Smart phone हो या keyword phone दोनों का ही use करने के लिए हमे सबसे पहले sim की जरूर पड़ती है क्योकि हमारे पास मे कितना ही बड़ा फोन क्यो न हो sim के बिना हमारा phone किसी भी काम का नहीं होता है इस लिए जो भी phone use करता है उसके पास मे अपने नाम का sim कार्ड होना जरूर ही होता है उस सिम कार्ड को हमे register करवाना पड़ता है और यह बात तो आप सभी बहुत ही अच्छे से जानते है ।
लेकिन आज हम आप लोगो को एक ऐसी ट्रिक्स बताने वाले है जिसकी help से आप यह जान सकते है की कोई भी sim कार्ड किसके नाम से register है जिसके लिए आपको केवल एक App download करना होगा और आपके पास मे जिस भी कंपनी का नंबर है उसका App download करना पड़ेगा जैसे की, Airtel, Vodafone Idea, Jio इन सब के App आपको Google play store पर मिल जाएगे ।
और इन सभी कंपनियो के sim ऑनर का नाम पता करने की Processes एक जैसी ही होती है और यह Processes आपके के लिए बहुत ही फायदे मंद साबित हो सकती है क्योकि आज कल सिम को लेकर कई तरह के फर्जी मामले सुनने को मिल रहे है ऐसे मे हमारे पास मे जो नंबर है वह हमारे नाम पर है की नहीं इस बात का भी हम पता लगा सकते है एक बात और हम आप लोगो को बता देते है की इस ट्रिक्स से आप 1 टेलिकॉम कंपनियो के ऑनर की Information नहीं निकाल सकते है और वो BSNL
ये है वह ट्रिक्स
Step 1 सबसे पहले play store पर जाकर my idea App को download करे ऐसे download करने के बाद मे आप से परमिशन मांगी जाएगी उन्हे allow कर दे ।
Step 2 अब आप को mobile नंबर डालना होगा फिर इसमे OTP आएगा इसको फिल करे अब आपका अकाउंट open हो जाएगा ।
Step 3 इसके बाद मे ऊपर की site मे आपको sim के ऑनर नाम दिखाई देगा और जिस नाम से इसे register किया गया है यह वही नाम यहाँ पर आपको दिखाई देगा ।
इस तरह बिना SIM Card के करें Call
Sim Swap कैसे होता है, Sim Swapping से कैसे बचें?