हम सभी सोचते हैं कि हमारे पास भी VIP Mobile Number हो जिसे कोई देखे तो कहे कि ये नंबर कितना आसान है. इस तरह के नंबर की मार्केट में खूब डिमांड होती है और लोग इनके लिए लाखों रुपये देने के लिए भी तैयार होते हैं. लेकिन कई बार वीआईपी नंबर के चक्कर में धोखाधड़ी हो जाती है. ऐसे में आप यहाँ जान पाएंगे कि VIP Mobile Number क्या होता है? VIP Mobile Number की कीमत कितनी होती है? VIP Mobile Number कैसे खरीदें?
Contents
VIP Mobile Number क्या होता है?
VIP Number कैसे खरीदें इससे पहले हम ये जानते हैं कि What is VIP Mobile Number in Hindi? VIP Mobile Number कुछ खास नंबर होते हैं जो किसी नंबर की श्रंखला हो सकते हैं या फिर कुछ खास नंबरों का कॉम्बिनेशन हो सकते हैं. जैसे 9999912345, 9123456789, 9876543210 या फिर कुछ नंबरों की श्रंखला हो सकती है जैसे 9888877777. ऐसे ही नंबरों को VIP Number कहा जाता है. इसके अलावा वे नंबर जिनकी आप खुद डिमांड करते हैं जैसे आपका लकी नंबर वाला नंबर, आपके बर्थडे की डेट वाला नंबर, आखिरी में 786, 143 वाले नंबर आदि. इस तरह के नंबर को भी वीआईपी मोबाइल नंबर कहा जाता है. अतः VIP Mobile Number वे होते हैं जो लोगों को आसानी से याद हो जाते हैं. जिन्हें एक-दो बार पढ़कर लोग इन्हें याद कर लेते हैं.
VIP Mobile Number की कीमत कितनी होती है?
वीआईपी मोबाइल नंबर की कीमत (VIP Mobile Number Price in India) आपके द्वारा किए गए नंबर की डिमांड पर निर्भर करती है. आमतौर पर जो नंबर सिम के डीलर द्वारा बेचे जाते हैं उनकी कीमत 1000 रुपए से 5000 रुपये के बीच होती है जिसमें कुछ खास नंबरों की श्रंखला और कॉम्बिनेशन होता है. लेकिन यदि बात कुछ और खास नंबर की कि जाए तो उनकी कीमत लाखों रुपये में भी हो सकती है. जैसे कई कंपनियाँ अपने कॉल सेंटर के लिए एक आसान सा नंबर रखती हैं. जैसे 9123491234 या फिर 98999-98999 तो ऐसे नंबर की कीमत लाखों रुपये में भी हो सकती है.
VIP Mobile Number कैसे खरीदें?
VIP Mobile Number खरीदने (How to buy VIP Mobile Number) के कुछ तरीके आजकल चलन में है.
– सबसे ज्यादा चलन में जो तरीका है वो है OLX के माध्यम से VIP Mobile Number लेने का. इसमें आप OLX पर जाकर VIP Mobile Number लिखें. आपके सामने कई तरह के VIP Mobile Number आ जाएंगे. इन्हें आप यहाँ से सीधे खरीद सकते हैं. लेकिन यहाँ से खरीदने पर आपके साथ धोखाधड़ी होगी या नहीं ये कहा नहीं जा सकता. इसलिए हो सके तो इस तरीके पर कम विश्वास करें.
– दूसरा जो सबसे ज्यादा चलने वाला तरीका है वो ये है कि आप अपनी नजदीकी मोबाइल की शॉप पर जाएँ जहां सिम बेची जाती हो. वहाँ जाकर आप VIP Mobile Number के बारे में डिमांड कर सकते हैं. यदि उनके पास मौजूद हुए तो वो आपको कीमत बताकर आपको बेच देंगे. इस तरीके में धोखा होने के चांस कम होते हैं.
