Strong Password कैसे बनाएं, Strong Password Generate Tools? 

Internet का इस्तेमाल करते वक़्त जब हम किसी साइट पर अकाउंट बनाते हैं तो हमें एक Strong password की जरूरत होती है. पासवर्ड बनाने के लिए हम अपने दिमाग पर ज्यादा ज़ोर नहीं लगाते. कई बार तो अपने नाम या अपनी बर्थडेट को लेकर ही हम अपना पासवर्ड बना लेते हैं. लेकिन ये पासवर्ड काफी Weak Password होते हैं जिन्हें हैकर आसानी से क्रैक कर सकते हैं. आप जब भी कहीं अपना पासवर्ड बनाएं वो एक Strong Password होना चाहिए. 

अपने अकाउंट के लिए यदि आप Strong Password बनाना चाहते हैं तो यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनकी मदद से आप एक मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं. 

Strong Password कैसे बनाएं? (How to make strong password?) 

एक मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. इसलिए किसी भी पासवर्ड को बनाने से पहले हमें दस बार ये सोचना चाहिए कि क्या ये पासवर्ड एक मजबूत पासवर्ड है या फिर इसे कोई हैकर हमारी थोड़ी बहुत इन्फॉर्मेशन के साथ क्रैक कर सकता है. Strong Password बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई चीजों का ध्यान रखना है.

पर्सनल इन्फॉर्मेशन का उपयोग

अधिकतर लोग पासवर्ड बनाने के दौरान अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन का प्रयोग करते हैं. जैसे अपना नाम, सरनेम, मोबाइल नंबर, बर्थ डेट, पिता का नाम, गर्लफ्रेंड का नाम, पत्नी का नाम, लकी नंबर आदि का उपयोग करते हैं. ऐसा वो इसलिए भी करते हैं ताकि उन्हें आसानी से पासवर्ड याद रहे. लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

असल में पर्सनल इन्फॉर्मेशन को हैकर बहुत ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. उन्हें आपके फेसबुक अकाउंट से ही आपके नाम, सरनेम, आपकी जन्म तारीख और आपके मोबाइल नंबर का पता चल जाता है. ऐसे में यदि आप इन सभी चीजों का उपयोग कर रहे हैं तो बहुत ही स्मार्ट तरीके से करें. जिससे कोई आपके पासवर्ड को क्रैक न कर पाएं.

कितने Character का हो password?

एक Normal Password की लंबाई 8 Character की होती है जिसे क्रैक करना थोड़ा आसान होता है. लेकिन यदि आप एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 16 Character का password बनाना चाहिए. अगर हो सके तो आप इससे बड़ा पासवर्ड भी बना सकते हैं लेकिन आपको कम से कम 8 Character का password तो बनाना ही होता है. आप चाहे तो 16 या उससे ज्यादा Character का भी password बना सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. 

Strong Password कैसे Generate करें?

एक password को generate करने के दौरान लोग सिर्फ Alphabet और Numeric का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको इन दोनों के अलावा Symbols का इस्तेमाल भी करना चाहिए. जैसे आपका नाम Rohan है और आपकी बर्थडेट 31 दिसंबर 1993 है. तो आप ये पासवर्ड 31R0h@n!993 बना सकते हैं. इसमें आपकी यादगार चीजे थोड़े से बदलाव के साथ है. जैसे Rohan में O की जगह 0 का प्रयोग, 1 की जगह ! का प्रयोग. इस तरह से आप भी थोड़े से बदलाव करके अपने पासवर्ड को आसान और Strong बना सकते हैं. 

Sentence में Password बनाएं

आप अपने password को एक sentence के रूप में भी बना सकते हैं. इससे आपका password लंबा भी बनेगा और strong भी. इसमें आप अपना फेवरेट गाना ले सकते हैं. अपनी पसंद की किसी चीज को चुनकर उस पर एक सेंटेन्स बना कर उसे थोड़ा Modify करें और आपका पासवर्ड तैयार हो जाएगा. जैसे ‘I Love Apple’ एक Sentence है. इसे हम !L0ve@2ple लिख सकते हैं. इसी तरह आप एक Strong Password बना सकते हैं. 

Trick अपनाएं

आपको याद होगा कि जब बचपन में स्कूल में कोई चीज याद नहीं होती थी तो उसकी ट्रिक बनाकर याद किया जाता था. Password के साथ भी आप ऐसा ही कुछ कर सकते हैं. आप अपने पासवर्ड में अपने हिसाब से जो कुछ लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं, लेकिन उन्हीं की जगह यदि आप कुछ Tricky Word का उपयोग करोगे तो वो किसी कि सोच से ऊपर चला जाएगा. हालांकि हर तरह के password में आपको हर तरह के character को शामिल करना है. 

Keyboard समझकर बनाएं Password

Password बनाते समय आपको Keyboard को अच्छी तरह समझना चाहिए. Keyboard पर Character को कुछ अलग तरह से Categorized किया जाता है. Keyboard पर Small Letters और Capital Letters होते हैं. ये सभी Letters तीन Row में होते हैं. इन तीनों Row में से आपको एक-एक Character का उपयोग करना चाहिए. इसके साथ ही Numeric होते हैं जो 1 से 0 तक होते हैं. इनमें से भी एक या दो Numeric का उपयोग करना चाहिए.  और कुछ Symbols होते हैं. इन सभी चीजों में से कम से कम एक-एक को लेकर आपको अपना पासवर्ड generate करना चाहिए. 

Strong Password Checker

आपको लगता है कि आपके द्वारा बनाया गया Password Strong है या नहीं तो आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इन्टरनेट पर Password strength check करने के लिए कई सारी वेबसाइट हैं. जिन पर आप अपने Password को paste करके चेक कर सकते हैं. यहाँ हम आपको तीन प्रमुख वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जो Best Strong Password Checker है.

1) https://password.kaspersky.com/

2) https://www.passwordmonster.com/

3) http://password-checker.online-domain-tools.com/

Strong Password Generator

Strong Password बनाने में यदि आपको सफलता नहीं मिलती है. या फिर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड स्ट्रॉंग नहीं है तो आप Strong Password Generator tool का उपयोग कर सकते हैं. इन टूल का उपयोग करके आप एक अच्छा पासवर्ड बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यहाँ आप जो पासवर्ड बनाएँगे वो आपको याद रहे ये जरूरी नहीं.

1)https://privacycanada.net/strong-password-generator/

2) https://www.strongpasswordgenerator.org/

3) https://www.lastpass.com/features/password-generator

4) https://identitysafe.norton.com/password-generator

एक Strong Password बनाने के लिए आप ऊपर बताई गई सभी बातों का ध्यान रखें. इसके अलावा हर अकाउंट के लिए एक ही जैसा पासवर्ड न रखे. यदि आपको पासवर्ड याद नहीं रहते तो इन्हें अपने पास कहीं लिखकर रखें और उसे अच्छे से संभालकर रखें. पासवर्ड के लिए आप अपने कंप्यूटर में password manager का भी उपयोग कर सकते हैं. हालांकि यदि इसे किसी व्यक्ति ने क्रैक कर लिया तो वो आपके सभी पासवर्ड जान जाएगा. 

यह भी पढ़ें :

पासवर्ड याद रखने के लिए ये हैं 5 Best Password Manager

टाइम के साथ-साथ बदलने वाला फ़ोन पासवर्ड जाने इसका यूज़

Security पेन ड्राइव का इस्तेमाल करने से पहले डालना पड़ेगा पासवर्ड

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *