SBI e-Mudra Loan : एसबीआई ई मुद्रा स्कीम घर बैठे 50 हजार का लोन

SBI (State Bank of India) देश का सबसे बड़ा बैंक है. अगर आपका भी SBI में Account है और आप कोई छोटा-मोटा Business करते हैं तो आपके लिए एसबीआई एक बेहतरीन स्कीम लेकर आया है. इस Loan Scheme का नाम है SBI e-Mudra Scheme . इस स्कीम में आप अपने बिजनेस के लिए 50,000 का लोन घर बैठे ले सकते हैं. (Ghar Baithe 50 Hajar Ka Loan) इसके अलावा यदि आप 50,000 से ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ब्रांच पर जाकर औपचारिकताएं पूरी करनी होगी. अगर आप SBI e-Mudra लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की Online SBI e-Mudra के लिए कैसे अप्लाई करें? (How to Apply SBI e Mudra Loan) ई मुद्रा लोन के लिए क्या Document चाहिए?

ई मुद्रा स्कीम क्या है? What is SBI e-Mudra

SBI e-Mudra Loan Scheme Kya Hai एसबीआई समय-समय पर अपने कस्टमर के लिए नई-नई स्कीम लाता रहता है. इस बार अपने कस्टमर को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एसबीआई ने ई मुद्रा स्कीम लॉंच की है. इस स्कीम की मदद से आप बिना डॉकयुमेंट, बिना किसी वेरिफिकेशन के ऑनलाइन 50 हजार का Loan पा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना है और ऑनलाइन ही आपके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस स्कीम का उद्देश्य कम समय में अपने ग्राहकों को लोन देना है ताकि उन्हें अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में कोई दिक्कत न आए.

SBI e-Mudra Loan कौन ले सकता है? 

अब सवाल ये आता है की SBI e-Mudra Loan कौन ले सकता है? क्या इसे सिर्फ एसबीआई के Account Holder ले सकते हैं या फिर वो व्यक्ति भी लोन ले सकते हैं जिनका एसबीआई में कोई अकाउंट नहीं है. तो इसका जवाब है एसबीआई के अकाउंट होल्डर ही एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपके पास SBI का Savings या Current Account होना अनिवार्य है. ये खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. इसके अलावा आप एक लघु उद्यमी (Small Entrepreneurs) होना चाहिए.

ई मुद्रा की विशेषताएँ Features of e-Mudra Loan

– आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम 6 महीने पुराना SBI का करंट या सेविंग अकाउंट होना चाहिए.

– आवेदन करने के लिए आवेदक का कोई बिजनेस होना चाहिए.

– ई मुद्रा लोन अधिकतम 5 वर्षों के लिए दिया जाएगा. यदि आप इसे इससे ज्यादा समय में रिटर्न करने की उम्मीद कर रहे हैं तो ऐसा नहीं होगा.

– ऑनलाइन सिर्फ 50 हजार का लोन मिलेगा, इससे ज्यादा के लिए SBI Branch पर जाकर औपचरिकताएं पूरी करनी होगी.

ई मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज़ (Documents Required for for SBI e-Mudra Loan)

– बचत या चालू अकाउंट नंबर तथा ब्रांच की डिटेल्स (Savings or Current Bank Account Number and Branch Details)

– बिजनेस का प्रमाण (नाम, आरंभ तिथि तथा पता) (Proof of Business)

– आधार संख्या (Aadhar Card)

– जाति विवरण (Caste Certificate)

– जीएसटीएन या उद्योग आधार (GST or Udyog Aadhaar)

– दुकान या बिजनेस का स्थापना प्रमाण पत्र या रजिस्ट्रेशन (Shop & Business Establishment Certificate or Registration)

ई मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? How to Apply SBI e Mudra Loan

– SBI e Mudra Loan Apply online 50,000 Loan ई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना काफी आसान है. सच कहे तो लोन लेने के लिए ये अब तक का सबसे आसान प्रोसैस है. आप कुछ ही स्टेप्स में 50,000 रुपये के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

– ई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले ई मुद्रा एसबीआई की वेबसाइट https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पर जाएँ.

– यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. आपको Proceed For E-Mudra पर क्लिक करना है.

– इसके बाद एक बॉक्स खुलेगा उसमें आपको E Mudra लोन से संबन्धित कुछ जानकारी हिन्दी और इंग्लिश में मिलेगी. आप जिसमें पढ़ना बेहतर समझते हैं उसमें पढ़ सकते हैं.

– इसके बाद उसी बॉक्स के नीचे आपको OK का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें.

– अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कुछ Details फिल करनी है.

– सबसे पहले आपको अपना Registered Nobile Number फिल करना है और Send OTP पर क्लिक करना है. आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके वेरिफ़ाई करें.

– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आप अपनी Base Details शेयर करना चाहते हैं. आपको लोन लेने के लिए अपनी आधार डिटेल्स शेयर करनी ही होगी इसलिए Yes पर क्लिक करें.

– जैसे ही आप Yes पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका 12 अंकों का आधार नंबर डालने का ऑप्शन आ जाएगा. वहाँ अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.

– इसके बाद अपना अकाउंट नंबर फिल करें.

– इसके बाद आपको कितने का लोन चाहिए इस जानकारी को फिल करें. आप यहाँ अधिकतम 50,000 रुपये का ही लोन ले सकते हैं इसलिए इससे ज्यादा राशि न डालें.

– इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.

आपकी Applications SBI के पास चली जाएगी. एसबीआई आपकी जानकारी को वेरिफ़ाई करेगा, आपके अकाउंट को चेक करेगा, इसके बाद कुछ ही दिनों के भीतर आपको सूचित कर दिया जाएगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं.

MSME Business Loan कैसे मिलेगा MSME Loan देने वाली बैंक?

PSB Loans in 59 Minutes Online Loan Apply कैसे करे पूरी जानकारी

Salaried Customer के लिए SBI का Pre-Approved Loan (SBI Personal Loan)

Instant Personal Loan देने वाले 15 Best Mobile App

देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates

अगर आपको लोन मिलेगा तो लोन की राशि सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन 50 हजार का लोन एसबीआई से ले सकते हैं.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *