OTG Mobile में करती है यह 8 काम

USB ऑन- द -गो जो अक्सर USB OTG या OTG के लिए मुख्य तौर पर होती है और यह एक विशेष विवरण है जो 2001 के अंत में यूज़ किया गया था जो की usb Devices को Permission देता है जैसे कोई स्मार्ट फ़ोन host के रूप में यूज़ करने के लिए अन्य usb Devices को Permission देता है जिसकी हेल्प से आप स्मार्ट फ़ोन Devices में External Equipment को connect कर सकते है हालाँकि कई चीजो के यूज़ के लिए आपको अलग से OTG केबल की आवश्यकता पड़गी और आज ऐसी के लिए आज हम आप लोगो को OTG Connectivity की कुछ 10 बाते बताने वाले है .

1. USB OTG का जो सबसे बड़ा लाभ है वो आप अपने स्मार्ट फ़ोन में pen drive के सहित कई External Equipment का यूज़ कर सकते है इस के अलावा आप चाहे तो Hard Drive को भी जोड़ सकते है लेकिन बिना OTG के यह काम असंभव है .

2. अगर आपके स्मार्ट फ़ोन में कोई USB OTG सपोर्ट है तो आप अपने फ़ोन में OTG केबल की हेल्प से Internet dongle को कनेक्टर कर सकते है और फिर उससे Internet का यूज़ कर सकते है.

3. USB OTG सपोर्ट हो तो आप अपने फोने से भी प्रिंटर को connect कर सकते है और डायरेक्ट प्रिंटर की केबल को फ़ोन से connect करके प्रिंट दे सकते है कई तरह के Printer में तो Wi-fi सपोर्ट नहीं होता है फिर इस तरह की प्रॉब्लम में OTG हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होता है .

4. OTG के हेल्प से आप आपके फ़ोन से ही Camere को भी कनेक्ट कर सकते है फिर उससे फोटो और फाइल दोनों Transfer कर सकते है इतना ही नहीं बल्कि आप अपने Camere को डायरेक्ट Control कर सकते है लेकिन उसके लिए OTG का सपोर्ट हो बहुत जरूरी है .

5. Android phone में टच और मोशन के साथ आप गेम ही खेल सकते है वैसे आजकल कुछ लोग तो game Controler से खेलते है फिर इसे में फ़ोन में OTG सपोर्ट होने पर उससे gaming Control को connect कर सकते है .

6. अगर आपके फ़ोन में USB OTG सपोर्ट है तो अपने फ़ोन का यूज़ पावर बैंक के रूप में भी कर सकते है आप अपने फ़ोन किसी दुसरे फ़ोन को भी चार्ज कर सकते है लेकिन बिना OTG के यह संभव नहीं है .

7. अगर आपको लगता है की आपका स्मार्ट फ़ोन बहुत ही अच्छी Qualityमें वाइस Record नहीं कर रहा है तो आप OTG का यूज़ कर के High quality sound record कर सकते है लेकिन इस के लिए आपको अपने फ़ोन में Professional microphones को connect कर सकते है .

8. यदि आपके फ़ोन में USB OTG सपोर्ट है तो इससे बिना Bluetooth वाले keyboards और mouse को कनेक्ट कर सकते है ओ यह तब काम आता है जब आपके फ़ोन की स्क्रीन खराब हो जाती है .

USB Dongle Adapter और OTG Pendrive क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *