अधिकतर user की यह प्रॉब्लम हमेशा ही होती है की उनके smart फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है जिसकी वजह से उनके smart phone की लाइफ धीरे-धीरे कम होने लगती है और यह प्रॉब्लम सिर्फ पुराने फ़ोन में ही नहीं बल्कि नए फ़ोन में भी होती है वही कुछ दिनों पहले फर्म AVG की रिपोट के अनुसार यह पता चला है की Gaming Apps से लेकर के social media apps तक हमारे phone की बैटरी को बहुत ही जल्द खत्मः कर देते है और आज हम आप लोगो को कुछ इसे 10 Apps के बारे में बताने वाले जो आपके phone की बैटरी को जल्दी ख़त्म करते है तो आइये जानते है इन Apps के बारे में
ये Apps कैसे खाते है बैटरी
smart phone में Apps मेमोरी और इंटरनेट को लगातार एक्सेस करते रहते है फिर चाहे हम Apps को बंद भी कर दे उस के बाद भी इनकी Processing चलती रहती है जिसकी वजह आपके smart फ़ोन की बैटरी कम होते रहती है जैसे की आपका facebook login है लेकिन आप ने उसे ओपन नहीं किया है तभी वहां Apps आपके phone की बैटरी को ख़त्म करता है
बैटरी ख़त्म करने वाले ये Apps
1. candy crush saga
आपके smart phone की बैटरी को ख़त्म करने में सबसे पहला हाथ होता है candy crush saga इस Apps का हर कोई फैन बना हुआ है यह App 2.3 या इससे भी ज्यादा Android phone पर काम करता है.
2. Pet Rescue saga
यह online खेला जाने वाला गेमिंग App है जिसे pet rescue saga कहते है इस गेम को भी candy crush saga के मेकर्स ने ही बनाया है इस लिए उसी की तरह ही यह गेम भी आपके smart फ़ोन की बैटरी को जल्दी ख़त्म कर देता है.
3. clash of clans
यह बहुत ही popular गेम App है इसे खेलने के लिए आप अपने friends को भी invite कर सकते है इस लिए यह App आपके फ़ोन की बैटरी को ख़त्म कर देता है .
4. Google play services
इस App का use तो हर कोई smart फ़ोन user करता ही है क्योंकि इस एक App में ही तो हमें कई सारे App मिलते है इस लिए यह App भी आपके फ़ोन की बैटरी को पूरी तरह से ख़त्म कर देता है.
5. OLX
OLX की website Users द्वारा निर्मित Ads को पुरे विश्व भर के स्थान के लिए कई तरह का सामान और जॉब, कारे , सेल्स के लिए Published किया जाता है यह App भी हमारे phone की बैटरी को ख़त्म कर देता है.
6. Facebook
यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला App है जिसे हर smart user use करता है यह App भी बहुत ज्यादा बैटरी खाता है इस App को कम बैटरी में ओपन नहीं करना चाहिए.
7. whatsApp
यह massaging App दुनिया का No.1 massaging App बना हुआ है जो हर smart फ़ोन में आप को मिलेगा जिसकी वजह से यह बहुत ही ज्यादा बैटरी खाता है.
8. lookout security antivirus
यह App आपके फ़ोन को वायरस,मालवेयर और हैकिंग से बचाने का काम करता है लेकिन यह आपके फ़ोन की बैटरी को भी बहुत खाता है.
9. Android weather & clock widget
यह App इस बैटरी खाने वाले Apps में से नंबर 9 पर है जिसे smart फ़ोन से delete करने में ही आपका फायदा है क्योंकि यह App भी बहुत बैटरी को खाता है .
10. solitaire
यह भी एक गेमिंग App है जो आपके smart phone की बैटरी को धीरे-धीरे कम करता रहता है.
इन Apps से बचने के उपाय
• यदि आप इन सभी App को delete नहीं करना चाहते है और अपने फ़ोन की बैटरी को भी बचाना चाहते है तो अपने फ़ोन में केवल वही Apps install करे जिनकी जरुरत बहुत ही ज्यादा होती है.
• अपने smart फ़ोन दिन में एक बार तो रिबूट जरुर करे क्योंकि इसके बाद से Apps के temporary files delete हो जाती है और फ़ोन की मेमोरी क्लीन हो जाती है फिर फ़ोन की बैटरी बैकअप ही बढ़ जाती है.
• अपने smart फ़ोन की Brightness को हमेशा ही कम रखे इसे आपके फ़ोन की बैटरी बच सकती है.
• फ़ोन हर टाइम Charging पर ना लगाकर रखे use दिन में केवल एक बार फुल Charging कर ले उसके बाद में जब बैटरी 10% न रह जांए जब तक उसे Charging पर न लगाए.
Smartphone से Computer पर Internet कैसे चलाएं?
Smartphone के लिए Best 7 Screen Recorder कौन से हैं?