Mobile से IRCTC Train Ticket Booking करने की पूरी प्रोसेस

Complete Process for Booking IRCTC Train Tickets from Mobile अक्सर हमे शहर से बाहर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करवानी पड़ती है और इस Ticket के लिए हमे साइबर एंव स्टोर पर जाना पड़ता है जहाँ पर ट्रेन टिकट के पैसे भी लगते एंव साइबर से Train Ticket Booking करवाने के लिए भी पैसे देने पड़ते है जोकि आप खुद घर बैठे साइबर को बिना पैसे दिए भी अपनी ट्रेन की टिकिट को बुक करवा सकते है जी हाँ क्योकि मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल तो हर स्मार्ट यूजर्स करता है तो फिर भी ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए किसी स्टोर पर जाने की क्या जरूरत 

ट्रेन की टिकट बुक करने की प्रोसेस  :-

• इसके लिए आपको अपने मोबाइल के play store पर जाकर IRCTC Rail connect App को इनस्टॉल करना है .

• इस App को ओपन करने के बाद में आपको यह कुछ ऑप्शन दिखाए गा जैसे की train Ticket ,book meal,Air ticket लेकिन आपको पहले वाले ऑप्शन पर train ticket पर क्लिक करना है.

• जैसे ही आप इस पर क्लिक करेगे तो यह आप को login और register user के लिए पूछेगा.

• जब आप इसमें अपना ईमेल डाले गे तो उस पर आपको एक OTP का मैसेज मिल जाएगा जिसे आपको registar के टाइम डालना है इसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा pin बनाने को जिसमे आपको एक आसान pin बनाना है जिसका फर्स्ट डिजिट केपिटल होना चाहिए .

• pin डालने के बाद में इसका नया पेज ओपन होगा जिसमे कई ऑप्शन आपको मिलेगे

• इसके बाद यह आप से कुछ डिटेल्स मांगेगा जिसे आपको सही सही देना है नहीं तो यह आपकी ट्रेन टिकट को केंसल कर देगा.

• जिसमे आपको form कहाँ से जाना और to ऑप्शन में कहाँ के लिए जाना है उसे सिलेक्ट करना है.

• अब आपको select date का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको कब जाना है उसकी date select करना है.

• इसके बाद में नीचें search tairn पर क्लिक कर देना है.

• जैसे ही हम search tairn पर क्लिक करेगे तो यह उसे ट्रेन की सारी डिटेल्स दिखाएगा और हमे और ट्रेन के नाम पर क्लिक करना होगा.

• क्लिक के बाद में Sl दिखाएगा यह आपको कुछ ओर ऑप्शन देगा इसमें आपको date शो होगी की आप किस date को जाना चाहते है उस date पर को book now पर क्लिक करना है.

• फिर इसका एक नया पेज ओपन हो जिसमे आपको फ़ास्ट में add passenger का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आप कितने passenger जा रहे है उसकी पूरी जानकारी मांगी  जाएगी  उसे  देने के बाद में done पर क्लिक कर दीजिए वह passenger इसमें add हो जाएगा.

• अब book ticket पर क्लिक करेगे तो यह आपको payment वाले पेज पर ले जाएगा जहाँ पर कुछ बड़े-बड़े अक्षरों में captcha दिया हो गा उसे enter the captcha पर फिल करना है.

• अब  proceed to payment पर क्लिक करना है.यहाँ पर आपको choose करना है की आप किससे payment करना चाहते है उसे choose करने बाद में pay पर क्लिक कर दीजिए.

• आपने payment के लिए जिसे choose किया था उस पर आपको pin डालना है जो अपने register के समय अपना मोबाइल नंबर डाला था उस पर एक OTP मिलेगा जिसे डाल कर आप login कर pay कर सकते है.

• फिर उस टिकट को स्टेशन से प्राप्त कर सकते है.

Where Is My Train :Train live Status कैसे पता करें, मोबाइल पर कैसे जानें कहाँ है ट्रेन?

ट्रेन में अलग रंग के डिब्बों का मतलब, LHB और ICF कोच क्या है?

IRCTC के 7 नए FEATURES जिनके बारे में जानना है जरूरी

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *