किसी भी डाटा को ट्रांसफर करने के लिए बेस्ट और आसान तरीका पेन ड्राइव हैं जिसमे कम्प्यूटर से ऑडियो, वीडियो और डेटा फ़ाइलों को Stored एंव फाइल को चेंज किया जा सकता है हालांकि इसका यूज स्मार्ट फ़ोन भी बेहद आसानी से कर सकते है लेकिन ज्यादा यूज करने से इसमें कई वायरस भी आ जाते है और ऐसी प्रॉब्लम से बचाने के लिए ही इस में पासवर्ड डालना बहुत ही जरुरी है पेन ड्राइव में पासवर्ड डालने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है इसका मतलब यह की जब भी कोई आपकी पेन ड्राइव को यूज करेगा उसे पासवर्ड डालना होगा जोकि केवल कुछ मिनट का काम है.
पासवर्ड डालने की प्रक्रिया :-
• पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पेन ड्राइव को लगा दे.
• अब my computer में जाकर इसके आइकॉन पर राईट क्लिक करके.
• इसके बाद में एक नई विंडो ओपन हो जाएगी इसमें Use a password to unlock the drive का विकल्प मिलेगा ठीक इसके सामने वाले बॉक्स पर राइट क्लिक करे और एक पासवर्ड सेट करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दे.
• अब विंडो ओपन होगी जिसमे Save the recovery key to a file पर क्लिक करके save कर ले अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसकी हेल्प से फ़ाइल को recovery कर सकते है.
• फ़ाइल सेव करके फिर से नेक्स्ट पर क्लिक कर दे.
• अब Start Encrypting पर क्लिक कर लें.
• इस पूरी प्रोसेस के बाद में आपके पेन ड्राइव में पासवर्ड की security हो जाएगी.
Pen Drive Eject करना क्यों जरूरी है?
Pen Drive खरीदते टाइम हमेशा ध्यान रखे ये बाते