– तीसरा तरीका ये है कि आप सीधे सिम कंपनी के स्टोर पर जाएँ. यहाँ जाकर भी आप वीआईपी मोबाइल नंबर खरीद सकते हैं. यहाँ आप अपनी मर्जी के नंबर की डिमांड भी कर सकते हैं और यदि वो कंपनी के पास मौजूद हुआ तो वो आपको उस नंबर को उनकी मर्जी के अनुसार की कीमत पर बेच देंगे.
VIP Mobile Number में धोखाधड़ी कैसे होती है?
VIP Mobile Number आपको खरीदना तो चाहिए लेकिन थोड़ी सावधानी (VIP Mobile Number Fraud) के साथ. इन नंबरों को आपको हर किसी से नहीं खरीदना चाहिए. हो सके तो किसी ऐसे व्यक्ति से तो बिलकुल भी न खरीदें जिन पर आपको विश्वास न हो.
क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि इन नंबरों को किसी व्यक्ति द्वारा खरीद लिया जाता है और फिर उसका उपयोग भी कर लिया जाता है और फिर आपको बेचा जाता है. अब हो सकता है कि उस व्यक्ति ने इस नंबर का इस्तेमाल गलत काम के लिए किया हो. ऐसे में आप उस नंबर को खरीदकर कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं.
कई बार ऐसा भी होता है कि VIP Mobile Number के नाम पर आपसे Payment ले लिया जाता है और फिर वो आपको बेवकूफ बनाता रहता है. बोलते हैं कि कंपनी ने अभी नंबर इशू नहीं किया है या फिर कोई अन्य समस्या है. तो ऐसे मामलों में तभी पेमेंट करें जब सिम आपको मिल जाए.
VIP Mobile Number Online कैसे खरीदें?
VIP Mobile Number को बेचते वक़्त कई तरह की धोखाधड़ी होती रहती है और आम आदमी इसका शिकार बनता रहता है. इस समस्या के समाधान के लिए कई सिम ऑपरेटर कंपनियों ने ऑनलाइन वीआईपी नंबर की सेलिंग (How to buy online VIP Mobile Number?) शुरू की है. इस सुविधा के जरिये आप घर बैठे जो भी VIP Number मौजूद है उसे देख सकते हैं और उसे ऑर्डर कर सकते हैं.
Vodafone-idea Online VIP Number
– VI का ऑनलाइन वीआईपी नंबर खरीदने का प्रोसैस काफी आसान है.
– इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online पर जाएँ.
– आप Prepaid चाहते हैं या Postpaid ये चुनें.
– अपना पिन कोड और मोबाइल नंबर फिल करें.
– वीआईपी नंबर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी उसे चुनें.
– इसमे दो तरह के नंबर होते हैं. कुछ नंबर फ्री वाले होंगे जिन्हें खरीदने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना है और कुछ नंबर पैड वाले होंगे जिनके लिए आपको पेमेंट करना होगा. दोनों में से कोई से भी नंबर को आप चुन सकते हैं.
– इसके बाद अपना एड्रेस बताएं और Contact Details बताएं.
कुछ ही दिनों में आपके घर पर सिम डिलीवर कर दिया जाएगा.
BSNL Online VIP Mobile Number
आप BSNL के VIP नंबर को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
– इसके लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट http://cymn.bsnl.co.in/ पर जाएँ.
– अपने राज्य को चुनें.
– अपने पसंदीदा नंबर को चुने.
– मोबाइल नंबर को ऑर्डर करें और उसका पेमेंट करें.
eSim क्या है, Micro SIM और eSIM में क्या अंतर होता है?
Sim Swap कैसे होता है, Sim Swapping से कैसे बचें?
Hide Your Mobile Number : प्राइवेट नंबर कैसे बनाते हैं, प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करते हैं?
Unknown Mobile Number Ko Kaise Kare Trace
इस तरह आप BSNL के मोबाइल नंबर खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि यदि आप Airtel और Jio के VIP Mobile Number को खरीदना चाहते हैं तो उन्हें आप ऑनलाइन नहीं खरीद पाएंगे. इसके लिए आपको उनके स्टोर पर ही जाना होगा. वहाँ जाकर आप VIP नंबर के लिए डिमांड कर सकते हैं.