Tata Neu App क्या है What is Tata Neu App

Play Store पर आपको हर जरूरी काम के लिए एक एप मिल जाता है. जैसे किराना खरीदना है तो Jio Mart, पेमेंट करना है तो Google pay या phonepe, बस टिकट बुक करनी है तो Redbus, आईपीएल देखना है तो हॉटस्टार. इस तरह अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग एप है. लेकिन टाटा एक ऐसा एप लेकर आया है (Tata Neu App) जो अकेले कई सारे एप का काम करेगा. इस एप का नाम Tata Neu है और इस अकेले एप को रखने से आपकी काफी सारे एप को रखने की झंझट दूर हो जाएगी.

क्या है Tata Neu App ? (What is Tata Neu App?) 

Tata Neu App टाटा कंपनी द्वारा लांच किया गया एक नया एप है जो आपके काफी सारे कामों को आसान बनाता है. इसमें काफी सारे फीचर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है. जैसे आप इससे किराने का सामान खरीद सकते हैं, दवाइयाँ खरीद सकते हैं, होटल बुक कर सकते हैं, आईपीएल देख सकते हैं, कपड़े खरीद सकते हैं, फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं, पेमेंट कर सकते हैं. इस तरह के कई सारे कामों के लिए ये अकेला एप ही काफी है.

Tata Neu Features | फीचर्स

Tata Neu App में कई सारे Exciting Features है जो आपको इसका इस्तेमाल करने पर मजबूर करते हैं. इसमें काफी सारे फीचर्स हैं जिनके इस्तेमाल के लिए आमतौर पर लोग अलग-अलग एप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब आप सिर्फ इस एक एप की मदद से इन सभी एप का काम कर पाएंगे.

Payments

किसी व्यक्ति को डिजिटल पेमेंट करना हो या अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना हो. आप इस एप की मदद से कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने कई सारे बिल जैसे डीटीएच, गैस, लैंडलाइन, मोबाइल आदि के बिल के पेमेंट के लिए भी इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पेमेंट करने के लिए यूपीआई फीचर दिया गया है. इस तरह का काम आप गूगल पे, फोनपे, भारतपे जैसे एप पर कर पाते हैं.

Investment and finance

आपको लोन लेना है या फिर अपना पैसा कहीं निवेश करना है तो इसके लिए भी आप कई सारे अलग-अलग एप का उपयोग करते हैं लेकिन इस एप के इस्तेमाल के बाद आप अपना पैसा एक ही प्लेटफॉर्म से निवेश कर सकते हैं, लोन ले सकते हैं, बाय नाऊ पे लेटर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं, इन्शुरेंस पॉलिसी करवा सकते हैं.

Food Delivery

खाना मँगवाने के लिए भी लोग काफी सारे एप का इस्तेमाल करते हैं जैसे Zomato, Swiggy आदि. लेकिन इस एप में ही आपको अन्य सुविधाओं के साथ खाना डिलीवर करने की सुविधा भी मिलती है. इस एप में Menu दिया जाता है जिसमें से आप अपनी पसंद का खाना चुनकर ऑर्डर कर सकते हैं.

Flight and Hotel Booking

फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए भी लोग कई तरह के एप और वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन टाटा के इस एप की मदद से आप यहीं पर फ्लाइट और होटल बुक कर सकते हैं. इसके जरिये पेमेंट करने पर आपको Neu Coins मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप अगली ख़रीदारी के लिए कर सकते हैं.

आईपीएल

अभी आईपीएल देखने के लिए भी आपको एक अलग प्लेटफॉर्म का उपयोग करना पड़ता है लेकिन इस एप की मदद से आप ऊपर दिये गए सभी कामो के साथ आईपीएल भी देख सकते हैं.

Tata Curvv EV : नई SUV से टाटा ने उठाया पर्दा, लोगों ने कहा Future Concept SUV

Jamshedji Tata Biography : भारतीय उद्योग के जनक जमशेद जी टाटा

Tata Group कैसे बनी नंबर वन Company

Tata Neu App वाकई में कमाल का का है क्योंकि एक साथ इतने सारे फीचर्स किसी एप में नहीं है. आप यदि इन सभी कामों को एक प्लेटफॉर्म पर करना चाहते हैं तो आप भी Tata Neu App को डाउनलोड करके इन्स्टाल कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *