offline होने के बाद भी कर सकते है यह काम

आजकल दुनिया भर में सबसे ज्यादा smart phone का use किया जाता है जिसकी वजह से बहुत ही कम टाइम में smart फ़ोन ने अपनी जगह पुरे विश्व में बना ली है इस लिए यह device आज एक computer से भी ज्यादा use किया जाता है क्योंकि इस एंड्राइड device में हमे अन्य Operating System से बेहतर मिलते है क्योंकि यह हमे कई तरह के फीचर और device के साथ में मिलता है

इस के अलावा Android device में user कई तरह के कार्य कर सकते है और इंटरनेट की help से हम वह सब कर सकते है. जिसकी user को सबसे ज्यादा जरुरत होती है जैसे की कही जाना हो तो उसके लिए Cab book कराना, न्यूज़ पढ़ना, खाना ऑडर करना ,online video देखना या सुनना आदि लेकिन यह सब काम online ही किए जाते है लेकिन आज हम आप लोगो को वो काम बताने वाले जो आप online तो करते ही है परन्तु अब इन का use offline भी कर सकते है तो आईये जानते है वो काम.

youtube video

online you tube का use तो आप सभी ने जरुर किया होगा लेकिन क्या आप सभी ने offline you tube का use किया है ऐसे तो बहुत ही काम लोग यह जानते है की you tube पर हम offline video भी देख सकते है जिसके लिए you tube आपको offline video देखने के लिए एक आप्शन देता है जिस पर क्लिक कर के आप offline video भी देख सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की हर video को offline नहीं देखा जा सकता है.

Article पढना

अगर आप किसी भी प्रकार के Article पढने की Hobby रखते है तो आप बिना इंटरनेट के भी कई न्यूज़ या कई Article पढ़ सकते है बस इस के लिए आप को अपने smart phone में एक पॉकेट App install करना होगा.

massaging App

जब भी आप whats App या Facebook Massager जैसे massaging App का use करते है तो आप को उनके लिए इंटरनेट की जरुर पड़ती है बिना इंटरनेट के आप किसी भी massaging App का use नहीं कर पाते है लेकिन आज हम आप लोगो को एक ऐसे App के बारे में बताते है जो बिना नेट के भी आप उसे use कर सकते है उसका नाम Fire chat इस में आप 200 फीट के दुरी में शामिल होने वाले लोगो से बिना नेट के ही chatting कर सकते है.

Document editing

Google Drive इस टाइम की सबसे ज्यादा स्टोरेज करने वाली ड्राइव है जिसका use हर कोई करता है इसमें भी आप बिना नेट के Document editing कर सकते है.

Google Map App

नेविगेशन के लिए इन दिनों में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला App है जिसका use offline भी किया जा सकता है लेकिन उसके लिए आप को एक Particular Area का map अपने फ़ोन में download करना होगा जिसके बाद आप इस का use offline होने के बाद भी कर सकते है.

Online और Offline Voice Typing कैसे करें?

Offline Google Map को Use करने का सबसे आसान तरीका

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

best 5 smart watch

सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 Smart Watch

Best Smartwatch :- Coronavirus के बाद से ही Smart Watch Market में बहुत तेजी देखने को मिली है शुरुआत के समय में यह Smart Watch सिर्फ Step…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *