फोन बेचने पहले तो जरूर कर लें ये 5 काम Things to Do Before Selling Old Phone

आपने कई बार अपना स्मार्टफोन बेचा होगा. और बेचते समय केवल आपने मैमोरी को डिलीट किया होगा और सिम निकाल लिया होगा. ज्यादा से ज्यादा गैलरी डिलीट कर दी होगी. और सोचा होगा कि अब आप सेफ हैं. लेकिन आप गलत सोच रहे हैं. आपके डाटा के लीक होने के पूरे चांसेज हैं. आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो हम आपको बताते हैं दरअसल सिर्फ जीमेल, व्हाट्सएप या मैसेज डिलीट करने से आपका फोन किसी दूसरे के बेचने लायक नहीं होता है. आपको कुछ और भी टूल्स के बारे में जानना आवश्यक हैं, जिनसे आपका डाटा लीक हो सकता है. अगर आप अपना फोन बेच रहे हैं तो कई तरह से सावधानी बरतें…

फोन डाटा के बैकअप लें – Back up phone data

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के डाटा का बैकअप ले लें. SIM CARD, SD CARD EXTERNAL STORAGE TOOLS को डिलीट करें.

लॉगआउट करें – Logout

अपनी ईमेल आईडी, सोशल मीडिया अकाउंट्स के सभी लॉगइन को लॉगआउट करें. साथ ही स्मार्टफोन का सीरियल नंबर अपने पास जरूर रखें.

स्क्रीन लॉक टर्न ऑफ – Screen lock turn off

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेंटिग पर जाएं. अब लॉक स्क्रीन सिक्यूरिटी पर जाएं. अब यहां जाकर स्क्रीन टाइप को बदलकर None कर दें. ताकि आपके फोन में स्क्रीन लॉक टर्न ऑफ हो जाएं.

गूगल अकाउंट को डिलीट – Delete Google Account

google account को डिलीट करने के लिये आप अपने Phone settings पर जाएं. वहां यूजर्स एंड अकांउट्स को सेलेक्ट करें और टैप करके रिमूव कर दें.
लॉलीपॉप वर्जन में मिलता है फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन ऑप्शन.

अगर आपके फोन में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उससे ऊपर का वर्जन है तो आपको फोन में एंड्राइड डिवाइस प्रोटेक्शन या फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन (FRP) मिलेगा. आप इस फीचर को डीएक्टिवेट कर दें. इसे एक बार डिएक्टिवेट करने के बाद आपको अपने फोन की सेटिंग खुद से करनी होती है.

Memory Card में Class का क्या मतलब होता है, SD Card के प्रकार

Old Mobile Phone लेने से पहले जानिए सबकुछ

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *