छुटकारा दिलाएगा.

क्या है वन नेशन वन कार्ड – What is One Nation One Card

वन नेशन वन कार्ड एक तरह का Smart Card है जो आपके Debit, Credit और ATM Card जैसा दिखता है. ये सिर्फ इनकी तरह दिखता नहीं बल्कि इनकी तरह काम भी करता है. इसे आप एक Wallet की तरह उपयोग कर सकते हैं. आपको कहीं पर भी Payment करना हो इस कार्ड की मदद से कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिये आप पैसे निकाल भी पाएंगे और अपने बिलों का भुगतान भी कर पाएंगे.

कैसे मिलेगा वन नेशन वन कार्ड – How to Get One Nation One Card

वन नेशन वन कार्ड को आप तक पहुचाने के लिए सरकार ने देश की 25 भारतीय Banks से करार किया है. भारत मे ये Bank के जरिये ही आप तक आएगा. इसे प्राप्त करने के लिए आपको बैंक से Contact करना पड़ेगा तभी आपको यह मिलेगा. यह एक तरीके का नेशनल Mobility Card होगा जिसे पूरे देश मे कहीं पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

वन नेशन वन कार्ड के फायदें – Benefits of One Nation One Card

इस कार्ड को बनवाने के लिए आपका भारतीय होना तथा भारत का स्थायी निवासी होना जरूरी है. इसके निम्न फायदें हैं

– वन नेशन वन कार्ड के जरिये आप देशभर मे कहीं भी सफर कर सकते हैं. इस कार्ड के जरिये आप सफर दे दौरान आसानी से Ticket Book कर सकते हैं.

– ये कार्ड आपको Debit और Credit Card की तरह सुविधा देगा.

– इस कार्ड से कैश के झंझट से छुटकारा मिलेगा.

– इस कार्ड मे आप अपनी सुविधा अनुसार पैसा जोड़ सकते हैं जैसे आप किसी e wallet मे जोड़ते हैं.

– इस कार्ड के द्वारा आप लेनदेन भी कर सकते हैं.

– इस कार्ड के जरिये जहां भी POS मशीन लगी हैं वहाँ आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं.

– इस कार्ड से Payment करने पर आपको Cashback जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

ये कार्ड आपके कई सारे कामों को आसान बनाने वाला है. इस कार्ड को लाने के पीछे सरकार का मकसद है की गरीब से गरीब आदमी भी अपने पेमेंट को कार्ड के जरिये करें जिससे देश को Cashless बनाने मे मदद मिले.

Amazon-Flipkart पर Debit Card EMI से कैसे खरीदे कोई भी सामान जानिए पूरी जानकारी

घर बैठे ONLINE PAN CARD बनाने के लिए अपनाएं ये आसान STEPS

Credit Card के एक्स्ट्रा चार्ज से बचना है तो न करे ये काम

नया SIM Card खरीदने से पहले ध्यान रहे है ये बाते

Memory Card से Delete Data आसानी से करे Recovery

Kharab Memory Card Ko Kaise Repair Kare

Ab Ghar Baithe Banaye Apna Voter ID Card Online

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *